*👼👼ब्राह्मणों को मनुस्मृति क्यों प्यारी है? तभी तो पुनः लागू करने की तैयारी है ?🙆*
*ध्यान से पढ़ो! एक ब्राह्मण के मन की बात ब्राह्मणों का कहना है कि:-*
*👼📖जब मनुस्मृति लागू थी; तो हमारी मौजबाहार थी!*
*👉एकलव्य का अंगूठा काट डाला; कोई विरोध नही!*
*👉शम्बूक का सिर काट डाला; कोई विरोध नही!*
*👉गर्भवती महिला को जंगल में छोड़ा तब भी; कोई विरोध नहीं!*
*👉मृत पति के शव के साथ जीवित पत्नी को भी जलाकर सती बना डाला; कोई विरोध नहीं!*
*👉अपनी हवस मिटाने के लिए छोटी- छोटी बालिकाओं को भी देवदासी बना डाला; तब भी कोई विरोध नहीं!*
*👉अच्छे भले इंसानों के गले में मटकी और कमर में झाडू बांधकर उन्हें अछूत बना डाला; कोई विरोध नहीं!*
*👉वेद- वाक्य सुनने पर कानों में पिघला हुआ शीशा डाला गया और वेद- वाक्य का उच्चारण कर लेने पर जीभ काट डाली; फिर भी कोई विरोध नहीं!*
*👉जिन तालाबों में भेड़़- बकरी एवं कुत्ते- बिल्ली तक पानी पी सकते थे; ऐसे तालाबों तक में पानी पीना अपराध घोषित कर डाला, तब भी कोई विरोध नहीं!*
*👉मरे हुए जानवरों से लेकर इंसानों का मल- मूत्र सिर पर उठाने को मजबूर कर डाला; फिर भी कोई विरोध नहीं!*
*👉अस्त्र-शस्त्र एवं शिक्षा से वंचित कर अपना गुलाम तक बना डाला; फिर भी कोई विरोध नहीं!*
*💎💎 लेकिन मनुस्मृति के हटने एवं बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा लिखा संविधान लागू होने के बाद सब बर्बाद हो गया, जिधर देखो उधर विरोध ही विरोध ???*
*🤝😡 हैदराबाद में रोहित वेमुला की मौत पर विरोध!*
*🤝😡 गुजरात के ऊना कांड पर विरोध!*
*🤝😡 दादरी- अकलाख कांड पर विरोध!*
*🤝😡अलवर- पहलू खान कांड पर फिर विरोध; 02 अप्रैल 2018- एससी-एसटी एक्ट को लेकर भारत बन्द के माध्यम से नाक में दम कर देने वाला विरोध!*
*🤝😡यूनिवर्सिटी में न्यू रोस्टर लागू होने पर भी भयंकर विरोध और अब ईवीएम को लेकर चारों ओर विरोध ही विरोध किया जा रहा है; ये सब हमारे बर्दाश्त से बाहर होता जा रहा है!*
*🤝😡जो लोग हमारे नजदीक भी नही बैठ सकते थे; वे मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति की कुर्सी पर जा बैठे!*
*🤝😡जो लोग हमारे घरों के सामने से गुजरते समय अपने जूते पहनकर नहीं चल सकते थे; वे आज कार में बैठकर घूम रहे हैं!*
*🤝😡जो लोग अपनी जाति विशेष के मोहल्ले में रहते थे; वे आज हमारे पड़ोसी बन गए हैं!*
*🤝😡जो लोग हमारे चरण छूते थे; आज उनके चरण छूने पर हमको मजबूर कर दिया है!*
*🤝😡जिनकी परछाई से भी अपवित्र होते थे; वे आज हमारे दामाद बन गये हैं!*
*🤝😡जिनकी हमारे सामने बोलने की हिम्मत नहीं होती थी; वे लोग आज प्रोफेसर बनकर हमें लेक्चर दे रहे हैं!*
*🤝😡पानी तो क्या? बल्कि जिन्हें मटके को छूने तक नहीं दिया जाता था; उनके चपरासी बनकर अपने हाथों से पानी पिलाना पड रहा है!*
*🤝😡जिनको घर में नही घुसने दिया जाता था, वे लोग विधान सभा और संसद में घुस रहे हैं!*
*👶👶 जिनको नौकर तक नहीं बनने दिया जाता था, वे आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर और जज तक बन रहे हैं।*
*हाय रे अम्बेडकर के संविधान! तूने तो सब बर्बाद कर डाला; लेकिन हम भी चैन से बैठने वाले नहीं हैं। सुबह-सुबह की सुहावनी नींद को छोड़कर रोज शाखाओं में जाते हैं, वहां वापिस मनुस्मृति लागू करने की तैयारी में जुट जाते हैं🎅*
*(और हमारे लोग तो सुबह आठ बजे तक सोते हैं)😡*
*👶👶 क्योंकि मनुस्मृति हमें प्राणों से भी ज्यादा प्यारी है! तभी तो डॉक्टर अम्बेडकर के संविधान को हटाकर, वापिस मनुस्मृति लागू करने की पूरी तैयारी है।*
*👉👨🦰👩🦰 इसीलिए बहुजनों! अब तुम भी वक़्त ना बर्बाद करके सब संविधान के लिए एक रहो!! रहेगा संविधान तो तुम और तुम्हारे बच्चे सलामत हैं, नहीं तो! जो पूर्वजों का हाल था, वही आने वाली पीढ़ी का होगा।😢*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*जय भीम! जय भारत!! जय संविधान!! जय मूलनिवासी!!!*
*👩🦰👨🦰बहुजनों! शूद्रों !संविधान ही जीवन है। संविधान पढ़ो और पढ़ाओ!समझो!! और समझाओ!!!* इस चूहे की तरह स्वार्थ रुपी हेलमेट पहनने से आपका जीवन नही बचनेवाला मनुवाद आपके गर्दन पर वार करती है और उसका सुरक्षा सिर्फ संविधान करती है।
आप जैसे मां को जजवे को मेरा दिल से सलाम जय भीम जय मूलनिवासी
ReplyDelete