World Indigenous Day "9 August World Indigenous Day On the occasion of Nayak1, Heartfelt Greetings to the 85% indigenous Bahujan Samaj of the country "

1

 विश्व मूलनिवासी दिवस

‘‘9 अगस्त विश्व मूलनिवासी दिवस के अवसर पर Nayak1 की ओर से देश के 85 प्रतिशत मूलनिवासी बहुजन समाज को हार्दिक शुभकामनाएं’’

बता दें कि यूएनओ की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई. इसका मुख्यालय न्यूयार्क में है तथा वर्तमान में इसके 193 देश सदस्य हैं. भारत भी यूएनओ का 30 अक्टूबर 1945 से सदस्य है. इसके बाद भी ब्राह्मणों ने यह बात किसी को पता नहीं होने दी. मूलनिवासियों के मानवाधिकारों को लागू करने और उनके संरक्षण के लिए 1982 में संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) ने एक कार्यदल ‘‘यूनाईटेड नेशनल वर्किंग ग्रुप ऑन इंडिगेंस पॉपुलेशन’’ (यूएनडब्ल्यूजीओआईपी) के आयोग का गठन किया था, जिसकी पहली बैठक 9 अगस्त 1982 को हुई. प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को ‘‘विश्व मूलनिवासी दिवस’’ यूएनए द्वारा अपने कार्यालय एवं अपने सदस्य देशों को मनाने का निर्देश दिया था. मूलनिवासी बहुजन समाज की समस्याओं के निराकरण हेतु विश्व के देशों का ध्यान आर्षित करने के लिए सबसे पहले यूएनओ ने 1982 में होने वाले सम्मेलन के 300 पन्नों के एजेंडे में 40 विषय रखा, जो 4 भागों में बांटे गए. तीसरे भाग में रियोडीजनेरो (ब्राजील) सम्मेलन में विश्व के मूलनिवासियों की स्थिति की समीक्षा की और प्रस्ताव पारित किया. यूएनओ ने यह महसूस किया कि 21वीं सदी में भी विश्व के विभिन्न देशों में निवासरत मूलनिवासी समाज अपनी उपेक्षा, बेरोजगारी एवं बंधुआ बाल मजदूरी जैसी समस्याओं से ग्रसित हैं.

1993 में यूएनडब्ल्यूजीआईपी कार्य दल के 11वें अधिवेशन में मूलनिवासी घोषणा प्रारूप को मान्यता मिलने पर 1994 को ‘मूलनिवासी वर्ष’ व 9 अगस्त को ‘‘विश्व मूलनिवासी दिवस’’ घोषित किया. अतः मूलनिवासियों को हक अधिकार दिलाने और उनकी समस्याओं का निराकरण, भाषा, संस्कृति, इतिहास के संरक्षण के लिए यूएनओ की महासभा द्वारा 9 अगस्त 1994 को जेनेवा शहर में विश्व के मूलनिवासी प्रतिनिधियों का विशाल एवं विश्व का ‘प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय मूलनिवासी दिवस’ का सम्मेलन आयोजित किया. मूलनिवासियों की संस्कृति, भाषा, उनके मूलभूत हक एवं अधिकारों को सभी ने एकमत से स्वीकार किया और उनके सभी हक अधिकार बरकरार रहें इस बात की पुष्टि की गयी. साथ ही यूएनओ ने ‘हम आपके साथ हैं’ यह वचन भी मूलनिवासियों को दिया. यूएनओ ने व्यापक चर्चा के बाद 21 दिसंबर 1994 से 20 दिसंबर 2004 तक प्रथम मूलनिवासी दशक तथा प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को ‘‘विश्व मूलनिवासी दिवस’’ मनाने का फैसला लिया और विश्व के सभी देशों को मनाने का निर्देश दिया.

तब से लेकर अब तक विश्व के समस्त देशों में 9 अगस्त को विश्व मूलनिवासी दिवस मनाया जाने लगा. किन्तु, अफसोस भारत की ब्राम्हणवादी सरकारों ने मूलनिवासियों के साथ धोखा करते हुए भारत में इस दिन के बारे में आज तक किसी को नहीं बताया और ना ही आज तक इस पर चर्चा ही किया. जबकि, यूएनओ ने पुनः 16 दिसंबर 2004 से 15 दिसंबर 2014 तक फिर ‘दूसरा मूलनिवासी दशक’ घोषित किया. 

जेनेवा के सम्मेलन में भारत की मनुवादी सरकार ने अपने प्रतिनिधि के रूप में डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर के सगे पौत्र प्रकाश अम्बेडकर द्वारा यूएनओ को यह अवगत कराया कि भारत में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा परिभाषित देशज अर्थात मूलनिवासी भारतीय लोग ही नहीं हैं और न ही यहाँ के अनुसूचित जाति, जन जातियों से किसी भी प्रकार का सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक व शैक्षिक पक्षपात हो रहा है. इस तरह से संयुक्त राष्ट्र संघ में ग्लोबल इकनॉमी के संबंध में मूलनिवासियों को जो प्रतिनिधित्व मिलने वाला था, उसे मनुवादियों ने प्रकाश अम्बेडकर के माध्यम से समाप्त कर दिया. 

यूएनओ द्वारा पिछले 22 वर्षों से निरन्तर विश्व मूलनिवासी दिवस मनाया जा रहा है. किन्तु, भारत के मूलनिवासी बहूजनों को इसकी कोई जानकारी नहीं होने दी. इसको मद्देनजर रखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर मूलनिवासियों की समस्याओं को मजबूती के साथ रखने के सन्दर्भ में बामसेफ के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम साहब ने 23 जुलाई 2016 को लंदन (इंग्लैंड), 26 जुलाई 2016 को पेरिस (फ्रांस) व 01 अगस्त 2016 को रोम (इटली) में बामसेफ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनारों का आयोजन किया गया. फिर वामन मेश्राम साबह के इस कोशिश को नाकाम करने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने लन्दन में गया और बोला कि भारत में हिन्दू नामक का कोई धर्म नहीं है, बल्कि एक परम्परा है. 

 बता दें कि यूएनओ की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई. इसका मुख्यालय न्यूयार्क में है तथा वर्तमान में इसके 193 देश सदस्य हैं. भारत भी यूएनओ का 30 अक्टूबर 1945 से सदस्य है. इसके बाद भी ब्राह्मणों ने यह बात किसी को पता नहीं होने दी. लेकिन, मा. वामन मेश्राम साहब ने बामसेफ के माध्यम से ब्राह्मण को पूरी दुनियां में नंगा कर दिया है. मा. वामन मेश्राम साहब के अथक प्रयास से आज मूलनिवासी बहुजन समाज के लोग जान गये और आज के दिन पूरे भारत में विश्व मूलनिवासी दिवस का हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं.@Nayak1


 

World Indigenous Day

"9 August World Indigenous Day On the occasion of Nayak1, Heartfelt Greetings to the 85% indigenous Bahujan Samaj of the country "

     

World Indigenous people The day is being celebrated by UNO in 193 countries of the world for the last 22 years. But native Bahujans of India are not aware of this. Keeping this in view, Bamsef national and international president Waman Meshram Sahab on 23 July 2016 in London (England), on 26 July 2016 in Paris (France) and on 01 August 2016, in the context of keeping the problems of indigenous people firmly on the international stage. BAMCEF organized international seminars in Rome (Italy). Since then, World Indigenous Day began to be celebrated on a large scale in India.

Please tell that UNO was established on 24 October 1945. It is headquartered in New York and currently has 193 country members. India is also a member of UNO since 30 October 1945. Even after this, the Brahmins did not let anyone know this. In 1982, the United Nations (UNO) led a Working Group on the United Nations Working Group on Indigenous Population to implement and protect the human rights of indigenous people.

(UNWGOIP) commission was formed, whose first meeting was on 9 August 1982. On 9 August each year, "World Native Day" was directed by UNA to celebrate its office and its member countries. To address the problems of the indigenous Bahujan Samaj, UNO first put 40 topics on the 300-page agenda of the conference to be held in 1982, which were divided into 4 parts. In the third part of the conference, the status of the indigenous people was reviewed and passed the resolution at the Riodjennaro (Brazil) conference. The UNO realized that even in the 21st century, the indigenous tribes living in different countries of the world are suffering from problems like neglect, unemployment and bonded child labor.

In 1993, when the 11th Session of the UNWGIP Working Group recognized the Native Declaration Form, 1994 declared 1994 as the Year of the Native and 9 August as the "World Origin Day". Hence, UNO's General Assembly organized a huge conference of the world's indigenous representatives on 9 August 1994 and the world's 'first international indigenous day' in the city of Geneva, for the rights of the indigenous people and to solve their problems, to preserve language, culture and history. did. The culture, language, fundamental rights and rights of the indigenous people were all unanimously accepted and all their rights remain intact. At the same time, the UNO also gave the promise 'We are with you' to the indigenous people. After extensive discussion, the UNO decided to celebrate the first indigenous decade from 21 December 1994 to 20 December 2004 and "World Native Day" on 9 August each year and directed all the countries of the world to celebrate it.

From then until now, World Native Day was celebrated on August 9 in all countries of the world. However, regrettably the brahmanical governments of India, while cheating the indigenous people, did not tell anyone about this day in India till date and neither discussed it till date. Whereas, UNO again declared 'second indigenous decade' from 16 December 2004 to 15 December 2014.

 

At the Geneva conference, the Manuwadi government of India, as its representative, Prakash Ambedkar, the grandson of Dr. Babasaheb Ambedkar, informed the UNO that in India, there is no indigenous people defined by the United Nations, nor are there indigenous people. There is any kind of social, political, economic and educational discrimination against Scheduled Castes and Scheduled Castes. In this way, the representation of the indigenous people in relation to the global economy in the United Nations was abolished by Manuvadis through Prakash Ambedkar.

UNO is continuously celebrating World Moolivasi Divas for the last 22 years. However, the indigenous Bahujans of India did not let anyone know about it. Keeping this in view, Bamsef's National and International President Waman Meshram Saheb on 23 July 2016 in London (England), on 26 July 2016 in Paris (France) and on 01 August 2016, in the context of keeping the problems of indigenous people firmly on the international stage. International seminars were organized by BAMCEF in Rome (Italy). Then to thwart this attempt of Waman Meshram Sabah, RSS chief Mohan Bhagwat went to London and said that there is no religion of Hindu name in India, but a tradition.

Please tell that UNO was established on 24 October 1945. It is headquartered in New York and currently has 193 country members. India is also a member of UNO since 30 October 1945. Even after this, the Brahmins did not let anyone know this. But, Wamana Meshram Saheb, through Bamsef, has naked the Brahmin all over the world. mother. Due to the untiring efforts of Vaman Meshram Saheb, the people of the indigenous Bahujan Samaj got to know and today are celebrating the World Indigenous Day in India with great enthusiasm. @ Nayak1

Thank you for Google

Post a Comment

1 Comments
Post a Comment
To Top