Exacerbation of hunger, India in the most terrible human tragedy of 50 years

0

  

भूख का गहराता संकट  

50 सालों की सबसे भयावह मानवीय त्रासदी के दौर में भारत

       
‘‘गांव में रहने वाले अपने परिवार का खर्च अभी तक प्रवासी मजदूर उठा रहे थे, लेकिन आज जब प्रवासियों को खुद गांव लौटना पड़ा है, परिवार के ऊपर भोजन के इंतजाम का दबाव बढ़ गया है. दिहाड़ी मजदूर, बुनकर, घरों में काम करने वाले लोग, रिक्शा चालक और रेहड़ी-पटरी वालों का जीवन पहले भी खुशहाल नहीं था, लेकिन अब वे भूख के संकट का बहुत गहराई के साथ सामना कर रहे हैं.’’

ऐसा दिखाने की कोशिश हो रही है कि जब देश में सारी व्यवस्थाएं धीरे-धीरे खुलने लगी हैं और अधिकतर प्रवासी मजदूर अपने गांव लौट गए हैं, तब भूख और रोजी-रोटी की समस्या खत्म हो गई है. जबकि सच्चाई इसके बिल्कुल विपरीत है. सच तो सिर्फ इतना है कि अचानक से थोपे गए लॉकडाउन ने पहले से ही मंदी में चल रही हमारी अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है और यह लंबे समय तक नुकसान पहुंचाता रहेगा. गांव में रहने वाले अपने परिवार का खर्च अभी तक प्रवासी मजदूर उठा रहे थे, लेकिन आज जब प्रवासियों को खुद गांव लौटना पड़ा है, परिवार के ऊपर भोजन के इंतजाम का दबाव बढ़ गया है. दिहाड़ी मजदूर, बुनकर, घरों में काम करने वाले लोग, रिक्शा चालक और रेहड़ी-पटरी वालों का जीवन पहले भी खुशहाल नहीं था, लेकिन अब वे भूख के संकट का बहुत गहराई के साथ सामना कर रहे हैं. भूख की इस चपेट में अब कई नए वर्ग के लोग भी जुड़ गए हैं.
   

                                                                                    गूगल से ली गई छायाचित्र

छोटे उद्योगों से नौकरी गंवाने वाले लोग, रेस्तरां में काम करने वाले, घरेलू कामगार, सेक्स वर्कर्स और यहां तक कि प्राइवेट स्कूल के शिक्षक और ट्यूशन पढ़ाने वाले लोग भी भूख के संकट का सामना करने लगे हैं. ये सभी लोग भुखमरी की स्थिति से दूर रहने के लिए उन तरीकों को ईजाद कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल हाशिए पर खड़े लोग सदियों से करते आ रहे हैं. भोजन के प्लेट से महंगे व्यंजन जैसे कि दाल, दूध, सब्जियां, फल, अंडे और मांस कम होने लगे हैं. कई परिवारों ने बताया है कि वे सिर्फ चावल, रोटी और नमक खाकर अपना गुजारा कर रहे हैं. भोजन की मात्रा और एक दिन में किए जाने वाले भोजन की संख्या में कमी हो रही है. मजबूरन कई लोगों को रात में भूखे पेट सोना पड़ रहा है. जिन बच्चों को स्कूलों या आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले मध्याह्न भोजन से एक वक्त का भोजन नसीब होता था, आज उन्हें काम के लिए निकलना पड़ रहा है. बच्चे कूड़ों के बीच फेंका हुआ बासी खाना या बेचने का कोई सामान ढूंढ रहे हैं.

कई वैश्विक रिपोर्टों का कहना है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से करोड़ों लोग भयानक गरीबी और भूख की चपेट में हैं. संयुक्त राष्ट्र का एक अध्ययन कहता है कि लॉकडाउन का आर्थिक प्रभाव यह है कि 40 करोड़ नए लोग अत्यंत गरीबी का जीवन जी रहे हैं और आने वाले दिनों में यह संकट और विशाल रूप लेने वाला है. सबसे चिंताजनक बात तो यह है कि नए गरीबों में आधे से अधिक लोग दक्षिण एशिया खासकर भारत के हैं. कोरोना या लॉकडाउन का इतना बुरा असर देश पर इसलिए पड़ा क्योंकि यहां नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा जैसी चीज पहले से ही बुरी स्थिति में है और आने वाले कई सालों तक इसके सुधार की गुंजाइश नहीं दिखती है.
भूख के मामलों पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष रिपोर्टर फिलिप अल्सटन का अनुमान है कि आज 25 करोड़ से अधिक लोग तीव्र भूख के संकट का सामना कर रहे हैं. उनका भी मानना है कि गरीबी का यह संकट लंबे समय तक चलने वाला है. फिलिप अल्सटन गरीबी खत्म करने वाली सरकारी नीतियों के ध्वस्त होने की तीखी आलोचना करते हैं. कोरोना महामारी के प्रभाव को रोक पाने में नाकाम सरकारी नीतियों पर फिलिप अल्सटन का गुस्सा बिल्कुल जायज है. भारत सरकार के बड़े अधिकारी अभी भी भूख और आजीविका के संकट को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. हमारी सरकार राहत पैकेज पर जीडीपी का मात्र 1 फीसदी हिस्सा खर्च कर रही है जो दुनिया में सबसे कम है. अर्थव्यवस्था खासकर लघु व मध्यम उद्योग को उबारने के लिए हमारे देश की वित्त मंत्री लोन बांटने का फैसला करती हैं.
अब सवाल यह है कि क्या वित्त मंत्री को इस बात का अंदाजा नहीं है कि आज जब हर सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है तब लोन लेने और उसे चुकाने का रिस्क कोई नहीं लेना चाहेगा? अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के नाम पर सरकारें मजदूरों के अधिकारों का भी गला घोंट रही हैं. बेसहारा कामगारों को मदद देने की बजाय कई राज्य सरकारों ने इस महामारी को एक अवसर के रूप में लेने की कोशिश की, जिससे मजदूरों का अधिकार छीन लिया जाए. कुछ राज्य सरकारों ने मजदूरों से 12 घंटे काम लेने का नियम बनाने की कोशिश की, कुछ सरकारों ने मजदूरों के अधिकार अगले तीन साल के लिए निरस्त करने का फैसला सुनाया.

 क्या सरकारें गरीबी और भूख को भुला चुकी हैं?

इस महामारी से पहले भी भारत भूखे पेट सोने वालों और कुपोषित बच्चों के मामले में दुनिया के सबसे बदहाल देशों में शामिल था.119 देशों की सूची में भारत 102 नंबर पर था जो एशिया के सबसे गरीब देशों से भी बुरी स्थिति है. 45 सालों में सबसे अधिक बेरोजगारी के साथ अर्थव्यवस्था भी अभूतपूर्व संकट से गुजर रही थी. ऐसी स्थिति में हमारी सरकार ने रातोंरात दुनिया का सबसे कड़ा लॉकडाउन लगाने का फैसला किया. अचानक से सारी व्यवस्थाएं ठप कर दी गईं. अब जब कोरोना का संक्रमण बिहार-यूपी जैसे स्वास्थ्य के मामले में बदहाल राज्यों तक पहुंच गया है और शहरों के बेघर-गरीब प्राइवेट चिकित्सा व्यवस्थाओं से महरूम हैं, इस मानवीय त्रासदी के कम होने के कोई आसार नजर नहीं आते. इन सभी परिस्थितियों के बीच देश का राजनीतिक तबका, मीडिया और मध्यम वर्ग एक अलग ही राग अलाप रहा है.

एक राजनीतिक दल दूसरे दल के विधायकों की खरीद-फरोख्त करके सरकार गिराने की जुगत में है, कहीं रफाल के भारत पहुंचने की खुशी मन रही है तो कहीं सरकार से असहमति रखने वाले लोगों को जेल भेजा जा रहा है. मध्यकालीन मस्जिद की जगह पर राम मंदिर का शिलान्यास करके विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़़ाने की कोशिश हो रही है. दूसरी ओर करोड़ों लोग गरीबी और भुखमरी की चपेट में जा रहे हैं. इससे साबित होता है कि भारत पिछले 50 साल के सबसे भयावह मानवीय त्रासदी के दौर में प्रवेश कर चुका है.@Nayak1


Exacerbation of hunger

India in the most terrible human tragedy of 50 years

       

 "The migrant laborers were yet to bear the expenses of their family living in the village, but today when the migrants themselves have to return to the village, the pressure of food arrangements has increased on the family. The lives of daily wage laborers, weavers, household people, rickshaw pullers and street vendors were not happy before, but now they are facing the hunger crisis very deeply. "

 It is being tried to show that when all the systems in the country are gradually opening up and most of the migrant laborers have returned to their villages, then the problem of hunger and livelihood has ended. While the truth is quite the opposite. The truth is that the sudden lockdown has broken the back of our economy already in recession and it will continue to hurt for a long time. The migrant laborers were yet to bear the expenses of their family living in the village, but today when the migrants themselves have to return to the village, the pressure of food arrangements has increased on the family. Day laborers, weavers, people working in the houses , The life of rickshaw drivers and street vendors was not happy before, but now they are facing the hunger crisis with great depth. Many new classes of people have also joined this hunger.

                                   Photograph taken from Google 

People losing jobs from small industries, restaurant workers, domestic workers, sex workers, and even private school teachers and tuition teachers have started facing hunger crisis. All these people have been devising methods which have been used for centuries by marginalized people to avoid starvation. Expensive dishes such as lentils, milk, vegetables, fruits, eggs and meat have started to decrease from the food plate. Many families have told that they are making a living by eating only rice, bread and salt. The amount of food and the number of meals taken in a day are decreasing. Many people are forced to sleep hungry at night. The children, who used to get a one-time meal from the mid-day meal available in schools or Anganwadi centers, today they have to leave for work. Children are searching for stale food or any items sold for sale among the garbage.

 Many global reports say that millions of people are in the grip of terrible poverty and hunger due to Corona epidemic and lockdown. A United Nations study says that the economic impact of the lockdown is that 400 million new people are living a life of extreme poverty and this crisis is going to take a huge form in the coming days. The most worrying thing is that more than half of the new poor are from South Asia, especially India. Corona or lockdown had such a bad effect on the country because things like social security of citizens are already in bad condition and there is no scope for its improvement for many years to come.

 United Nations Special Rapporteur on hunger matters Philip Alston estimates that today more than 250 million people are facing acute hunger crisis. They also believe that this crisis of poverty is going to be long lasting. Philip Alston strongly condemns the collapse of government policies that end poverty. Philip Alston's anger at government policies that failed to curb the impact of the Corona epidemic is justified. Major officials of the Indian government are still not accepting the hunger and livelihood crisis. Our government is spending only 1 percent of GDP on the relief package, which is the lowest in the world. The Finance Minister of our country decides to distribute loans to boost the economy especially small and medium scale industries.

 Now the question is whether the Finance Minister has no idea that today, when every sector is facing recession, no one would want to take the risk of taking loan and repaying it? In the name of bringing the economy back on track, governments are also strangling the rights of workers. Instead of providing help to the destitute workers, many state governments tried to take this epidemic as an opportunity from which the rights of workers could be taken away. Some state governments tried to make rules for workers to take 12 hours of work, some governments ruled to revoke the rights of workers for the next three years.

 Have governments forgotten poverty and hunger? Even before this pandemic, India was among the world's most malicious countries in terms of starving stomach sleepers and malnourished children. India was ranked 102 in the list of 119 countries which is worse than the poorest countries of Asia. The economy was also going through an unprecedented crisis with the highest unemployment in 45 years. In such a situation, our government decided to impose the world's toughest lockdown overnight. Suddenly all the arrangements were stopped. Now that the corona infection has reached a state of disastrous states like Bihar-UP and the homeless and poor in cities are bereft of private medical systems, there is no hope of reducing this humanitarian tragedy. In the midst of all these circumstances, the political section of the country, the media and the middle class have a different rant.

 A political party is in the process of demolishing the government by buying and selling the MLAs of another party, somewhere there is happiness of Rafal reaching India and somewhere people who are in disagreement with the government are being sent to jail. An attempt is being made to advance the divisive agenda by laying the foundation stone of the Ram temple at the site of the medieval mosque. On the other hand, crores of people are going through poverty and starvation. This proves that India has entered the most terrible human tragedy of the last 50 years. @ Nayak1

Thank you Google

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top