ग्लोबल हंगर इंडेक्स : दुनिया के 107 देशों की सूची में 94वें पायदान पर भारत
पड़ोसी देश पाकिस्तान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और
इंडोनेशिया से भारत से आगे
गूगल से ली गई छायाचित्र
जब तक देश की सत्ता ब्राह्मणों के हाथों में रहेगी तब तक देश का
सत्यानाश होने से कोई नहीं रोक सकता है. क्योंकि, शासक वर्ग विदेशी
ब्राह्मण देश को पूरी तरह से बर्बाद करने पर तुले हुए हैं. जिसका नतीजा सामने है
कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 की 107 देश की सूची में एक बार फिर से वर्तमान भारत 94वें पायदान पर आ गया है. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि ग्लोबल
हंगर इंडेक्स में भारत नीचले पायदान पर पहुंच गया है, बल्कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत लगातार नीचे जा रहा है. यही
नहीं बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी, घटिया स्वास्थ्य
सेवाओं और शिक्षा व्यवस्था के मामलों में भी भारत नंबर देश घोषित हो चुका है. इसके
साथ ही हत्या, बलात्कार के मामले में तो भारत ने अन्य
देशों को कोसों दूर छोड़ दिया है. यहां तक की भारतीय महिलाओं के लिए उनका ही भारत
देश उनके लिए सबसे असुक्षित देश बन चुका है. जहां महिलाए, मासूम बच्यिं हर सेंकेण्ड, हर मिनट और घंटे
बलात्कार और सामुहिक बलात्कार की शिकार हो रही हैं. जहां इस तरह की जघन्य अपराध
होते हैं वह देश ग्लोबल हंगर इंडेक्स की सूची में नीचे नहीं जायेगा तो और कहां
जायेगा.
गौरतलब है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 की रिपोर्ट जारी कर दी गई है. जिसमें भारत विश्व के 107 देशों की सूची में 94 वे पायदान पर है.
हालांकि पिछली तुलना में इस बार ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में
सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी भारत गरीब कहे जाने वाले अपने
पड़ोसी देशों से पीछे चल रहा है. 107 देशों की लिस्ट में
भारत 94 नंबर पर है. जबकि पाकिस्तान 88, नेपाल 73, बांग्लादेश 75, इंडोनेशिया 70 श्रीलंका 64 और म्यांमार 78 वे पायदान पर है.
यानी भूक के मामले में यह देश भारत से आगे हैं. जब की भूक के मामले में भारत
पिछड़ता जा रहा है. पिछले साल 117 देशों की सूची में
इस इंडेक्स में भारत की रैंकिंग 102 थी. इस साल 107 देशों की सूची में भारत 94 वे पायदान पर हैं
रिपोर्ट के अनुसार, 27.2 अंक के साथ भारत भूख
के मामले में गंभीर स्थिति में है.
नाइजीरिया, अफगानिस्तान, लीबिया, मोजाम्बिक, रवांडा आदि ऐसे देश हैं जो भारत से नीचे हैं. रिपोर्ट के
मुताबिक भारत में करीब 14 प्रतिशत लोग कुपोषण
के शिकार हैं. भारत का पड़ोसी चीन इस रिपोर्ट में 25वें पायदान पर है, जबकि नेपाल और
पाकिस्तान क्रमशः 73वें और 88वें पायदान पर हैं.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स हर साल जारी होता है. इसमें जिस देश का
स्कोर ज्यादा होता है उसे रैकिंग में नीचे रखा जाता है, जबकि कम स्कोर वाले देशों को ऊपर जगह दिया जाता है. हंगर
इंडेक्स को देश के लोगों को खाने में मिलने वाली कैलोरी के आधार पर तैयार किया
जाता है. इसका लक्ष्य है कि 2030 तक पूरा विश्व जीरो
हंगर हो जाए. मतलब सभी को पौष्टिक आहार मिले.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स जारी होने के बाद राहुल गांधी ने केंद्र की
मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि भारत का गरीब भूखा है और सरकार अपने
मित्रों की जेब भरने में लगी है. राहुल ने ट्विट किया, भारत का गरीब भूखा है क्योंकि सरकार सिर्फ अपने कुछ खास मित्रों
की जेबें भरने में लगी है. राहुल गांधी ने पहले भी कहा है कि यह सरकार अडाणी, अंबानी की सरकार है.
कंसर्न वर्ल्डवाइड औरॅमसजीनदहमतीपसमि संयुक्त रूप से मिलकर हर
साल ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट जारी करते हैं. इसमें दुनियाभर के देशों, इलाकों में भूख के बारे में रिपोर्ट होती है. ग्लोबल हंगर
इंडेक्स रिपोर्ट हर साल आती है. इसमें जिन देशों का स्कोर नीचे रहता है उनको ऊंची
रैंकिंग मिलती हैं, और इसके विपरीत जिनका स्कोर ज्यादा होता है, जैसे कि भारत का उनको खराब रैंकिंग मिलती है. हंगर इंडेक्स को
मापने के पीछे लक्ष्य ये है कि दुनिया 2030 तक जीरो हंगर हो
जाए. ये संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास के लक्ष्यों में से एक है. हंगर को इस आधार
पर मापा जाता है कि कोई व्यक्ति कितने कैलोरी ग्रहण करता है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारत की करीब 14 फीसदी जनसंख्या कुपोषण का शिकार है. वहीं भारत के बच्चों में
स्टंटिंग रेट 37.4 परसेंट है. स्टन्ड बच्चे वो कहलाते हैं
जिनकी लंबाई उनकी उम्र की तुलना में कम होती है और जिनमें भयानक कुपोषण दिखता है. @Nayak 1
Global
Hunger Index: India ranks 94th in the list of 107 countries in the world
India
ahead of neighboring countries Pakistan, Myanmar, Nepal, Sri Lanka, Bangladesh
and Indonesia
Photograph taken from Google
As
long as the power of the country remains in the hands of the Brahmins, no one
can stop it from being annihilated. Because, the ruling class is bent on
completely ruining the foreign Brahmin country. The result of which is that in
the list of 107 countries of the Global Hunger Index
2020, India is once again ranked 94th. Although this is not the first time that India
has reached the bottom position in the Global Hunger Index, but in the Global
Hunger Index, India is constantly going down. Not only this, India has been
declared the number one country in cases of unemployment, poverty, hunger, poor
health services and education system. Along with this, India has left other countries
far away in the case of murder, rape. Even for Indian women, her own India has
become the most uncomfortable country for her. Where women, innocent children
are being victim of rape and group rape every second and every minute and hour.
Where such heinous crimes occur, that country will not go down in the list of
Global Hunger Index, where else will it go.
It is
worth noting that the report of Global Hunger Index 2020 has been released. In which India ranks 94th in the list of 107 countries in the world. Although India's ranking
has improved in the Global Hunger Index this time compared to the previous
comparison, but still India is lagging behind its neighboring countries called
poor. India is at number 94 in the list of 107 countries. While Pakistan 88, Nepal 73, Bangladesh 75, Indonesia 70 Sri
Lanka 64 and Myanmar is at 78th position. That is, in the case of earthquake,
this country is ahead of India. While India is lagging behind in case of
earthquake. Last year, India was ranked 102 in
this index in the list of 117 countries. This year, India ranks 94th in the list of 107 countries.According to the report, India is in a
serious state of hunger with a score of 27.2.
Nigeria,
Afghanistan, Libya, Mozambique, Rwanda etc. are countries which are below India.
According to the report, about 14 percent people in India are
malnourished. India's neighbor China is ranked 25th in this report, while Nepal and Pakistan are
ranked 73rd and 88th respectively.
The
Global Hunger Index is released every year. In this, the country whose score is
higher is placed below in the ranking, while the countries with lower score are
given the top position. The Hunger Index is prepared on the basis of the
calories found in the food of the people of the country. Its goal is that by 2030 the whole world will become zero. Meaning everyone
should get nutritious food.
After
the release of Global Hunger Index, Rahul Gandhi has attacked the Modi
government of the Center. Rahul said that the poor of India are hungry and the
government is busy filling the pockets of their friends. Rahul tweeted, India's
poor is hungry because the government is just filling the pockets of some
special friends. Rahul Gandhi has also said earlier that this government is the
government of Adani and Ambani.
Concern
Worldwide and AumasGenDhamtipasmi jointly release the Global Hunger Index
Report every year. In it, there are reports about hunger in countries and
regions around the world. The Global Hunger Index Report comes every year. In
this, the countries whose scores are below get higher rankings, and on the
contrary, those who score higher, like India get worse rankings. The goal
behind measuring the Hunger Index is that the world should become zero hunger
by 2030. This is one of the goals of sustainable development
of the United Nations. Hunger is measured on the basis of how many calories a
person ingests.
According
to the report, about 14 percent of India's population is
malnourished. At the same time, the stunting rate in children of India is 37.4 percent. Stand children are called those whose
length is shorter than their age and which shows terrible malnutrition. @Nayak
1
Thank you Google