मंदिर आंदोलन के नाम पर फिर से ओबीसी का इस्तेमाल करने के संकेत
अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा के लिए आन्दोलन चलेगा : विनय कटियार
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ओबीसी के सत्यानाश का सबसे बड़ा कारण जितना विदेशी ब्राह्मण नहीं रहे हैं उससे कहीं ज्यादा ओबीसी के ही कुछ चुनिंदा नेता रहे हैं. ये वो नेता हैं जो आरएसएस या ब्राह्मणों की राजनीतिक पार्टियों या ब्राह्मणवादी व्यवस्था को मजबूत करने वाले संगठनों की दलाली करने में गर्व महसूस करते हैं. इन नेताओं ने ओबीसी को न तो उनके इतिहास की जानकारी होने दी और न ही उनके अधिकार के लिए आवाज ही उठाई, बल्कि ओबीसी समाज के हक अधिकार के लिए उठ रहे आवाज को दबाने का काम लगातार करते रहे. नतीजा यह हुआ कि तथाकथित आजादी के 73 साल बाद भी देश की सबसे बड़ी 52 प्रतिशत आबादी वाला तबका अधिकार वंचित है. आज भी उनकी न तो जाति आधारित जनगणना हो रही है और न ही उनको शिक्षा, नौकरियों एवं प्रमोशन में आरक्षण ही मिल रहा है. अयोध्या में राम मंदिर का आंदोलन इस षड्यंत्र का सबसे अहम हिस्सा है.
इन चुनिंदा नेताओं में विनय कटियार, कल्याण सिंह, उमा भारती, ऋतंभरा सहित अन्य नेता शामिल हैं. अगर ये नेता ओबीसी को राम मंदिर आंदोलन में डायवर्ट नहीं करते और मंडल कमीशन आंदोलन में शामिल होते तो आज ओबीसी ही नहीं, देश का भी इतिहास अगल होता. लेकिन, ब्राह्मणों की दलाली करने वाले इन नेताओं ने अपने ही समाज का सत्यानाश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बात को एक बार फिर से विनय कटियार ने अपने बयानों से साबित कर दिया है. ऐसे नेताओं की वजह से ब्राह्मण अपनी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ओबीसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि राम मंदिर के बाद अब काशी और मथुरा मंदिर के लिए फिर से ओबीसी का इस्तेमाल होने वाला है.
गूगल से ली गई छायाचित्र
प्राप्त
जानकारी के अनुसार, विनय
कटियार ने शनिवार को आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा अयोध्या के बाद अब काशी और
मथुरा के लिए भी आंदोलन चलेगा. एक तरफ अयोध्या में मंदिर बनता रहेगा तो दूसरी तरफ
दोनों जगहों के लिए आंदोलन की भी शुरुआत होगी. काशी और मथुरा के लिए होने वाले
आंदोलन में सभी हिंदू संगठन शामिल होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अभी अयोध्या में
एक काम पूरा हुआ है लेकिन दो काम होने बाकी रह गये हैं. अयोध्या की तरह ही काशी और
मथुरा में भी वर्षों से मंदिर-मस्जिद विवाद चला आ रहा है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ने के
सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी चाहेगी तो जरूर लड़ेंगे.
मंदिर
निर्माण को लेकर विनय कटियार ने कहा, मुलायम सिंह के राज में गोली चलने से
बहुत सारे राम भक्त मारे गए थे. उनके खून से अयोध्या रक्तरंजित हो गई थी, ऐसे में अब भगवान राम का मंदिर बनने से
आंदोलन में मारे गए राम भक्तों की आत्मा को शांति मिलेगी.राम मंदिर आंदोलन के बारे
में बताते हुए विनय कटियार ने कहा, शुरुआत में कुछ ही लोग जुड़े थे, लेकिन धीरे-धीरे हमने साधु-संतों को
जोड़ा. सभाएँ शुरू की, संतों की
यात्राएं शुरू कीं, ईंट
मंगाना शुरू किया. बहुत सारा काम किया, उससे हिंदुओं का जागरण शुरू हुआ, जिसका सुखद परिणाम आज निकल रहा है.
बता दें
कि ओबीसी को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि राम मंदिर ही उनके सत्यानाश का सबसे बड़ा
कारण रहा है. विनय कटियार, कल्याण
सिंह, उमा भारती, ऋतंभरा, मुलायम सिंह सहित नेताओं ने ही ओबीसी
के हक अधिकार के लिए चल रहे मंडल आंदोलन को कमंडल आंदोलन में रूपांतरित करने में
ब्राह्मणों का साथ सहयोग किया था. यही नहीं एससी, एसटी, ओबीसी हिन्दू नहीं हैं, लेकिन इन दलाल नेताओं की वजह से एससी, एसटी, ओबीसी को हिन्दू बनाना ब्राह्मणों के
लिए आसान हो गया. इसके अलावा हिन्दू के नाम पर एससी, एसटी, ओबीसी को मुसलमानों के खिलाफ भड़काने
में ब्राह्मण कामयाब हो गये.@Nayak1
Signs of using OBC again in the name of temple movement
After Ayodhya, there will be movement for Kashi and Mathura: Vinay Katiyar
There is no doubt that the biggest reason for OBC's annihilation is that there have been few OBC leaders more than foreign Brahmins. These are the leaders who take pride in touting the political parties of the RSS or Brahmins or organizations that strengthen the Brahminical system. These leaders neither let the OBC know about their history nor raised their voice for their right, but the OBC continued to suppress the voice rising for the rights of the society. As a result, even after 73 years of so-called independence, the right to have the largest section of the country's 52 percent population is deprived. Even today, neither caste-based census is being done nor are they getting reservation in education, jobs and promotions. The movement of Ram temple in Ayodhya is the most important part of this conspiracy.
These selected leaders include Vinay Katiyar, Kalyan Singh, Uma Bharti, Ritambhara and other leaders. If these leaders did not divert the OBCs to the Ram Mandir movement and were involved in the Mandal Commission movement, then not only the OBCs but also the history of the country would have been different. But, these politicians who broke up the Brahmins are leaving no stone unturned to annihilate their own society. Vinay Katiyar has once again proved this by his statements. Because of such leaders, Brahmins are using OBCs to strengthen their system. It is clear that after the Ram temple, now OBC is going to be used again for Kashi and Mathura temples.
Photograph taken from Google
According to
the information received, Vinay Katiyar said in an interview given to IANS on
Saturday that after Ayodhya, the movement will also go for Kashi and Mathura.
On the one hand, the temple will continue to be built in Ayodhya, on the other
hand the movement for both places will also begin. All Hindu organizations will
be involved in the movement for Kashi and Mathura. He also said that one work
has been completed in Ayodhya, but two works are yet to be done. Like Ayodhya,
the temple-mosque dispute has been going on in Kashi and Mathura for years. On
the question of contesting the Lok Sabha elections to be held in 2024, he said
that he will definitely fight if the party wants to.
Regarding
the construction of the temple, Vinay Katiyar said, a lot of Ram devotees were
killed because of Mulayam Singh's firing. Ayodhya was ravaged by his blood, in
such a situation that the temple of Lord Rama will now get peace to the souls
of the Ram devotees who were killed in the movement. , But gradually we added
saints and saints. Started meetings, started yatras of saints, started
procuring bricks. A lot of work was done, that started the awakening of Hindus,
the result of which is good today.
Let the OBC
also forget that the Ram temple itself has been the biggest reason for his
annihilation. The leaders including Vinay Katiyar, Kalyan Singh, Uma Bharti,
Ritambhara, Mulayam Singh, had supported the Brahmins in converting the ongoing
Mandal movement into Kamandal movement for the rights of OBCs. Not only this, SC,
ST, OBC are not Hindus, but because of these broker leaders, it became easy for
Brahmins to make SC, ST, OBC Hindu. Apart from this, Brahmins succeeded in
inciting SC, ST, OBC against Muslims in the name of Hindu. @ Nayak1
Thank you for google