खुश दिखने से ज्यादा जरूरी खुश होना होता है क्योंकि खुश दीखने का दिखावा करना भी एक तरह से खुदको बेवकूफ बनाना ही होता है. आज
विचार धारा के पंख से हौसला मिला है। ये पंख तेरे प्यार ने मुझे नई उड़ान के रास्ते दिए.जिसे मिलने के बाद जीने की उम्मीद बढ़ जाए... समझना वही प्रेम हैं.
खुद में थोड़ा स्वाभिमान होना जरूरी है वरना लोग हमे वहा भी दबाने की कोशिश करेंगे जहा अधिकार हमारा है.
हम खुद के दम पर जीते है इसलिए हमारे तेवर कुछ खास है.
Love 😘 you जिंदगी