देश का सबसे बड़ा घोटाला, इतिहास का घोटाला है : चौधरी विकास पटेल

0

देश का सबसे बड़ा घोटाला, इतिहास का घोटाला है : 

चौधरी विकास पटेल



1
जनवरी 1818 को जो पूना के भीमा कोरेगांव में एक बहुत बड़ी ऐतिहासिक घटना हुई, जिसमें 500 मूलनिवासी शूरवीरों ने 28000 पेशवा ब्राह्मणों को पराजय किया. इतनी बड़ी घटना दुनिया के इतिहास में कोई दूसरी घटना देखने को नहीं मिलती है. उन सभी 500 शूरवीरों को अभिवादन करते हुए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल ने कहा. ‘‘मन के हारे हार हैं, मन के जीते जीत’’ इसका मतलब यह है कि जिसका मनोबल बड़ा होता है वही लड़ाई लड़ता है, जिसका मनोबल ही गिरा होता है वह कोई लड़ाई लड़ नहीं सकता है और लड़ाई जीत नहीं सकता है. इसलिए किसी लड़ाई को लड़ने और उस पर विजय प्राप्त करने के लिए मनोबल की जरूरत होती है. 


उन्होंने कहा अगर हम अपना मनोबल बढ़ाना चाहते हैं तो इतिहास में हमारे महापुरूषों ने ऐसे-ऐसे ऐतिहासिक कार्य किए हैं जिन्हें याद करके, उनकी घटनाओं को पढ़कर, उनको प्रेरणा का स्रोत बनाकर हम अपना मनोबल बढ़ा सकते हैं और इस लड़ाईको आगे बढ़ाने का काम कर सकते हैं. लेकिन इस देश के अंदर जो सबसे बड़ी समस्या है कि देश में तमाम प्रकार के घोटाले हुए, आर्थिक घोटाले हुए न जाने कौन-कौन से बड़े से बड़ा घोटाला हुआ. लेकिन इस देश का जो सबसे बड़ा घोटाला है वह इतिहास का घोटाला है.


 
चौधरी विकास पटेल ने कहा, हमारे महापुरुषों का जो गौरवशाली इतिहास है, जो गौरवशाली विरासत है उस गौरवशाली विरासत को ब्राह्मणों ने दबा कर रखा. भीमा कोरेगांव में जो हमारे 500 शूरवीरों का गौरवशाली इतिहास है इस इतिहास को भी बहुत हद तक दबाकर रखा गया. इस देश के अंदर बामसेफ और माननीय वामन मेश्राम साहब लगातार इसी काम पर लगे हुए हैं कि जो इतिहास के साथ ब्राह्मणों ने घोटाला किया है उस घोटाले को उजागर किया जाए. लगातार एक के बाद एक ऐतिहासिक घोटाले को उजागर किया जा रहा है. इसी तरह से भीमा कोरेगांव के गौरवशाली को भी ब्राह्मणों के द्वारा दबाया गया है.


 
उन्होंने कहा, ब्राह्मण पहले हमारे इतिहास को दबाने का काम करते और जब उनको लगता है इसको दबाया नहीं जा सकता है तो वे उसका या तो ब्राह्मणीकरण करने का काम करते हैं या उसको जाति विशेष तक सीमित करने का काम करते हैं. यह एक बहुत बड़ी साजिश पूरे देश में चल रही है. उसी प्रकार से भीमा कोरेगांव की जो लड़ाई थी जिसमें 500 शूरवीरों की गाथा है इन ब्राह्मणों ने उस लड़ाई को भी जाति तक सीमित करने की एक तो कोशिश की. इसके अलावा शेड्यूल कास्ट और ओबीसी, कुनबी, मराठा लोगों में लड़ाई लगाने की भी कोशिश ब्राह्मणों के द्वारा की गई. लेकिन माननीय मेश्राम साहब के द्वारा और बामसेफ संगठन के द्वारा लगातार प्रयास करके ब्राह्मणों के षड्यंत्र को विफल करने का काम किया गया. @Nayak 1

The biggest scam of the country is a scam of history: 

Chaudhary Vikas Patel

             

On January 1, 1818, a huge historical event took place in Bhima Koregaon of Poona, in which 500 native knights defeated 28000 Peshwa Brahmins. Such a big event is not seen in any other event in the history of the world. Greeting all those 500 knights, National President of National Backward Classes Front, Chaudhary Vikas Patel said. "The losers of the mind are the losers, the victories of the mind are the victories". This means that the one who has the highest morale fights the same battle, the one whose morale is dropped, he cannot fight any battle and cannot win the battle. That is why morale is needed to fight and conquer a battle.

 

He said that if we want to increase our morale, then our great men in history have done such historical works that by remembering them, reading their events, making them a source of inspiration, we can increase our morale and work to carry this fight forward. can do. But the biggest problem inside this country is that all kinds of scams have happened in the country, economic scams have not happened and which are the biggest scams. But the biggest scam of this country is the scam of history.

 

 Chaudhary Vikas Patel said, Brahmins suppressed the glorious legacy of our great men, the glorious legacy that is there. In Bhima Koregaon, which is the glorious history of our 500 knights, this history was also kept to a great extent. Within this country, BAMCEF and the Honorable Waman Meshram Saheb are constantly engaged in the task of exposing the scam which the Brahmins have scammed with history. One historical scam is being exposed continuously. Similarly, the glorious Bhima Koregaon has also been suppressed by the Brahmins.

 

 He said, Brahmins first used to suppress our history and when they feel that it cannot be suppressed, then they either do the work of Brahmanizing it or work to limit it to a particular caste. This is a huge conspiracy going on in the whole country. In the same way, the battle of Bhima Koregaon, in which there is a saga of 500 knights, these Brahmins made an effort to limit that fight to caste. Apart from this, the Brahmins also tried to put a fight in schedule cast and OBC, Kunbi, Maratha people. But the efforts were made to thwart the conspiracy of Brahmins by constant efforts by Honorable Meshram Saheb and by BAMCEF organization. @Nayak 1

Thank You Google

 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top