*ऑक्सीजन.....*
*आज हम बात करेंगे
हमारे जीने के लिए सबसे जरूरी चीज ऑक्सीजन यानि O2 की.
छोटी-छोटी बातें भी पढ़ लो. वैज्ञानिकों का दावा है, कि आज से 2.48 अरब साल पहले
वातावरण में oxygen आई थी.पढ़ते
है ऑक्सीजन के बारे में रोचक तथ्य.*
*ऑक्सीजन की खोज
किसने की ?*
*ऑक्सीजन गैस की खोज 1772 में सबसे पहले
स्वीडन के कार्ल विल्हेम शीले (Carl
Wilhelm Scheele ) नाम के वैज्ञानिक ने की थी.*
1. ऑक्सीजन, धरती का तीसरा सबसे
ज्यादा पाया जाने वाला रासायनिक तत्व
(chemical
elememt) है. 1st
पर हाॅइड्रोजन और 2nd
पर हिलियम.
2. वायु में ऑक्सीजन की
मात्रा 21% होना हमारे लिए
वरदान से कम नही है. क्योंकि
30 करोड़ साल पहले, जब ऑक्सीजन 35% थी तब छोटे-छोटे कीड़ो का आकार बहुत बड़ा
होता था.
3. Oxygen gas बिना रंग की, बिना स्वाद की और बिना
गंध की होती है. लेकिन liquid
और solid oxygen हल्के नीले रंग की होती है.
4. हमारे शरीर की 90% एनर्जी ऑक्सीज़न की
वजह से आती है. भोजन, पानी से तो
केवल 10%
मिलती है.
5. हम दिन में लगभग 23,000 बार साँस लेते है.
मतलब, जितना भोजन खाते है
उससे
23 गुना ज्यादा हवा और जितना पानी पीते है उससे 8 गुना ज्यादा हवा साँस के रूप में
लेते है.
6. धरती की पूरी
ऑक्सीजन हर 2,000 साल में एक
बार renew होती है. मतलब, पुरानी
ऑक्सीज़न की जगह नई ऑक्सीज़न आ जाती है. (Oxygen renewed once in every
2,000 years).
7. जीवन के हर 10 साल बाद फेफड़ो की
क्षमता 5% घट जाती है. जिससे
ऑक्सीज़न की
खपत्त कम हो जाती है. लगभग सभी कैंसर ऑक्सीज़न की कमी के कारण शुरू होती
है.
8. हमारे फेफड़ो का कुछ
हिस्सा ऐसा भी है जो साँस ली गई हवा में से ऑक्सीजन
अलग नही कर पाता. इसे मेडिकल
की भाषा में ‘डेड स्पेस’ कहते है.
9. ऑक्सीजन खुद नही
जलती, ये केवल दूसरी चीजों
को जलने में मदद करती है. अगर
ऑक्सीज़न खुद जल सकती तो ये संभव होता कि माचिस की एक तीली जलाते ही
वातावरण में फैली पूरी ऑक्सीज़न में आग लग जाती.
10. नाइट्रोज़न की तुलना
में ऑक्सीज़न पानी में 2 गुणा ज्यादा घुलनशील है. अगर ये
नाइट्रोजन जितनी ही घुलनशील होती तो समुंद्रो, झीलों और नदियों में बहुत कम
ऑक्सीज़न मौजूद होती. जिससे जीवों
की जिंदगी और अधिक कठिन हो जाती.
11. हर जीवित चीज का
लगभग 2/3 (more than 55%) वज़न ऑक्सीज़न
की वजह से
होता है. क्योंकि जीवित चीजों में बहुत अधिक पानी होता है और पानी का 88.9%
वज़न ऑक्सीज़न की
वजह से होता है.
12. पृथ्वी की ऊपरी
सत्तह (जिसे हम curst कहते है और जिसकी मोटाई 30
से 50 km
तक है) का 90% वजन केवल 5 तत्वों की वजह से है. (जिसमें सबसे ज्यादा
आॅक्सीजन (appox. 45%), सिलिकाॅन, ऐल्युमीनियम, लोहा और कैल्शियम
है).
13. ऑक्सीजन गैस
पैरामैग्नेटिक होती है. मतलब, यह चुंबक की तरफ आकर्षित होती
है. लेकिन यह हमेशा ऐसा नही कर पाती. लिक्विड ऑक्सीजन मैग्नेटिक होती है.
मतलब, एक पावरफुल चुंबक के साथ यह चारों तरफ घुमाई जा सकती है. यहाँ तक
कि एक जगह से उठाई भी जा सकती है.
14. तरल ऑक्सीज़न से भरा
स्विमिंग पुल कैसा होगा ? बहुत, बहुत ठंडा होगा. क्योंकि
ऑक्सीजन -183°C पर जाकर लिक्विड में
चेंज होती है.
15. खून में ऑक्सीजन का
सबसे कम स्तर 3.28 किलोपास्कल
दर्ज किया गया है. ये
आंकडा 2009 में पर्वतारोहियों के खून में पाया गया था. वैसे नार्मल आदमी के खून में
ऑक्सीजन का स्तर 12 से 14 किलोपास्कल तक रहता है.
16. धरती पर पहली बार
ऑक्सीज़न के लिए ‘Cyanobacteria’ जिम्मेदार है. ये एक
ऐसा जीव है जो प्रकाश संश्लेष्ण (photosynthesis) कि मदद से काॅर्बनडाॅइऑक्साइड
लेता है और ऑक्सीजन छोड़ता है. बिल्कुल पेड़-पौधों की तरह.
गूगल से ली गई छायाचित्र
17. केकड़े के खून का रंग साफ होता है, लेकिन ऑक्सीजन के संपर्क में आते ही नीला
हो जाता है.
18. यदि किसी डेड बाॅडी
को ठंडे और बिना ऑक्सीजन वाले स्थान पर रख दिया जाए
तो यह बाॅडी पिघले हुए मोम की तरह बन जाएगी. जो साबुन की तरह बिल्कुल चिकनी
होगी.
19. हवाई जहाजों में जो
आपातकालीन ऑक्सीज़न माॅस्क दिया जाता है उससे आज तक
एक भी जीवन नही बच पाया है.
20. अपनी जिंदगी के
आखिरी दिनों में स्टीव जाॅब्स (founder of
Apple) ने ऑक्सीजन
माॅस्क पहनने से इंकार कर दिया था, क्योंकि उन्हें इसका डिजाइन पसंद नही आया था.
*कोरोना कोविड 19 से संक्रमित
व्यक्तियों को ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से उसकी
मौत हो जाती है. *@Nayak1
* Oxygen
..... *
* Today we will talk about the most important thing for our living is oxygen i.e. O2.
Photograph taken from Google
Before today, you must have read thick things about oxygen, but today also read small things. Scientists claim that oxygen came into the atmosphere 2.48 billion years ago. Read interesting facts about oxygen. *
* Who
discovered oxygen? *
* Oxygen gas
was first discovered in 1772 by a scientist named Sweden's Carl Wilhelm
Scheele. *
1. Oxygen is
the third most commonly found chemical element of the earth. Hydrogen on 1st
and Hylium on 2nd.
2. The
amount of oxygen in the air is not less than a boon for us. Because 300 million
years ago, when oxygen was 35%, then the size of small insects was very large.
3. Oxygen
gas is colorless, tasteless and odorless. But liquid and solid oxygen are light
blue.
Photograph taken from Google
4. 90% of our body's energy comes from oxygen. Food gets only 10% from water.
5. We
breathe about 23,000 times a day. Meaning, you take 23 times more air than the
food you eat and 8 times more air than the water you drink.
6. The
entire oxygen of the earth renews once every 2,000 years. Meaning, the new
oxygen is replaced by the old oxygen. (Oxygen renewed once in every 2,000
years).
7. Lung
capacity decreases by 5% every 10 years of life. Due to which the consumption
of oxygen decreases. Almost all cancers begin due to lack of oxygen.
8. There is
also some part of our lungs that cannot separate oxygen from the air we
breathe. It is called 'dead space' in medical language.
9. Oxygen
does not burn itself, it only helps in burning other things. If oxygen could
burn itself, it would have been possible that as soon as a matchbox was lit,
the entire oxygen spread in the atmosphere would have caught fire.
10. Oxygen
is 2 times more soluble in water than nitrogen. If it were as soluble as
nitrogen, very little oxygen would be present in the seas, lakes and rivers.
Which would make life of organisms more difficult.
11. About
2/3 (more than 55%) of every living thing is due to oxygen. Because there is
too much water in living things and 88.9% weight of water is due to oxygen.
12. 90% of
the weight of the earth's upper surface (which we call curst and whose
thickness is from 30 to 50 km) is due to only 5 elements. (Which has the
highest amount of oxygen (appox. 45%), silicon, aluminum, iron and calcium).
13. Oxygen
gas is paramagnetic. Meaning, it is attracted towards the magnet. But it does
not always do this. Liquid oxygen is magnetic. Meaning, with a powerful magnet
it can be rotated all around. Can even be lifted from one place.
14. What
would a swimming bridge full of liquid oxygen be like? It will be very, very
cold. Because oxygen changes in the liquid at -183 ° C.
15. The
lowest level of oxygen in the blood is 3.28 kilopascals. This figure was found
in the blood of climbers in 2009. By the way, the level of oxygen in the blood
of a normal man varies from 12 to 14 kilopascals.
16.
'Cyanobacteria' is responsible for oxygen for the first time on earth. This is
an organism that takes carbon dioxide with the help of photosynthesis and
releases oxygen. Just like trees and plants.
Photograph taken from Google
17. The color of the blood of the crab is clear, but becomes blue as soon as it is exposed to oxygen.
18. If a
dead body is kept in a cool and un-oxygenated place, the body will become like
molten wax. Which will be smooth like soap.
19. Not a
single life has survived till the emergency oxygen mask given in airplanes.
20. In the
last days of his life, Steve Jobs (founder of Apple) refused to wear oxygen
mask because he did not like its design.
* People infected
with Corona Kovid 19 die due to lack of oxygen. *
@ Nayak1
Thank you google