Will be able to make audio-video calls from X. X से कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉल

0
X से कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉल

एलन मस्क ने 31 अगस्त को एक ट्वीट कर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने 'एक्स' पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग करने की घोषणा की है। ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के लिए अधिकतर लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मस्क ने 'एक्स' पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग करने की घोषणा की है। उनकी इस ट्वीट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, एक्स पर वीडियो और ऑडियो कॉल आ रही है। यह आईओएस, एंड्राइड, मैक और पीसी पर काम करेगा। मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने लिखा कि 'एक्स' इफेक्टिव ग्लोबल एड्रेस बुक है। एक्स' की डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे ने हिंट दिया था कि प्लेटफॉर्म पर कॉलिंग फीचर आने वाला है। 10 अगस्त को पोस्ट लिखा था, 'एक्स' पर अभी किसी को कॉल किया।
जय मूलनिवासी
@Nayak 1
__________________________________________
Will be able to make audio-video calls from X

Elon Musk surprised everyone by tweeting on 31 August. They have announced audio and video calling on 'X'. Most people use WhatsApp for audio and video calling. But Musk has announced audio and video calling on 'X'. His tweet is getting tremendous response. He wrote in the post, Video and audio calls are coming on X. It will work on iOS, Android, Mac and PC.Mobile number will not be required. He wrote that 'X' is the effective global address book. X's designer Andrea Conway had hinted that the calling feature is coming to the platform. Wrote the post on August 10, just called someone on 'X'.
Jay mulnivasi
@Nayak 1

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top