The fear of Bamcef among Brahmins ...For Rajkot Police, also from the State Home Minister Wamana Meshram "Huge Person"

3

 

ब्राह्मणों में बामसेफ का खौफ...


देश में शासक वर्ग (ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य) और देश के 85 प्रतिशत मूलनिवासी बहुजन समाज (एससी, एसटी, ओबीसी एवं उनसे धर्म परिवर्तित मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, लिंगायत) में एक मौलिक अंतर है. वह अंतर यह है कि यूरेशिन ब्राह्मण अपने महापुरूषों को जीते जी पहचान लेता है और उन पर गर्व और गौरव करने लगता है. लेकिन, हम मूनिवासी बहुजन समाज के लोग अपने महापरूषों को जीते जी पहचाने की बात तो दूर है मरने के बाद भी नहीं पहचान पाते हैं. यही हमारी और उनकी सबसे बड़ी भूल है. हम यह भी जानते हैं कि शायद यह बात उन लोगों को न गवार लग रही होगी जो लोग बात तो बहुजन समाज की करते हैं. मगर अपने व्यवहार में ब्राह्मणों को न केवल सर्वोच्च स्थान देते आ रहे हैं, बल्कि ब्राह्मणवाद को मजबूत बनाने का भी काम बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. 


 परन्तु, ऐसे लोगों को यह बात अच्छी लगे इसलिए नहीं लिखा जा रहा है, बल्कि जो कड़वी सच्चाई है उसे बताने का भरसक प्रयास किया जा रहा है. ताकि जाने-अनजाने में हुई इस गलती को सुधारा जा सके. एक बात और कहना चाहते हैं कि अगर जानकारी के अभाव में जो लोग ब्राह्मणवाद को मजबूत कर रहे उनको समझाकर आंदोलन में शामिल किया जा सकता है. लेकिन, जो लोग जानबूझकर ऐसा कर रहे उन्हें यह बात अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि वे ब्राह्मणवाद को मजबूत बनाकर अपनी और आने वाली पीढ़ियों को ब्राह्मणों का गुलाम बनाने का काम कर रहे हैं. उन लोगों समय रहते दुश्मनों का साथ छोड़कर अपने समाज की भलाई के लिए काम करना चाहिए, इसी हम लोगों की भलाई है.

मुझे दो-चार साल पहले की दो घटनाएं याद आ गई. ये वो घटनाएं है जिस पर हमें गर्व और गौरव करना चाहिए. क्योंकि, मा.वामन मेश्राम साहब के नेतृत्व में इस देश में जो आजादी का आंदोलन चर रहा है इससे ब्राह्मणवाद पूरी तरह से भयभित हो चुका है. इसका अंजादा इसी से लगाया जा सकता है कि दो साल पहले गुजरात के गांधीधाम (कच्छ) में मा. वामन मेश्राम साहब का कार्यक्रम लगा था. इस कार्यक्रम को ब्राह्मणों ने पूरी शक्ति लगाकर रोकने की कोशिश की. ब्राह्मणों का कहना था कि वामन मेश्राम ब्राह्मणो को विदेशी कहते हैं और सवर्ण समाज को गाली देते हैं. यहां तक की ब्राह्मणों ने मेश्राम साहब को जान से मारने की धमकी भी देने. इसके बाद भी ब्राह्मणों को कामयाबी नहीं मिल सकी. जबकि, सैकड़ों ब्राह्मणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा था और मांग की थी कि वामन मेश्राम को कच्छ में न आने दिया जाए. बावजूद मा. वामन मेश्राम साहब ने न केवल वहां पर हजारों लोगां को संबोधित किया, बल्कि शेर की तरह दहाड़ते हुए अपने भाषण में ब्राह्मणों को खुली चुनौती भी दे डाली. मेश्राम साहब ने कहा कि ‘‘मुझे ब्राह्म नहीं रोक सकता है, ब्राह्मणों की क्या औकात है, आगे मेश्राम साहब ने कहा संविधान ने हमें आर्टिकल 19 के तहत संगठन बनाने, संगठन का प्रचार-प्रसार करने और भाषण-संभाषण करने का मौलिक अधिकार हमारे बाप ने दिया है, ब्राह्मणों के बाप ने नहीं दिया है. वो कौन होते हैं हमें रोकने वाले’’

 राजकोट पुलिस के लिए, राज्य के गृहमंत्री से भी वामन मेश्राम "विशाल व्यक्ति

इसके बाद दूसरी बार गुजरात के राजकोट में वामन मेश्राम साहब के नेतृत्व में पुनः कार्यक्रम का

 विशाल आयोजन किया गया. इस बार जो हुआ वास्तव में हमारे लिए गर्व की बात है. हुआ यूँ कि 

कार्यक्रम होने से पहले ही ब्राह्मणों ने फिर से मेश्राम साहब को रोकने की कोशिश की. यहां तक की

 राज्य गृहमंत्री के द्वारा राजकोट पुलिस को वामन मेश्राम साहब के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का

 आदेश दिया गया. परन्तु, राजकोट पुलिस प्रशासन के लिए मेश्राम साहब विशाल व्यक्तित्व और विराट

 रूष धारण करने वाले व्यक्ति साबित हुए. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि

 पुलिस चार दिनों तक सोचती रही कि वामन मेश्राम पर एफआईआर कैसे दर्ज किया जाए. क्योंकि

वामन मेश्राम साहब द्वारा बोली गई हर बात सबूत और अकाट्य तर्क के आधार थी, इसलिए पुलिस 

प्रशासन को यह बात समझ में नहीं आ रही थी कि किस आधार पर एफआईकार दर्ज किया जाए.

 अंततः राजकोट पुलिस प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया. इसके एक दिन बाद 

वहां के स्थानीय अखबार में खबर छपकर आई कि बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम राजकोट

 पुलिस प्रशासन के लिए विराट एवं विशाल व्यक्तित्व वाले व्यक्ति साबित हुए. यह घटना इस बात का

 सबूत है कि मा.वामन मेश्राम साहब राजकोट पुलिस प्रशासन की नजरों में एक विराट व्यक्तित्व वाले 

पुरूष हैं. 


आपको जानकर हैरानी होगी कि बामसेफ, भारत मुक्ति एवं सभी ऑफसूट विंगों ने आरएसएस, भाजपा और कांग्रस के अंदर इतना ज्यादा डर पैदा कर दिया है कि इस डर की प्रतिक्रिया देने के लिए खुद आरएसएस और भाजपा में सामने आने ही हिम्मत नहीं हो रही है. इसलिए वे हमारे ही समाज के लोगों को सामने खड़ा कर रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले की घटना है कि ब्राह्मणों ने बाबा रामदेव को बलि का बकरा बनाकर आगे खड़ा कर किया और उसके मुंह से बुलवाया कि ‘बामसेफ एक वैचारिक आतंकवादी संघटन है’ असल में यह संकल्पना ब्राह्मणों के दिमाग से होकर बाबा रामदेव के मुँह से बाहर निकली थी. अब यह जान लें कि बाबा रामदेव है कौन? बाबा रामदेव ब्राह्मण धर्म के अनुसार शूद्र है और जाति में अहीर (यादव) है. जिसे डॉ.बाबासाहब अम्बेडकर ने ओबीसी के कटेगरी में डालकर 3743 जातियों में बांटे गये लोगों को इकट्ठा किया. यानी बाबा रामदेव मूलनिवासी है. लेकिन, एक मूलनिवासी होकर विदेशी ब्राह्मणों के इशारे पर मूलनिवासी बहुजनों की आजादी के आंदोलन का ही विरोध कर रहा था.  असल में बाबा रामदेव के माध्यम से विदेशी ब्राह्मण मूलनिवासी एससी, एसटी ओबीसी, घुमंतू विमुक्त और माइनॉरिटी के अंदर ही झगड़ा लगाना चाहते हैं.


 जबकि, मूलनिवासी का यह संकल्पना राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिराव फुले द्वारा बहुजन समाज को विदेशी ब्राह्मणों के विरोध में दी गयी मूल पहचान है. यानी बामसेफ की सीधी लड़ाई विदेशी ब्राह्मणों द्वार निर्माण की गई व्यवस्था के खिलाफ है. यही कारण है कि बामसेफ के वैचारिक क्रांति से ब्राह्मणों में खौफ व्याप्त हो उठा है. इसलिए यूरेशियन ब्राह्मण मेश्राम साहब के नेतृत्व में बामसेफ द्वारा चलाए जा रहे वैचारिक क्रांति से डर रहे हैं. यह बात एक बार फिर साबित हो चुकी है कि जैसे डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर अकेल दुश्मनों पर भारी पड़ रहे थे उसी तरह से आज वामन मेश्राम साहब भी अकेले दुश्मनों पर भारी पड़ रहे हैं.
!
जय मूलनिवासी!@Nayak1

The fear of Bamcef among Brahmins ...

 

There is a fundamental difference between the ruling class in the country (Brahmins, Kshatriyas, Vaishyas) and 85 percent of the indigenous Bahujan Samaj (SC, ST, OBC and converted Muslims, Sikhs, Christians, Buddhists, Jains, Lingayats). That difference is that the Eurasin Brahmin recognizes his great men while living and starts to be proud and proud of them. But, we, people of the Munivasi Bahujan society, do not recognize the fact of living their great men, even after death, they do not recognize them. This is our and their biggest mistake. We also know that perhaps this thing may not be seen by those people who talk about Bahujan society. But in their practice, they have not only been giving the highest position to the Brahmins, but they are also doing the work of strengthening Brahminism in a big way.

 But, because such people like this thing, it is not being written, but rather every effort is being made to tell the bitter truth. So that this mistake, unknowingly, can be rectified. One more thing that I want to say is that in the absence of information, those who are strengthening Brahminism can be included in the movement by explaining it. But, those who are deliberately doing this, should understand it well that they are working to make Brahminism a slave of Brahmins by strengthening Brahminism. Those people should leave their enemies in time and work for the good of our society, this is the good of us.I remembered two incidents from two to four years ago. These are the events on which we should be proud and proud.

 Because, the freedom movement in this country that is under the leadership of Honorable Mr. Wamana Meshram Sahib, Brahminism has become completely frightened. Its result can be gauged from this that two years ago Ma in Gandhidham (Kutch) of Gujarat. The program of Waman Meshram Sahab was started. The Brahmins tried to stop this program by applying full power. The Brahmins said that Wamana Meshram calls Brahmins as foreigners and abuses the Savarna society. Even Brahmins threatened to kill Meshram Saheb. Even after this, the Brahmins could not succeed. However, hundreds of Brahmins submitted memorandum to the DM and demanded that Wamana Meshram should not be allowed to come to Kutch. Despite m Wamana Meshram Saheb not only addressed thousands of people there, but in his speech roaring like a lion, openly challenged the Brahmins. Meshram Saheb said that "Brahmins cannot stop me, what is the status of Brahmins," further Meshram Saheb said that the Constitution gave us the fundamental right to form an organization under Article 19, to propagate the organization and to give speech The Father has given, the Father of Brahmins has not given. Who are they to stop us "

For Rajkot Police, also from the State Home Minister Wamana Meshram 

"Huge Person"

After this, for the second time a huge program was organized in Rajkot, Gujarat under the leadership of Waman Meshram Saheb. What happened this time is indeed a matter of pride for us. It happened that even before the event, the Brahmins again tried to stop Meshram Saheb. Even the Rajkot police was ordered by the State Home Minister to register an FIR against Waman Meshram Saheb. But, for the Rajkot police administration, Meshram Saheb proved to be a person with a huge personality and a great rage. According to information received from police sources, it was found that the police kept thinking for four days how to register an FIR on Waman Meshram. Because everything said by Waman Meshram Sahab was the basis of evidence and irrefutable reasoning, the police administration was not able to understand on what basis to file the FIR. Eventually the Rajkot police administration refused to register an FIR. A day later, the news appeared in the local newspaper that Bamsef national president Waman Meshram Rajkot proved to be a man of great stature and great personality for the police administration. This incident is proof that Mr. Meshram Saheb is a man of great stature in the eyes of the Rajkot police administration.

You will be surprised to know that BAMCEF, liberation of India and all the offshoot wings have created so much fear within the RSS, BJP and Congress that it is not daring to come forward in RSS and BJP itself to respond to this fear. That is why they are standing in front of the people of our society. It is just a few days ago that the Brahmins made Baba Ramdev stand as a goat and called out from his mouth that 'Bamsef is an ideological terrorist organization' in fact, this concept passed through the brahmins' mind out of Baba Ramdev's mouth. Had left Now know who is Baba Ramdev? Baba Ramdev is a Shudra according to Brahmin religion and in the caste is Ahir (Yadav). Which Dr. Babasaheb Ambedkar put in the category of OBC and gathered people divided into 3743 castes. That means Baba Ramdev is a native. However, as a native, at the behest of foreign Brahmins, the native was opposing the movement of Bahujans' freedom. In fact, through Baba Ramdev, foreign Brahmin indigenous SCs, ST OBCs, wanderers are free and want to quarrel within the minority.

Whereas, this concept of Moolnivasi is the original identity given by the Father of the Nation Mahatma Jyotirao Phule to the Bahujan society against the foreign Brahmins. That is, Bamsef's direct fight is against the system built by foreign Brahmins. This is why the ideological revolution of Bamcef has created fear among Brahmins. That is why the Eurasian Brahmins are afraid of the ideological revolution being run by Bamcef under the leadership of Meshram Sahab. It has been proved once again that just as Dr. Babasaheb Ambedkar was overwhelming the enemies, in the same way, today Waman Meshram Saheb is also overshadowing the lone enemies.

Jai Moolniwasi! @ Nayak1

 Thank you Google

Post a Comment

3 Comments
  1. Baba Saheb Ko समप्रित एक सुन्दर कविता https://www.poetrybest.info/2020/04/Dr-Baba-saheb-Ambedkar.html

    ReplyDelete
  2. Sir,
    With Respect I Want to say that this English Translation is very poor. It was word-to - word translation from Hindi speech you gave.
    We need to prepare the best Translators of our own Mulnivasis.
    🌷Jai Mulnivasi💟

    ReplyDelete
Post a Comment
To Top