आजकल गरीब गुरबा फ्रिज का पानी पीता है और अमीर आदमी घड़े का पानी पीता है।

0
फिर बदली हवा.....
आजकल गरीब गुरबा फ्रिज का पानी पीता है और अमीर आदमी घड़े का पानी पीता है। 
अमीर आदमी गुड खाता है और गरीब आदमी चीनी  खाता है। 
कोका कोला पेप्सी पीना आजकल अनपढ़ता की निशानी समझा जाता है और लस्सी पीने वाले को मॉडर्न समझा जाने लगा है।
जिसके पास मोबाइल नहीं उसको हाई स्टेटस का समझा जाता है। 
इंग्लिश अब गरीबों की भाषा हो गई है संस्कृत को और पढ़े लिखो की भाषा समझी जाती है। जिसको  संस्कृत आती है उसकी  समाज में बड़ी इज्जत हो गई है। 
जो वेदों का एकाध श्लोक भी जानता है उसको लोग बड़ा ज्ञानी समझते हैं।
एलोपैथी की दवाई आजकल गरीब गुरबा लेता है आयुर्वेदिक औषधि लेना आजकल पढ़ा-लिखा होने की निशानी समझी जाती है।
शुद्ध हिंदी जिसमें कोई आंगल उर्दू  का शब्द ना हो उसको सुनकर लोग वाह-वाह करते हैं
जय मूलनिवासी 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top