ब्रेकिंग न्यूज़ : 22 फरवरी 2026 को संविधान पर हमला करने के विरोध में देश भर के लाखों लोगों के द्वारा RSS के हैडक्वाटर,नागपुर को घेरा जाएगा.
#WamanMeshram
#महत्वपूर्ण_सूचना
#WamanMeshram
#महत्वपूर्ण_सूचना
उपरोक्त विषय के अनुसार देश भर के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि 26 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक बामसेफ और भारत मुक्ति मोर्चा का जो राष्ट्रीय अधिवेशन कटक, ओडिशा में होने जा रहा था, उस अधिवेशन को रद्द करने के लिए आरएसएस भाजपा की सरकार ने ग्राउंड की परमिशन को रद्द कर दिया। इसलिए जिस ग्राउंड पर अधिवेशन लिया जा रहा था, उस ग्राउंड में हम अधिवेशन नहीं कर सकते। इसके विरोध में हम हाईकोर्ट में भी गए थे। मगर हाईकोर्ट ने भी हमको रिलीफ देने से मना कर दिया।
आरएसएस-भाजपा की सरकार ने यह षडयंत्र करने का काम किया और भारतीय संविधान पर हमला किया। इसके विरोध में हम आंदोलन की घोषणा करते हैं। यह आंदोलन 04 चरणों में होगा और देशव्यापी होगा, 36 में से 32 राज्यों में होगा और 725 जिलों में होगा। आरएसएस-भाजपा ने यह जो संविधान पर हमला किया, इसके विरोध में सड़कों पर देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। और संविधान की रक्षा करने के लिए देशव्यापी आंदोलन की तैयारी आपको करनी होगी। इसलिए पहला चरण देशभर के जिलाधिकारी को ज्ञापन देना, यह ज्ञापन देने का कार्यक्रम 07 जनवरी, 2026 को होगा। 15 जनवरी, 2026 को राष्ट्रव्यापी जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन होगा। और 22 जनवरी 2026 को राष्ट्रव्यापी जिला स्तरीय रैली प्रदर्शन होगा। और उसके 1 माह बाद 22 फरवरी 2026 को संविधान पर हमला करने के विरोध में देश भर के लाखों लोगों के द्वारा RSS के हेड कॉर्टर, नागपुर को घेरा जाएगा।
इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन को सफल बनाने हेतु ऐलान किया जाता है।
जय मूलनिवासी

