आज जागतिक प्लम्बिंग दिन World Plumbing day है।

1 minute read
0
आज जागतिक प्लम्बिंग दिन  World Plumbing day है।
 विश्व में पाणी, plumbing, ड्रेनेज और सेनिटेशन, स्वास्थ के संदर्भ में जागृति लाने हेतु इस दिन को मनाया जाता है।

भारत में इस परिपेक्ष में डा.आंबेडकर का कार्य महत्वपूर्ण है, लेकिन इस कार्य की आम जनता में कोई जानकारी नहीं है।

बाबासाहब १९४२ से १९४६ तक ब्रिटिश executive council member थे। इस दरमियान बाबासहब का टेक्निकल contribution बहोत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।

भारत में पानी के समस्या और उसका समाधान होना जरूरी है। पानी की समस्या का समाधान कराने से स्वास्थ की समस्या का भी कुछ हद तक समाधान किया जा सकता है।

उन दिनों बाबसाहब लेबर मिनिस्टर का पदभार संभाल  रहे थे। उन्होंने दो महत्वपूर्ण ताकतवर तकनीकी सरकारी विभागों का निर्माण किया। यह विभागों के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण projects का नियोजन बाबासह्ब के नेतृत्व में किया गया।
1.  Central waterways, Irrigation and Navigation commission (CEINC)
2. Central technical power board (CTPB)

इन प्रोजेक्ट्स में, पाणी के स्त्रोतों का बेहतरीन तरीकेसे उपयोग कैसे किया जाए। Irrigation के अलावा अनेक कारणों के लिए पानी का नियोजन किया गया।

इस नियोजन के अंतर्गत 1951- 1960 के बीच हीराकुंड कोसी, कुर्ग project, करक्रपार weir और कैनल project, गंगा बैरेंज प्रोजेक्ट्स जैसे अनेक प्रोजेक्ट्स को अंजाम दिया गया।

ऊपरी संघटनाओ के बुनियाद पर ही आज के नीचे दिए गए निर्माण किया गया है।
1.central water comission 
2. Central Electricity Authority

 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top