'आर्थिक आजादी' में 87वें स्थान पर पहुंचा. 1 पायदान फिसला भारत

0
'आर्थिक आजादी' में 87वें स्थान पर पहुंचा 
      1 पायदान फिसला भारत

■ दिल्ली, नवभारत न्यूज नेटवर्क. भारत 165 देशों वाले आर्थिक आजादी सूचकांक में एक स्थान फिसलकर 87वें स्थान पर आ गया है. भारत पिछले साल इस सूची में 86वें स्थान पर था. कनाडा के फ्रेजर इंस्टिट्यूट की 'दुनिया की आर्थिक स्वतंत्रता : 2021-वार्षिक रिपोर्ट' दिल्ली स्थित शोध संस्थान 'सेंटर फॉर सिविल सोसायटी' के साथ मिलकर भारत में जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि भारत की रेटिंग 1980 से अबतक काफी सुधर गई है. यह 4.90 से 6.62 हो गई है. हालांकि अन्य देशों की तुलना में हमारी रैंकिंग गिर गई है. जहां भारत में कुल मिलाकर काफी सुधार हुआ है, लेकिन अन्य देशों की तुलना में यह कम है. रिपोर्ट के अनुसार हालांकि दक्षिण एशिया में भारत बहुत अच्छा कर रहा है. भारत ने जहां सरकार (7.57 से 7.64) और ऋण, श्रम और व्यापार के विनियमन (5.96 से 5.98) में मामूली वृद्धि दर्ज की, वहीं कानूनी प्रणाली और संपत्ति के अधिकार (5.3 से 5.29) और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार करने की स्वतंत्रता (6.27 से 6.19 तक) में थोड़ी गिरावट आई.
__________________

India slipped 1 place to 87th position in 'Economic Freedom'

■ Delhi, Navbharat News Network. India has slipped one place to 87th position in the Economic Freedom Index of 165 countries. India was ranked 86th in this list last year. Canada's Fraser Institute's 'World's Economic Freedom: 2021-Annual Report' has been released in India in collaboration with Delhi-based research institute 'Centre for Civil Society'. It says that India's rating is 19.However, our ranking has fallen compared to other countries. While there has been a lot of improvement overall in India, it is less compared to other countries. According to the report, however, India is doing very well in South Asia. While India recorded marginal growth in government (7.57 to 7.64) and regulation of credit, labor and trade (5.96 to 5.98), legal system and property rights (5.3 to 5.29) and freedom to do business internationally (6.27 to 6.19) there was a slight decline.
Jay mulnivasi 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top