RSS के प्रचारक मदन दास देवी का निधन

0
कल 24 तारीख को RSS के प्रचारक मदन दास देवी का निधन हो गया क्या आपने इसका नाम कभी सुना था??
99.99% लोगो का जवाब होगा नहीं!!!

लेकिन आज उसके अंतिम दर्शन के लिए
👉  मोहन भागवत
👉  जे पी नड्डा
👉  फडणवीस
👉  एकनाथ शिंदे
👉  शरद पवार

जैसे कही सारे दिग्गज क्यों गए??

क्योंकि, वो RSS का प्रचारक रहा 60 वर्ष तक 81 साल की उम्र में उसका निधन हुआ। 

Abvp का राष्ट्रीय संगठन तथा RSS का 
सह सरकार्यवाहक जैसे बड़े पद पर रहा पर वो कहीं भी चर्चा में नहीं रहता था। 

उसने ब्राह्मणो की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। 

👉चार्टेड अकाउंट में गोल्ड मेडिलिस्ट होने के बावजूद भी उसने संघ के दिशा निर्देशन में रहकर काम किया। 

क्या इतना त्याग बहुजन समाज के किसी संघठन मे रह कर कोई करता है? 
#Bamcef के आलावा आपको बहुजन समाज मे त्याग करनेवाले कहीं नजर नहीं आएंगे। 
 बामसेफ़ ही आपको ब्राह्मणी गुलामी से आजाद कर सकता है इसलिए अगर बहुजन विचारधारा को प्रस्थापित करना है और इस मानवता के लिए हानिकारक व्यवस्था को बदलना चाहते हैं तो बामसेफ़ मे जुड़ों 

✴️ भारतीय विद्यार्थी युवा बेरोजगार मोर्चा के कार्यकर्ता को मौलिक संदेश✴️

सभी युवा विद्यार्थी बेरोजगार साथियों को अगर समाज को ऊपर ले जाना है तो त्याग और समर्पण के लिए तैयार रहना होगा निश्चित तौर पर समाज आपका भी सम्मान करेगा इसलिए बुद्ध फुले शाहू अम्बेडकर के सपनों का भारत और समता समानता बंधुत्व और न्याय पर आधारित व्यवस्था लाने के लिए हमें बामसेफ़ में त्याग और समर्पित कार्यकर्ता निर्माण करने की जरुरत है अगर abvp के मदनदास देवी ने उनकी व्यवस्था को मजबूत करने काम किया है तो हमें भी बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की विचारधारा को प्रस्थापित करने काम करना ही होगा।
जय मूलनिवासी
#Nayak1

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top