शरद यादवजी

0
भारत के बड़े समाजवादी नेता, मंडल आंदोलन के अग्रणी, न्याय, समानता, स्वतंत्रता एवं भाईचारे के पक्षधर यशकायी शरद यादवजी का कल रात लम्बी बिमारी के चलते दु:खद निधन हो गया. इससे मै बहोत आहत एवं दुखी हूँ.

इस दु:ख की घड़ी में बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा और इनके सभी सहयोगी संगठन के लोग शरद यादवजी के परिवार के दु:ख में शामिल है.

हम शरद यादवजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते है और उनके परिवार को इस दु:ख और पिड़ा से उभरने की कामना करते है.
शरद यादव ने जबलपुर विश्वविद्यालय से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी और धीरे-धीरे देश की राजनीति के केंद्र में आ गए। पिता ने तो उन्हें इंजीनियर बनाना चाहा था, लेकिन वे वंचितों-पीड़ितों के हितार्थ ‘सोशल इंजीनियरिंग’ के काम में लग गए। वह डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों से अत्यधिक प्रभावित थे। स्मरण कर रहे हैं 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top