Child Labor Groans in Childhood

0

बाल मजदूरी में कराहता बचपन

                                               

गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के गठबंधन ने लॉकडाउन के बाद श्रम कानूनों में ढील देने से महिला श्रमिकों पर दुष्प्रभाव पड़ने और श्रमबल में बाल मजदूरों की शामिल होने की आशंका जताई है और सरकार से विधेयक की समीक्षा करने की अपील की है. गठबंधन-वर्किंग ग्रुप ऑन वुमेन इन वैल्यू चैन्स (डब्ल्यूआईवीसी) ने रेखांकित किया है कि कैसे आर्थिक विकास की गति बढ़ाने के लिए विभिन्न स्तर पर दी गई ढील से श्रम कानून कमजोर पड़ सकता है. डब्ल्यूआईवीसी में सेव द चिल्ड्रेन, सेवा भारत, केयर इंडिया, इंटरनेशनल डवलपमेंट रिसर्च सेंटर, सोसाइटी फॉर लेबर एंड डवलपमेंट, ऑक्सफैम इंडिया, चेंज अलायंस आदि शामिल हैं.

                                                  

 गठबंधन ने एक बयान में कहा, काम करने के घंटे को नौ से 10 या 12 करने, कामगारों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा जैसे श्रमिक कल्याण नियमों को शिथिल करने, कुछ स्थानों पर उद्योगों के निरीक्षण करने की प्रणाली स्थगित करने जैसे उपायों से महिला श्रमिकों पर नकारात्मक असर होगा और बच्चे प्रभावित होंगे. गठबंधन ने कहा, निगरानी प्रणाली की व्यवस्था में ढील देने से उत्पीड़न की घटनाओं में बढ़ोतरी होगी और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार बढ़ेगा. इससे बच्चे श्रमबल में शामिल होंगे. बयान के मुताबिक, प्रवासी श्रमिक शहरी अर्थव्यवस्था के प्रमुख संचालक हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वे अपने गाँवों को जाने को मजबूर हुए, क्योंकि रोजगार और आय की असुरक्षा से उन पर शोषण और गरीबी का खतरा बढ़ गया था. गठबंधन ने कहा, काम के घंटे बढ़ाने से अभिभावकों द्वारा बच्चों की देखरेख पर भी असर पड़ेगा, क्योंकि वे उनकी देखभाल और शिक्षा पर कम समय दे पाएंगे. श्रमिकों की कल्याणकारी योजनाओं के कम होने का भी नकारात्मक असर महिलाओं और बच्चों पर पड़ेगा.डब्ल्यूआईवीसी ने सरकार से अपील की कि वह श्रम कानून के प्रासंगिक प्रावधानों को कायम रखे और संगठित एवं गैर संगठित क्षेत्र के कामगारों की बेहतरी सुनिश्चित करे. वह यह सुनिश्चित करे कि राज्य और उद्योग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त श्रम मानकों का अनुपालन करें और कामगारों की सुरक्षा और संरक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए आपूर्तिकर्ताओं से संपर्क में रहे.

कोविड-19 के कारण लाखों और बच्चे बाल श्रम की ओर धकेले जा सकते हैं : संयुक्त राष्ट्र

    भारत, ब्राजील और मैक्सिको जैसे देशों में कोविड-19 महामारी के कारण लाखों और बच्चे बाल श्रम की ओर धकेले जा सकते हैं. यह दावा संयुक्त राष्ट्र ने एक नई रिपोर्ट में किया गया है. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) और यूनिसेफ की रिपोर्ट ‘कोविड-19 तथा बाल श्रमः संकट का समय, काम करने का वक्त’ शुक्रवार को जारी हुई. इसके मुताबिक वर्ष 2000 से बाल श्रमिकों की संख्या 9.4 करोड़ तक कम हो गई, लेकिन अब यह सफलता जोखिम में है. एजेंसियों ने कहा, कोविड-19 संकट के कारण लाखों बच्चों को बाल श्रम में धकेले जाने की आशंका है.बऐसा होता है तो 20 साल में पहली बार बाल श्रमिकों की संख्या में इज़ाफ़ा होगा.

 विश्व बाल श्रम निरोधक दिवस के मौके पर 12 जून को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि जो बच्चे पहले से बाल श्रमिक हैं उन्हें और लंबे वक्त तक या और अधिक खराब परिस्थितियों में काम करना पड़ सकता है और उनमें से कई तो ऐसी परिस्थितियों से गुजर सकते हैं, जिससे उनकी सेहत और सुरक्षा को बड़ा खतरा होगा. रिपोर्ट में कहा गया कि जब परिवारों को और अधिक वित्तीय सहायता की जरूरत होती है तो वे बच्चों की मदद लेते हैं. इसमें कहा गया, ब्राजील में माता-पिता का रोजगार छिनने पर बच्चों को अस्थायी तौर पर मदद देने के लिए आगे आना पड़ा. ग्वाटेमाला, भारत, मैक्सिको तथा तंजानिया में भी ऐसा देखने को मिला.

                            

 इस रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 के कारण गरीबी में वृद्धि हो सकती है जिससे परिवार बाल मजदूरी की दिशा में जाने को मजबूर होंगे क्योंकि कोई भी परिवार जीवित रहने के लिए हर उपलब्ध साधन का उपयोग करना चाहेगा. कुछ अध्ययनों के मुताबिक अनेक देशों में गरीबी में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी से बाल श्रम में कम से कम 0.7 प्रतिशत की वृद्धि होती है. इसमें कहा गया कि वैश्विक महामारी के कारण स्कूलों के बंद होने से भी बाल श्रम बढ़ा है. एजेंसियों ने कहा कि स्कूलों के अस्थायी तौर पर बंद होने से 130 से अधिक देशों में एक अरब से अधिक बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. इसमें कहा गया, जब कक्षाएं शुरू होंगी तब भी शायद कुछ अभिभावक खर्च उठाने में सक्षम नहीं होने के कारण बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाएंगे.   

                                                                                         

         रिपोर्ट के अनुसार, इसका परिणाम यह होगा कि और ज्यादा बच्चे अधिक मेहनत तथा शोषण वाले काम करने को मजबूर होंगे. लैंगिक असमानताएं और ज्यादा गहरी हो सकती हैं, विशेष रूप से कृषि और घरेलू कार्यों में लड़कियों का शोषण और बढ़ जाएगा. आईएलओ महानिदेशक गाय राइडर ने कहा, जब महामारी का प्रकोप परिवार की आय पर पड़ेगा तो कई लोग बाल श्रम अपना सकते हैं. उन्होंने कहा, संकट के समय सामाजिक सुरक्षा महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे सबसे अधिक कमजोर लोगों को मदद मिलती है. रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 के संकट से गरीबी बढ़ सकती है ओर बाल श्रम भी बढ़ सकता है
यूनीसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोर ने कहा, बाल श्रम अनेक परिवारों के लिए संकट का मुकाबला करने का साधन बन जाता है. जैसे-जैसे गरीबी बढ़ती है, स्कूल बंद होते हैं और सामाजिक सेवाओं की उपलब्धता कम होती जाती है, तब अधिक बच्चों को मजदूरी में लगा दिया जाता है. उन्होंने कमजोर समुदायों पर आर्थिक मंदी, अनौपचारिक क्षेत्र में बेरोजगारी, जीवन स्तर में गिरावट, स्वास्थ्य असुरक्षा और अपर्याप्त सामाजिक सुरक्षा प्रणालियों जैसे दबावों से पीड़ित होनेकीआशंका जताई है.@Nayak1

 Child Labor Groans in Childhood

                                    

 

The coalition of non-governmental organizations (NGOs) has feared the loss of labor laws after the lockdown will have adverse effects on women workers and the involvement of child laborers in the labor force and has appealed to the government to review the bill. The coalition-working group on Women in Value Chanes (WIVC) has outlined how the relaxation of labor at various levels may weaken labor law to speed up economic growth. WIVC includes Save the Children, Seva Bharat, CARE India, International Development Research Center, Society for Labor and Development, Oxfam India, Change Alliance etc.

                                 

 
Negative on women workers by measures such as reducing the working hours from 9 to 10 or 12, relaxing labor welfare regulations such as workers' health and safety, postponing the system of inspecting industries in some places, the coalition said in a statement. There will be impact and children will be affected. The coalition said, the relaxation of the system of monitoring will increase the incidents of harassment and increase the mistreatment of employees. With this, children will join the workforce. According to the statement, migrant workers are the main drivers of the urban economy, but the lockdown forced them to go to their villages, as the insecurity of employment and income increased their risk of exploitation and poverty. The alliance said, increasing the working hours will also affect the care of the children by the parents, as they will be able to give less time to their care and education. The lowering of the welfare schemes of the workers will also have a negative effect on women and children. The WIVC appealed to the government to uphold the relevant provisions of the labor law and ensure the betterment of workers in organized and non-organized sector. He should ensure that states and industries comply with internationally recognized labor standards and remain in contact with suppliers to encourage safety and safety of workers
 
Millions more children may be pushed to child labor due to Kovid-19: UN
                In countries like India, Brazil and Mexico, due to the Kovid-19 epidemic, millions of more children can be pushed towards child labor. This claim has been made by the United Nations in a new report. The International Labor Organization (ILO) and UNICEF report 'Kovid-19 and Child Labor: Time for Crisis, Time to Work' was released on Friday. According to this,     the number of child laborers has reduced by 9.4 crores since the year 2000, but now this             success is at risk. The agencies said, due to the Kovid-19 crisis, millions of children are                 expected to be pushed into child labor.

                                              

 On the occasion of World Child Labor Prevention Day, the report released on June 12 said that children who are already child laborers may have to work for longer or worse conditions and many of them may go through such situations. , Which will pose a great threat to their health and safety. The report said that when families need more financial help, they seek the help of children. It said, in Brazil, the parents had to come forward to provide temporary help to the children after the employment of the parents. This was also seen in Guatemala, India, Mexico and Tanzania.

 According to this report, poverty may increase due to Kovid-19 which will force families to go towards child labor as any family would like to use every available means to survive. According to some studies, in many countries, one percent increase in poverty leads to at least 0.7 percent increase in child labor. It said that child labor has increased due to the closure of schools due to global epidemic. The agencies said that the temporary closure of schools is affecting more than one billion children in more than 130 countries. It said that even when classes start, some parents may not be able to send children to school due to not being able to bear the expenses.

                                                   

According to the report, the result will be that more children will be forced to do more hard work and exploitative work. Gender inequalities can become deeper, especially in agriculture and domestic work, the exploitation of girls will increase further. ILO Director General Guy Ryder said, when the outbreak of the epidemic falls on the family's income, many people can adopt child labor. He said, social security is important in times of crisis, because it helps the most vulnerable people. According to the report, the crisis of Kovid-19 can increase poverty and child labor can also increase.

                             

 UNICEF executive director Henrietta Four said, child labor becomes a means of combating the crisis for many families. As poverty increases, schools close and availability of social services decreases, more children are employed in wages. They have feared vulnerable communities to suffer from pressures such as economic slowdown, unemployment in the informal sector, declining living standards, health insecurity and inadequate social security systems.

@ Nayak1

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top