कोरोना से कई गुना ज्यादा घातक वायु प्रदूषण, हर साल 88 लाख लोगों की मौत

0

 कोरोना से कई गुना ज्यादा घातक वायु प्रदूषण, हर साल 88 लाख लोगों की मौत

वायु प्रदूषण से बचना भारी चुनौती, दमा, फेफड़ों की बीमारी के साथ-साथ कैंसर का कारण भी बन जाती है गंदी हवा...

                गूगल से ली गई छायाचित्र 

इस समय पूरी दुनिया का ध्यान कोरोना पर लगा हुआ है. लेकिन वायु प्रदूषण कई मायनों में दुनिया के लिए कोरोना से ज्यादा बड़ा खतरा साबित हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की पिछले साल की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में केवल वायु प्रदूषण के कारण हर वर्ष लगभग 88 लाख लोगों की जान चली जाती है. भारत के लिए चिंता की बात है कि वह दुनिया में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण के खतरों और उसके कारण होने वाली मौतों वाले देश में आता है. स्वास्थ्य मानकों पर उच्च गुणवत्ता रखने वाले अमेरिकी और यूरोपीय देशों में भी वायु प्रदूषण भारी संख्या में मौत का कारण बनता है. चीन में प्रति वर्ष औसतन पांच लाख लोगों की जान वायु प्रदूषण के कारण चली जाती है.    

मेट्रो अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर पुनीत गुप्ता के मुताबिक वायु प्रदूषण के कारण लोगों में सांस लेने की समस्या, दमा के गंभीर स्थिति में पहुंचने की समस्या, फेफड़ों में अनेक बीमारियों की समस्या और हृदय रोग से संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं. दमा के मरीजों के लिए यह कई बार समय पूर्व मौत का कारण बन सकता है. अगर वायु प्रदूषण में अमोनिया, मीथेन या रेडियोएक्टिव पदार्थ भी शामिल हों तो यह कैंसर का कारण भी बन सकता है.  

वायु प्रदूषण फेफड़ों और हृदय से संबंधित होने वाले कैंसर में बड़ा कारक होता है. वायु गुणवत्ता अच्छी न रहने पर लोगों की कार्य क्षमता भी घट जाती है. ज्यादा प्रदूषण होने पर लोगों को किसी काम को करने पर जल्दी थकान लगने, किसी विषय पर ध्यान केंद्रित न कर पाने की समस्या भी बढ़ सकती है. डॉक्टर पुनीत गुप्ता के मुताबिक मास्क का प्रयोग केवल कोरोना से बचने के लिए आवश्यक नहीं है. बल्कि यह बेहतर होगा कि हम घर से बाहर निकलने की स्थिति में इसे हमेशा के लिए अपना लें. सामान्य मास्क या कपड़े के दो-तीन स्तर का मास्क भी हमारे श्वास में हानिकारक प्रदूषणकारी तत्त्वों को जाने से बचाने में काफी मददगार साबित हो सकता है.     

बताते चलें कि विभिन्न माध्यमों से निकलने वाला कार्बन डाई ऑक्साइड वायु प्रदूषण के सबसे बड़े कारकों में से एक है. इसके अलावा सल्फर डाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड्स, क्लोरो-फ्लोरो कार्बन, अमोनिया और कई अन्य हानिकारक गैसें वायु को प्रदूषित करती हैं. सड़क पर चलने वाले पेट्रोल-डीजल गाड़ियों से निकलने वाले धुएं का हिस्सा नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड पूरी दुनिया में समय पूर्व मौत का बड़ा कारण बनता है. इसके अलावा हवा में उड़ने वाले महीन धूल कण भी लोगों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं. इसमें पीएम-2.5 और पीएम 10 को सबसे प्रमुख माना जाता है, जो निर्माण गतिविधियों और रेतीली जमीन से उड़ने वाली हवाओं के कारण हवा में समा जाती हैं. हल्के भार के कारण ये लंबे समय तक हवा में उड़ते रहते हैं और लोगों की नाक के जरिए उनके फेफड़ों तक पहुंचकर गंभीर बीमारियां पैदा करते हैं.  @Nayak 1


Many times more deadly air pollution than corona, 88 million people die every year

Avoiding air pollution becomes a big challenge, asthma, lung disease as well as cancer, dirty air ...

                     Photograph taken from Google


At this time the attention of the whole world is focused on the corona. But air pollution has proved to be a greater threat to the world than corona in many ways. According to a report by the World Health Organization last year, only 88 million people die every year due to air pollution in the world. It is a matter of concern for India that it falls in the country with the highest air pollution hazards and deaths due to it. Air pollution causes a large number of deaths in American and European countries with high quality of health standards. In China, an average of five lakh people die every year due to air pollution.

According to metro hospital cancer specialist Dr Puneet Gupta, due to air pollution, the problem of breathing in people, the problem of reaching the acute state of asthma, the problem of many diseases in the lungs and the problems related to heart disease can increase. For asthma patients, it can sometimes lead to premature death. If air pollution also includes ammonia, methane or radioactive substances, it can also cause cancer.

Air pollution is a major factor in lung and heart related cancers. If the air quality is not good, people's work capacity also decreases. If there is too much pollution, people may get tired of doing some work early, the problem of not being able to focus on any subject. According to Dr. Puneet Gupta, the use of masks is not necessary only to avoid corona. Rather, it would be better if we go out of the house and adopt it forever. Common masks or two-three level masks of clothes can also be very helpful in preventing harmful polluting elements in our breath.

Let us tell you that carbon dioxide released from various mediums is one of the biggest factors of air pollution. In addition, sulfur dioxide, nitrogen oxides, chloro-fluoro carbon, ammonia and many other harmful gases pollute the air. Nitrogen dioxide forms the major cause of premature death all over the world from the smoke emanating from road-bound petrol and diesel vehicles. Apart from this, fine dust particles flying in the air also cause great harm to people. In this, PM-2.5 and PM10 are considered to be the most prominent, which are absorbed in the air due to construction activities and winds blowing from the sandy ground. Due to light weight, they keep flying in the air for a long time and reach their lungs through the nose of people and cause serious diseases.@Nayak 1

 Thank you google

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top