चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य का समाधि स्थल

1 minute read
0
चक्रवर्ती  सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य का समाधि स्थल ।
ये कर्नाटक के #श्रवणबेलगोला में जीर्ण शीर्ण व उपेक्षित अवस्था में #चंद्रगुप्त_मौर्य की समाधि है. कोई और देश होता ,तो अपने महान सम्राट का इतना आलीशान स्मारक बनाता की, दुनिया भर से लोग उसे देखने के लिए आते.मगर भारतीय इतिहास लिखने वाले इतिहासकारो ने इस महान, प्रतापी, सम्राट के महत्व को नज़रअंदाज़ कर दिया, जिसने भारत को राजनीतिक रूप से एकजुट किया और एक गौरवशाली युग का इतिहास लिखा. आज हमारे बच्चे चंद्रगुप्त मौर्य की अपेक्षा तमाम काल्पनिक कैरेक्टर को ज्यादा जानते है जिनका कोई अस्तित्व ही नही था ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top