भाषणों में जो यह कह रहें कि वे शक्ति की रक्षा के लिए आखरी सांस तक लड़ेंगे.उनसे महिला पहलवान पूछ रहीं है कि जब वो आंदोलन कर रहीं थीं तब मोदीजी कहां थे?
हाथरस में आधी रात को जलाई गई सामूहिक बलात्कार पीड़िता की आत्मा हंस रही है कि जब मेरे लिए इंसाफ़ मांगा जा रहा था तब आपकी सरकार क्या कर रही थी?
बिल्किस बानो भी सोच रही है कि मेरे ब्राह्मण बलात्कारियों को छोड़ने वाले लोग भी आज शक्ति की बात कर रहें हैं।
मणिपुर से लेकर हाथरस, कानपुर और दिल्ली तक शक्ति स्वरूपों का शोषण करने वालों को संरक्षण देने वाली BJP शक्ति पर बोलने लायक़ नहीं है.जब मणिपुर की बहनों की सरेआम इज्जत नीलाम हो रही थी.
गुजरात, मधयप्रदेश, हैदराबाद, महाराष्ट्र में अछूतो, आदिवासी, माइनोरिटी महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे.तब कहा थे??
PM भारत देश में हर घंटे 4 बलात्कार हो रहे हैं.
कुछ नहीं तो शक्ति स्वरूप से डरिए.
#EVM_हटाओ_लोकतंत्र_बचाओ
#WamanMeshram
जय मूलनिवासी