ओबीसी आरक्षण : मेडिकल कॉलेजों में 50 फीसदी ओबीसी कोटे की मांग खारिज

0

 ओबीसी आरक्षण : मेडिकल कॉलेजों में 50 फीसदी ओबीसी कोटे की मांग खारिज

केंद्र की दलील : चालू शैक्षणिक सत्र में 50 फीसद कोटा लागू करना व्यावहारिक नहीं

गूगल से ली गई छायाचित्र  

तमिलनाडु में नीट काउंसलिंग में 50 फीसदी ओबीसी कोटा की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. एआईडीएमके ने मेडिकल एडमिशन 2020-21 के लिए ओबीसी का पचास फीसदी आरक्षण कोटा लागू करने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की थी. सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को 2020-21 के शैक्षणिक वर्ष के लिए स्नातक, परास्नातक और दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों में अखिल भारतीय कोटा में राज्य की मेडिकल सीटों पर तमिलनाडु में 50 प्रतिशत कोटा व्ठब् को देने की अंतरिम प्रार्थना को खारिज कर दिया.
जस्टिस एल नागेश्वर राव, हेमंत गुप्ता और अजय रस्तोगी की खंडपीठ ने मौजूदा शैक्षणिक वर्ष के लिए 50 फीसदी कोटा लागू करने की दलीलों वाली अंतरिम प्रार्थना को खारिज कर दिया. तमिलनाडु सरकार और  एआईएडीएमके ने 27 जुलाई को मद्रास उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी, जिसमें अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) की मेडिकल सीटों के तहत गैर केंद्रीय संस्थानों में ओबीसी आरक्षण के लिए डेक को क्लियर किया गया था. केंद्र को प्रतिशत निर्धारण के लिए तीन माह का समय दिया गया था.
राज्य सरकार और सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक पार्टी ने अपने सीमित बिंदु में यह कहते हुए राहत मांगी थी कि उच्च न्यायालय ने यह निर्दिष्ट नहीं किया था कि चालू शैक्षणिक वर्ष में ही ओबीसी कोटा लागू किया जाना चाहिए. केंद्र ने तर्क दिया कि मौजूदा शैक्षणिक वर्ष में 50 प्रतिशत कोटा लागू करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं होगा.
बता दें कि 13 जुलाई को शीर्ष अदालत ने मद्रास हाई कोर्ट को तमिलनाडु सरकार सहित उन सभी याचिकाओं पर फैसला करने को कहा जो केंद्र द्वारा राज्य की मेडिकल सीटों में 50 फीसदी आरक्षण नहीं देने के खिलाफ दायर की गई थी. यह मांग 2020-21 सेशन की स्नातक और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए थी. राज्य सरकार ने 2 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए आग्रह किया था कि वे हाई कोर्ट को फैसला देने के लिए निर्देशित करे. राज्य सरकार और विभिन्न राजनीतिक दलों ने तमिलनाडु के कानून के अनुसार ओबीसी को 50 प्रतिशत आरक्षण नहीं देने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती दी थी. @Nayak 1

 

OBC reservation: 50% OBC quota demand in medical colleges rejected

Center argues: Implementing 50% quota in current academic session is not practical

        

                                                                                                Photograph taken from Google

 In Tamil Nadu, the Supreme Court has rejected a petition demanding 50 per cent OBC quota in NEET counseling. AIDMK had demanded the Supreme Court to implement fifty percent reservation quota of OBCs for medical admission 2020-21. The Supreme Court on Monday rejected the interim prayer for grant of 50 per cent quota in Tamil Nadu on the state's medical seats in the all-India quota in undergraduate, postgraduate and dental courses for the academic year 2020-21.

A division bench of Justices L Nageswara Rao, Hemant Gupta and Ajay Rastogi rejected the interim pleas seeking to implement 50 per cent quota for the current academic year. The Tamil Nadu government and the AIADMK on July 27 challenged the Madras High Court order clearing the decks for OBC reservation in non-central institutions under the All India Quota (AIQ) medical seats. The center was given three months to determine the percentage.

The state government and the ruling AIADMK party had sought relief in their limited point stating that the High Court did not specify that the OBC quota should be implemented in the current academic year itself. The Center argued that it would not be practically possible to implement 50 percent quota in the current academic year.

Let us tell you that on 13 July, the apex court asked the Madras High Court to decide on all the petitions, including the Tamil Nadu government, which were filed by the Center against not giving 50 per cent reservation in the state's medical seats. This demand was for admission to the graduate and dental colleges of 2020-21 session. The state government, while moving to the Supreme Court on July 2, had requested that they direct the High Court to give its verdict. The state government and various political parties challenged the central government's decision not to give 50 percent reservation to OBCs as per Tamil Nadu law. @Nayak 1

Thank you google

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top