विजयादशमी उत्सव मनाने के पीछे का असली इतिहास वह नही जो आप सुनते आ रहे हो!

0

 विजयादशमी उत्सव मनाने के पीछे का असली इतिहास वह नही जो आप सुनते आ रहे हो!

गूगल से ली गई छायाचित्र

                                                    गूगल से ली गई छायाचित्र

अक्सर हम बचपन से सुनते आ रहे है कि जिस दिवस पर राम ने राक्षस रावण का वध किया था वह दिवस विजयादशमी या दशहरा के नाम से मनाने की परंपरा पड़ी।

लेकिन इस उत्सव के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है,और वह चौका देनेवाली है ।दरअसल रावण वध का जो कारण आगे किया गया है वह असली कारण को छिपाने के लिए किया गया है।इस उत्सव के पीछे का असली इतिहास छिपाने के लिए, गायब करने के लिए ही रावण वध की घटना को ब्राह्मणों ने विजयादशमी पर लाकर खड़ा किया।
वास्तविकता यह है कि रावण वध की घटना आश्विन माँस के दसवें दिवस पर हुई थी ऐसा वाल्मीकि रामायण में कही पर भी लिखा हुआ नही है।बजाय इसके रावण वध की घटना चैत्य(चैत्र )माह की कृष्णपक्ष की अमावस्या को होने का वर्णन वाल्मीकि रामायण में है।फिर अमावस्या को मारे गये रावण को
दशमी के दिवस पर दुबारा क्यों मारा जाता है?
इसके पीछे केवल एक ही कारण है विजयादशमी के असली इतिहास को छिपाना!गायब करना!
                        गूगल से ली गई छायाचित्र
एक कहानी को मिटाने के लिये दूसरी काल्पनिक कहानी प्रचारित करके प्रचलित करना यह ब्राह्मणों की ब्राह्मणीकरण वाली चाल शुरू से ही है।केवल विजयादशमी नही बल्कि हर भारतीय उत्सव के पीछे का असली इतिहास मिटाने के लिए उन्होंने यही ब्राह्मणीकरण वाली चाल चली।
जैसे काले बादलों के आगे आने से सूर्य गायब हो जाता है उसीतरह ब्राह्मणों ने भारतीयों के उत्सवों परम्पराओ प्रतीकों के पीछे के इतिहास को छिपाने के लिए काल्पनिक कहानियों और गपोळ लीलाओ को आगे किया !
क्या है विजयादशमी का असली इतिहास?
समस्त जम्बूद्वीप(जम्बो/विशाल द्वीप)के शाषक सम्राट असोक ने कलिंग विजय के बाद बौद्ध धम्म की दीक्षा लेने का तय किया।पहले वे श्रमण धम्म के ही एक पंथ आजीवक सम्प्रदाय के थे।जिस दिवस पर उन्होंने धम्म दीक्षा ग्रहण की वह दिवस आश्विन मास का दसवां दिवस(दशमी)था।इस ऐतिहासिक दिवस की याद में उन्होंने प्रतिवर्ष इसे विजयादशमी के नाम से मनाया।सम्पूर्ण जम्बूद्वीप में यह उत्सव लोकप्रिय हुआ।सम्राट असोक ने हजारों धम्म प्रचारको को सभी देशों और राज्यों की सीमा को पार करने का आदेश देकर जहाँ-जहाँ धम्म नही पहुँचा है वहा-वहां धम्म पहुचाने का अभियान शुरू किया इसकारण इसे सीमोल्लंघन नाम पड़ा।विजयादशमी को लोग आज भी एक दूसरे को मिलकर मैत्री भावना बांटते है।धम्म को सभी लोंगो तक पहचान मतलब सुख सभी लोगों तक पहुँचाना!भारतीय लोग बौद्ध धम्म के अनुयायी थे इसलिए वे धम्म के इस महान पर्व को मनाते रहे।
आज भी लोग गेंदे के फूलों में असोक वृक्ष की पत्तियां पिरोकर अपने दरवाजे पर लगाते है।गेंदे के फूल भगवे रंग के होते है और भगवा रंग बौद्ध धम्म की पहचान है।असोक वृक्ष के पत्ते सम्राट अशोक की याद में लगाएं जाते है।लोग भले ही इस उत्सव के ब्राह्मणीकरण की वहज से इसके पीछे का असली इतिहास भूल गए हो लेकिन उन्होंने इसे मनाना नही छोड़ा क्योंकि लोगो को अपने पुरखों की परंपरा से एक भावनिक लगाव होता है।
प्रतिकान्ति के दौर( ईसा बाद 800 से 1200)में अर्थात बौद्ध राजा-महाराजाओं के साम्राज्यों के खात्मे तथा भिक्खुओं के कत्लेआम के दौर में नव विदेशियों और ब्राह्मणों ने राजाश्रय विहीन हुए बौद्ध जनता को गुलाम बनाया।गुलाम हुए भारतीयों की बौद्ध यह पहचान मिटाने का खतरनाक अभियान ब्राह्मणों ने शुरू किया।
इस अभियान के तहत भिक्खूं विहीन हुए धम्म स्थलों,विहारों पर ब्राह्मणों ने कब्जा किया।धम्म ग्रन्थों को जलाकर राख कर दिया।बुद्ध मूर्तियों को जमीन के अंदर दफन कर दिया।जिन मूर्तियों को गायब करना सम्भव नही था उन्हें गहनों या कपड़ो से ढककर नए-नए ईकाल्पनिक नामो से प्रचारित किया।धम्म की हर चीज हर उत्सव,हर परम्परा,हर धम्म स्थल की बौद्ध पहचान मिटाने के लिए उनके पीछे की असली कहानी असली इतिहास गायब करने के लिए नई-नई काल्पनिक कहानियां प्रचारित की गई।
विजयादशमी उत्सव भी इसका शिकार हुआ।विजयादशमी का ब्राह्मणीकरण करने के बाद इसे दशहरा नाम दिया गया।विजय+दशमी और दस+हरा!एक शब्द में दस की विजय है तो दूसरे शब्द में दस की हार है।मतलब दोनों ईशब्द एक दूसरे के परस्पर विरोधी है!यह भी प्रचार किया गया कि रावण को दशानन कहते है और उसे हराने की वजह से दशहरा नाम पड़ा!वास्तव में विजयादशमी शब्द में 'दस' यह शब्द 'दसवें' दिन को दर्शाता है।अश्विन मास का दसवां दिवस!
बाबासाहब अम्बेडकर विजयादशमी के इतिहास को जानते थे इसलिए उन्होंने विजयादशमी के पवित्र दिवस पर ही धम्म दीक्षा लेकर धम्मचक्क पवत्तन किया।
भारतीयों को चाहिए कि वे अपने सभी उत्सवों और परम्पराओ के असली कारणों का खूब प्रचार करें!सभी उत्सवों को मूल स्वरूप,शुध्द स्वरूप में मनाएं उनका शुद्धिकरण( डिब्रह्मनायझेशन)करें।@Nayak 1


The real history behind celebrating Vijayadashami festival is not what you have been hearing!

                     Photograph taken from Google


                             Photograph taken from Google

We have often heard from childhood that the day on which Rama killed the demon Ravana was a tradition celebrated in the name of Vijayadashami or Dussehra. But the truth behind this festival is something else, and it is shocking. Actually, the reason behind the killing of Ravana is done to hide the real reason. To hide the real history behind this festival, To make it disappear, the incident of Ravana slaughter brought the Brahmins to Vijayadashami. The reality is that the incident of Ravana slaughter took place on the tenth day of Ashwin meat, it is not even mentioned in the Valmiki Ramayana. Instead, it describes the incident of Ravana slaughter on the new moon day of Chaitya (Chaitra) month in Valmiki Ramayana. Then Ravana was killed on Amavasya. Why is it killed again on the day of Dashami? The only reason behind this is to hide the real history of Vijayadashami! Disappear!

                      Photograph taken from Google
To propagate the other fictional story to erase one story, it is a Brahminical trick from the beginning, and not only Vijayadashami, but to eradicate the real history behind every Indian festival, they did this Brahmanizing trick. Just as the sun disappears with the coming of dark clouds, the Brahmins forward fictional stories and gossip leelas to hide the history behind the festive symbolism of the Indians! What is the real history of Vijayadashami? Shakta Emperor Asoka of the entire Jambudweep (Jumbo / huge island) decided to take the Buddhist Dhamma initiation after the Kalinga conquest. He was earlier from the Shivaran Dhamma cult of the Aajeevak sect. The day he took the Dhamma initiation was Ashwin. It was the tenth day of the month (Dashami). In commemoration of this historic day, he celebrated it every year as Vijayadashami. This festival became popular all over the Jambudweep. Samrat Asoka ordered thousands of Dhamma preachers to cross the borders of all countries and states. He started the campaign to reach Dhamma wherever the Dhamma has not reached, hence it was called Simollanghan. People still share friendship with each other on Vijayadashami. Indian people were followers of Buddhist Dhamma, so they continued to celebrate this great festival of Dhamma. Even today, people put leaves of Asoka tree in the flowers of marigold and put it on their door. The flowers of the marigold are of saffron color and saffron color is the identity of Buddhist Dhamma. The leaves of Asoka tree are planted in memory of Emperor Ashoka. He has forgotten the true history behind this festival due to the brahmanisation but he did not stop celebrating it because people have a sentimental attachment to the tradition of their ancestors. In the period of retaliation (800 to 1200 BC), ie the extermination of the kingdoms of Buddhist kings and emperors, and the slaughtering of bhikkhus, the new foreigners and Brahmins enslaved the Buddhist people without royalty. Dangerous expeditions started by Brahmins. Under this campaign, the Brahmins occupied the Dhamic sites, Viharas without devotion, burnt the Dhamma texts to ashes, buried the Buddhist idols inside the ground. -New eucalistic names propagated. Everything of Dhamma, every festival, every tradition, every Dhamma site, to eradicate the Buddhist identity. New fictional stories were propagated to make the real history behind them disappear. The Vijayadashami festival also fell victim to it. After Brahmanizing Vijaya Dashami, it was named Dussehra. Vijay + Dashami and Ten + Hara! There is victory of ten in one word and defeat of ten in the other word. Both the words interchangeably It is anti! It was also propagated that Ravana is called Dasharanan and because of defeating him he got the name Dussehra! In fact the word 'ten' in the word Vijayadashami signifies the 'tenth' day. The tenth day of Ashwin month! Babasaheb Ambedkar knew the history of Vijayadashami, so he took Dhamma Diksha and started Dhammachak on the holy day of Vijayadashami. Indians should propagate the true cause of all their festivals and traditions! Celebrate all festivals in original, pure form and purify them (debrahmanisation).@Nayak 1


 Thank you google

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top