आपदा से समय भी अंबानी और अडाणी की अंधाधूंध कमाई

0

 

आपदा से समय भी अंबानी और अडाणी की अंधाधूंध कमाई



एक तरफ देश कोरोना जैसी घातक महामारी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अंबानी से लेकर अडाणी तक की अंधाधूंध कमाई होती है. जबकि देश में लगभग 7 महीने तक लॉकडाउन रहा है. इस लॉकडाउन के दौरान सभी कंपनियां ठप रही, छोटे-मोटे व्यवसायी से लेकर दुकान तक बंद चल रहे हैं. जबकि काम धंधा बंद होने से करोड़ों गरीबों और प्रवासी मजदूरों के सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो गया. यह मामला यहीं नहीं रूका, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. लेकिन, हैरान करने की बात है कि ऐसे समय में भी अंबानी और अडाणी जैसे पूंजीपतियों की अंधाधूंध कमाई हो रही है.
गौरतलब है कि गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में बीते एक साल में तेजी से इजाफा देखने को मिला है. कंपनी के शेयरों में 1,200 पर्सेंट से ज्यादा की ग्रोथ हुई है. यही नहीं कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 1 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. मंगलवार को एक बार फिर से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है और 4 पर्सेंट से ज्यादा के इजाफे के साथ कंपनी का शेयर मूल्य 669 रुपये हो गया है. गौतम अडानी की कंपनी के शेयरों में जून तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद तेजी और बढ़ी है. 13 अगस्त 2019 को शेयर 48 रुपए के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद से साल भर में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब 1250 फीसदी चढ़ गए हैं.
मिली एक जानकारी के अनुसार, इस साल की शुरुआत से कंपनी के शेयर में 275 फ़ीसदी और पिछले एक महीने में 79 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. शुक्रवार को अडानी ग्रीन एनर्जी ने जून में समाप्त हुई पहली तिमाही में 21.75 करोड़ के मुनाफे की घोषणा की थी, जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में अडानी ग्रीन एनर्जी को 97.44 करोड़ का नुकसान हुआ था. इस जून तिमाही के बाद कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 878.14 करोड़ रुपए हो गई, जबकि पिछले साल की पहली तिमाही के बाद कंपनी की इनकम 675.23 करोड़ रुपए थी. पिछले सप्ताह शुक्रवार को शेयर में उछाल के बाद सोमवार को अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 624.95 रूपए पर खुला, जबकि पिछले सप्ताह यह 608.45 रूपए था. कंपनी के शेयर इंट्रा-डे ट्रेड में 5 पर्सेंट अपर सर्किट के साथ 638.85 रूपयों पर बंद हुए जो 52 सप्ताहों की सबसे बड़ी उछाल है. इस उछाल के साथ ही अडानी ग्रुप की मार्केट कैपिटलाइजेशन 99,917 करोड़ हो गई, जो दस लाख करोड़ रुपए से महज़ 83 करोड़ कम है.
कुल मिलाकर एक तरफ देश भुखमरी में जी रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पूंजीपति मालामाल हो रहे हैं. अभी बीते महीने ही अंबानी की कमाई में भारी इजाफा होने बात सामने आई थी. जबकि इसी लॉकडाउन में करोड़ों प्रवासी मजदूरों बेरोजगार हो गए. इसके बाद भी पूंजीपतियों की कमाई में बेतहासा बढ़ोत्तरी हो रही है. @Nayak

 

Ambani and Adani's indiscriminate earnings even during disaster

                                                                                                                                           

                                            

On the one hand the country is struggling with a deadly epidemic like Corona, on the other hand there is indiscriminate earning from Ambani to Adani. While the country has been under lockdown for about 7 months. During this lockdown, all the companies are stalled, from small businessmen to shops are shutting down. Whereas due to the closure of business, starvation crisis was created in front of crores of poor and migrant laborers. This matter did not stop here, but the country's economy has completely collapsed. But, it is a matter of surprise that even at such times, capitalists like Ambani and Adani are earning indiscriminately.

Significantly, the shares of Gautam Adani's company Adani Green Energy have seen a sharp rise in the past one year. The company's shares have grown by more than 1,200%. Not only this, the market capitalization of the company has also reached close to Rs 1 lakh crore. On Tuesday, once again the shares of the company have seen a rise and with a rise of more than 4%, the company's share price has increased to Rs 669. The shares of Gautam Adani's company have risen further after the announcement of the June quarter results. Adani Green Energy shares have risen nearly 1250 percent in a year since the stock hit a low of Rs 48 on 13 August 2019.  

 

According to an information received, since the beginning of this year, the company's stock has seen a jump of 275% and 79% in the last one month. On Friday, Adani Green Energy announced a profit of 21.75 crore in the first quarter ended in June, while Adani Green Energy had a loss of 97.44 crore in the first quarter of last year. The total income of the company increased to Rs 878.14 crore after this June quarter, while the income of the company after the first quarter of last year was Rs 675.23 crore. Adani Green Energy shares opened at Rs 624.95 on the Bombay Stock Exchange on Monday after a surge in the stock on Friday last week, compared to Rs 608.45 last week. The company's shares closed at 638.85 rupees in intra-day trade with a 5% upper circuit, the biggest jump in 52 weeks. With this boom, the market capitalization of the Adani Group increased to 99,917 crore, which is just 83 crore less than the one million crore rupees.

Overall, on one side the country is living in hunger, while on the other side the capitalists are getting rich. Just last month, there was a huge increase in Ambani's earnings. Whereas crores of migrant laborers became unemployed in this lockdown. Even after this, the earnings of capitalists are increasing tremendously. @ Nayak1

Thank you Google

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top