लॉकडाउन की मार : 2020 में नए स्टार्टअप्स की संख्या घटी, बंद हो सकते हैं 75 फीसदी स्टार्टअप्स

0

लॉकडाउन की मार : 2020 में नए स्टार्टअप्स की संख्या घटी, बंद हो सकते हैं 75 फीसदी स्टार्टअप्स

                                गूगल से ली गई छायाचित्र

साल 2020 ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगा लॉकडाउन ने कई सेक्टर्स को बड़ा झटका दिया है. स्टार्टअप्स भी इससे अछूता नहीं रहे हैं. नए टेक स्टार्टअप्स की बात करें तो 2020 में इसमें 44 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई है. वहीं 2019 में कुल नए टेक स्टार्टअप की संख्या 5,509 थी, जोकि 44.4 फीसदी कम होकर 3,061 हो गयी है. इसेक साथ ही 2020 में टेक स्टार्टअप्स द्वारा जुटायी गयी कुल इक्विटी फंडिंंग 30.9 फीसदी घटकर 11.4 अरब डॉलर पर आ गयी है. जबकि, 2019 में यह आंकड़ा 16.5 अरब डॉलर पर था. लेकिन, 2020 में ये फंड्स 1,152 राउंड्स में जुटाए गए थे, जिसमें से 448 फंडिंग सीरीज ए प्लस थे. कुल 909 इन्वेस्टर्स में से 365 इन्वेस्टर्स पहली बार के लिए थे, जबकि 505 अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टमेंट्स थे. इस साल 12 यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स उभरे हैं. ये आंकड़े स्टार्टटप इंटेलीजेंस कंपनी ज्तंबÛद द्वारा जुटाये गये हैं.
खबरों के अनुसार, पिछले साल सबसे पॉपुलर बिजनेस मॉडल्स में बाइजूस और अनएकेडेमी जैसे टेस्ट की तैयारी कराने वाले, फूड डिलीवरी, डिजिटल वॉलेट्स, इंटरनेट फर्स्ट रेस्टोरेंट्स, ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स सर्विसेज, वर्नाकुलर न्यूज एग्रीगेटर्स जैसे कुछ मॉडल्स शामिल रहे.सिकोया कैपिटल ने 106 डील्स के जरिए कुल 5.1 अरब डॉलर का निवेश किया है, जबकि 48 डील्स के जरिए मैट्रिक्स पार्टनर्स ने 1.8 अरब डॉलर का निवेश किया है. ब्लूम वेंचर्स ने 50 डील्स के जरिए 1.7 अरब डॉलर और एस्सेल ने 56 डील्स के जरिए 1.1 अरब डॉलर का निवेश किया है.
वर्तमान में भारत में 73,000 से ज्यादा स्टार्टअप्स हैं, जिनमें से करीब 8,000 फंडेड स्टार्टअप्स हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में जानकारों के हवाले से अनुमान लगाया गया है कि इन आंकड़ों में 75 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है. इस रिपोर्ट में कहा गया कि आने वाले 12 महीनों में कोविड-19 महामारी की वजह से करीब 75 फीसदी स्टार्टअप्स बंद पड़ जाएंगे. वहीं जानकारों का कहना है कि स्टार्टअप्स ऐसे ही मुनाफा नहीं कमाते हैं. वे जोखिम उठाते हैं और एक ऐसा प्रोडक्ट तैयार करते हैं, जो मार्केट के लिए फिट हो. वे यह देखते हैं कि क्या उनके प्रोडक्ट की डिमांड है और फिर इसी आधार पर बदलाव करते हैं. कैश फ्लो से पहले वे रिस्क कैपिटल या वेंचर कैपिटल पर उन्हें निर्भर रहना पड़ता है. लेकिन, महामारी की वजह से रिस्क कैपिटल नहीं मिल रहे हैं. दरअसल, मौजूदा दौर में किसी को यह नहीं पता है कि यह महामारी आखिर कितने समय तक रहेगी.@Nayak 1

Lockdown hit: number of new startups reduced in 2020, 75% start-ups can be closed

         

                                    Photograph taken from Google

The lockdown caused by Corona virus epidemic in the year 2020 has given a big blow to many sectors. Startups are also not untouched by this. Talking about new tech startups, it has fallen by more than 44 percent in 2020. In 2019, the total number of new tech startups was 5,509, which has been reduced by 44.4 percent to 3,061. Also, the total equity funding raised by Tech Startups in 2020 has come down by 30.9 percent to $ 11.4 billion. Whereas in 2019, this figure was at 16.5 billion dollars. But, in 2020 these funds were raised in 1,152 rounds, of which 448 funding was Series A Plus. Out of a total of 909 investors, 365 were investors for the first time, while 505 were international investments. This year 12 unicorn startups have emerged. These figures have been collected by Startup Intelligence Company JTMB.

According to the news, last year, the most popular business models included test preparation like Bizus and Unacademy, Food Delivery, Digital Wallets, Internet First Restaurants, E-Commerce Logistics Services, Vernacular News Aggregators. A total of $ 5.1 billion has been invested through deals, while Matrix Partners has invested $ 1.8 billion through 48 deals. Bloom Ventures has invested $ 1.7 billion through 50 deals and Essel has invested $ 1.1 billion through 56 deals.

There are currently more than 73,000 startups in India, of which around 8,000 are funded startups. In a media report quoting experts, it has been estimated that these figures have fallen by 75 percent. This report said that in the coming 12 months, about 75 percent of the start-ups will be closed due to the Kovid-19 epidemic. Experts say that startups do not earn such profits. They take the risk and create a product that is fit for the market. They check if their product is in demand and then make changes on this basis. Before cash flow, they have to depend on risk capital or venture capital. However, due to the epidemic, risk capital is not available. In fact, in the current era no one knows how long this epidemic will last. @Nayak 1

Thank you Google

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top