तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली शायरा बानों भाजपा में शामिल

0

 तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली शायरा बानों भाजपा में शामिल

 


  तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली शायरा बानों भाजपा में शामिल हो गई है. प्रार्टीके प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम में पार्टीमें शिमल की. काशीपुर निवासी शायरा बानों ने सन 2016 में तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और उस पर कोर्ट ने फैसला भी दिया था. इसके बाद केन्द्र सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया था. इसलिए शायरा बानों खास चर्चा में रही. भाजपा ने जिस समाज को अधिकार वंचित करना है उसी समाज के लोगां को इस्तेमाल किया है. भाजपा में नाम के लिए कुछ मुसलमान हैं, लेकिन आरएसएस में मुसलमान नहीं हो सकते हैं. क्योंकि जिनके खिलाफ घृणा का अभियान चलाना है, उन्हें बाहर टारगेट करना जरूरी है ताकि पिछड़े वर्ग का ब्राह्मणीकरण करना आसान हो.


आरएसएस और भाजपा के कई नेताओं ने अपनी लड़कियाँ मुस्लिम नेताओं के साथ शादी रचाई है. एक तरफ मुसलमानों के खिलाफ घृणा अभियान चलाना और कुछ नेताओं को अपना जमाई बनाना यह भी उनकी एक साजिश है. इससे ब्राह्मणों का चरित्र समझ में आता है.


शायरा बानों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं भाजपा की नीतियों से प्रभावित हूं. पार्टी की नीतियां लोक और राष्ट्र हित में है. पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगी. याद रहे कि आरएसएस ने सभी मायनॉरिटी लोगां में अपनी पकड़ जमाने के लिए अलग-अलग संगठन बनाएं हैं. मुस्लिम लोगों को गुमराह करने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच यह संगठन बनाया है, जिसका प्रमुख इंद्रेश कुमार को बनाया गया है. जिनके ऊपर देशभर में बम ब्लास्ट के संगीन आरोप है. मुसलमानों को ब्राह्मणवाद और ब्राह्मणों की नीति को जानना और समझना बहुत जरूरी है.@Nayak 1

 

Shayara Ban, who raised her voice against triple talaq, joins BJP

           

  Shaira Ban, who raised her voice against the triple talaq, has joined the BJP. The state president of the party, Banshidhar Bhagat, joined the party at a function in the state office. Shaiera Ban, a resident of Kashipur, had filed a petition in the Supreme Court against triple talaq in 2016 and the court had also given a decision on that. After this, the Central Government enacted a law against triple talaq. That's why Shaira Ban was in special discussion. The BJP has used the people of the same society to deny them the rights. There are some Muslims in the BJP for the name, but there cannot be Muslims in the RSS. Because against whom the campaign of hatred is to be carried out, it is necessary to target them outside so that it is easy to Brahminize the backward classes.

 

Many leaders of RSS and BJP have married their girls with Muslim leaders. On one hand, it is also a conspiracy to carry out a hate campaign against Muslims and to make some leaders their own. This makes the character of Brahmins understandable.

 

Shaira Ban reacted after joining the Bharatiya Janata Party and said that I am impressed by the policies of the BJP. The policies of the party are in the public and national interest. Whatever responsibility the party gives me, I will discharge it faithfully. Remember that the RSS has formed different organizations to hold its own in all the minority people. In order to mislead the Muslim people, this organization has been formed by the Muslim Rashtriya Manch, whose head Indresh Kumar has been made. Those who have serious charges of bomb blast across the country. It is very important for Muslims to know and understand Brahminism and the policy of Brahmins. 

@ Nayak 1

Thank You Google

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top