7 crore people of Bihar threatened by the Election Commission's humiliation

0

 

 

 

 

https://mail.google.com/mail/u/2/images/cleardot.gif

https://mail.google.com/mail/u/2/images/cleardot.gif

 

चुनाव आयोग की मानमानी से बिहार के 7 करोड़ लोगों की जान पर खतरा

यह सही है कि समय पर चुनाव करवाना चुनाव आयोग की ज़िम्मेदारी है, मगर जिस राज्य में महामारी का आलम ये हो कि मुख्यमंत्री ही तीन महीने बाहर न निकलें, वहां सात करोड़ मतदाताओं के साथ एक माह तक चुनाव प्रक्रिया चलाना लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से कम नहीं है. चुनाव आयोग ने कोविड-19 के दौर में बिहार चुनाव के मद्दे नजर एक दिशानिर्देशिका भी जारी कर दी है. दिशानिर्देशों के अनुसार, आयोग ने बूथ पर आने वाले हर मतदाता को मतदान के पहले दस्ताने और मास्क देने की बात की है. साथ ही पोलिंग अधिकारियों को पीपीई किट, मास्क, फेस शील्ड दिए जाएंगे.


मालूम हो कि बिहार में लगभग 7 करोड़ 20 लाख मतदाता हैं. अगर मतदान का प्रतिशत 70 फीसदी रहा तो भी लगभग 5 करोड़ जोड़ी दस्तानों की जरूरत अकेले मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए जरूरत पड़ेगी. इसके बाद चुनाव कार्य में लगे 6 लाख चुनाव अधिकारियों और लाखों सुरक्षाकर्मियों को चुनाव के दौर में अनेक बार जरूरत होगी, यानी लगभग एक करोड़ जोड़ी और दस्तानों की आवश्यकता होगी. इतना नहीं, मतदान केंद्र के अंदर कर्मचारीयों को पीपीई किट देने का दावा किया गया है.

बताते चलें कि बिहार में 75 हजार मतदान केंद्र है, जहां कुल मिलाकर 7-8 लाख पीपीई किट की जरूरत होगी. यहां पर गौर करने की बात है कि बिहार में सीमित डॉक्टर पीपीई किट से जूझते रहे, लेकिन सरकार डॉक्टरों को पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट तक मुहैया नहीं करा सकी, वहीं चुनाव में 7-8 लाख पीपीई किट देने की बात कही जा रही है. मजेदार बात देखिए कि पर्यावरण के चलते आयोग ने चुनाव प्रचार में प्लास्टिक सामग्री के उपयोग पर रोक लगाई थी और अब वहीं आयोग इन सब सामग्री से प्लास्टिक का एक पहाड़ खड़ा करने जा रहा है.

 भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से लेकर सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की संस्था) एवं यूरोपियन सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल प्रिवेंशन एंड कंट्रोल के विशेषज्ञों की यह राय है कि आम नागरिकों को दस्ताने का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इनका इस्तेमाल सिर्फ स्वास्थ्य केंद्रों में और कुशल स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाना चाहिए. वहीं आयोग ने हर मतदाता के शरीर का तापमान नापने की बात कही है. सवाल यह है कि कोरोना टेस्ट के मामले में बिहार कई राज्यों से पीछे रहा है. इसका कारण बताया जा रहा था कि टेस्ट किट पर्याप्त नहीं है. फिर किस आधार पर सभी मतदाताओं को टेस्ट करने का दावा किया जा रहा है? आयोग को यह भी समझना होगा कि चुनाव में बड़े पैमाने पर केंद्रीय बलों की नियुक्ति करनी होगी और इनको बैरकों में रखा जायेगा. मान लीजिए, इसमें से अगर एक को भी कोरोना हुआ, तो वो सबको यह संक्रमण दे सकता है.


आयोग ने यह भी स्पष्ट नहीं किया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान अगर किसी उम्मीदवार को कोरोना संक्रमण हो गया तो उसे प्रचार करने दिया जाएगा या नहीं? या अगर किसी इलाके को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया तो वहा चुनाव प्रचार कैसे होगा और वहां के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कैसे करेंगे? अगर किसी गांव या मोहल्ले में कोरोना का प्रकोप है, तो वहां मतदान केंद्र बनेगा या नहीं? अगर मतदान के एक दो दिन पहले मतदान केंद्र कंटेनमेंट ज़ोन में आ गया, तो? और तो और मतदाता को मतदान केंद्र पर लाया जायेगा. उसमें बड़े पैमाने पर एक दूसरे से संपर्क होगा, तो महामारी नहीं फैलेगी? यही नहीं जिला स्तर के राजस्व और पुलिस के आला अधिकारी से लेकर निचले स्तर तक के कर्मचारी इस महामारी की ड्यूटी में नियुक्त है, अब अगर एक माह तक वो चुनाव की प्रक्रिया में लग जाएंगे, तो फिर कोरोना की महामारी से निपटने की ड्यूटी में किसे लगाया जाएगा? अगर चुनाव के बाद बिहार राज्य में कोरोना का प्रकोप बड़ा, तो क्या उसे संभालने के लिए वहां पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम आयोग करेगा?


 बता दे कि महामारी के इस दौर में चुनाव आयेग चुनाव करवाकर बिहार की 7 करोड़ लोगों को महामारी में झोंकना चाहता है. इसके साथ ही देश की गरीब जनता पर 125 करोड़ रुपये से ज्यादा का बोझ भी पड़ जायेगा. इसके अलावा इस महामारी में बिहार जैसे राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव कराना संभव ही नहीं होगा है. इसलिए भाजपा और जद (यू) को छोड़कर बिहार के लगभग सभी राजनीतिक चुनाव कराने से इनकार कर रहे थे. लेकिन तमाम विरोध के बावजूद भी अगर आयोग आधे-अधूरे तरीके से चुनाव प्रक्रिया पूरी करेगा, तो वो निष्पक्ष चुनाव तो करवा नहीं पाएगा बल्कि बिहार को कोरोना महामारी के गहरे भंवर में ढकेल देगा. @Nayak1


 7 crore people of Bihar threatened by the Election Commission's humiliation

 It is true that it is the responsibility of the Election Commission to conduct elections on time, but in a state where the epidemic is such that the Chief Minister does not leave for three months, running the election process for one month with seven crore voters to play with people's lives Is not less than. The Election Commission has also issued a guideline in view of Bihar elections in Kovid-19 era. According to the guidelines, the commission has talked about giving gloves and masks to every voter coming to the booth before the vote. Also, polling officers will be given PPE kits, masks, face shields.

 It is known that there are about 7 crore 20 lakh voters in Bihar. Even if the voting percentage is 70 per cent, around 5 crore pairs of gloves will be needed for the voters at the polling stations alone. After this, 6 lakh election officers and lakh security personnel engaged in election work will be required many times during the election phase, i.e. about one crore pairs and gloves will be required. Not much, PPE kits have been claimed to be given to the employees inside the polling booth.

Let it be said that there are 75 thousand polling stations in Bihar, where a total of 7-8 lakh PPE kits will be required. It is to be noted here that the limited doctors in Bihar struggled with PPE kits, but the government could not provide sufficient quantity of PPE kits to the doctors, while in the elections, it is being said to give 7-8 lakh PPE kits. Interestingly, due to environment, the Commission had banned the use of plastic material in the election campaign and now the Commission is going to raise a mountain of plastic with all these materials.

Experts from India's Ministry of Health and Family Welfare to the Center for Disease Control (a United Nations organization) and the European Center for Disease Control Prevention and Control are of the opinion that ordinary citizens should not use gloves. They should only be used in health centers and by skilled health workers. At the same time, the commission has talked about measuring the body temperature of every voter. The question is that in the case of corona test, Bihar has lagged behind many states. The reason for this was being told that the test kit is not enough. Then on what basis are all voters being claimed to be tested? The Commission will also have to understand that in the election, large-scale central forces will have to be appointed and they will be kept in barracks. Suppose, if one of them also got corona, then he can give this infection to everyone.

The Commission also did not clarify whether a candidate will be allowed to campaign if he has a corona infection during the election process? Or if a region is declared as a container zone, how will there be election campaign and where will the voters use their franchise? If there is an outbreak of Corona in any village or locality, will the polling station be established there? If the polling station entered the containment zone a couple of days before the voting? Moreover, more voters will be brought to the polling station. There will be extensive contact with each other, will the epidemic not spread? Not only this, from district level revenue and top police officers to lower level employees are employed in this epidemic duty, now if they are engaged in the election process for a month, then who is in the duty of dealing with the epidemic of Corona Will be imposed? If the corona outbreak in the state of Bihar is large after the election, will the commission work to provide adequate health facilities to handle it?

Let me tell you that in this phase of the epidemic, by electing the people, Bihar wants to throw 7 crore people of Bihar into the epidemic. With this, the poor people of the country will have to bear a burden of more than 125 crore rupees. Apart from this, it will not be possible to conduct free, fair and safe elections in a state like Bihar. Therefore, almost all of Bihar except BJP and JD (U) were refusing to conduct political elections. But despite all the opposition, if the commission completes the election process half-way, it will not be able to conduct a fair election but will push Bihar into the deepest vortex of the Corona epidemic. @ Nayak1

Thank you Google

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top