कोरोना को लेकर 18 फीसदी ने बताया सरकार की नाकामी : सर्वे
गूगल से ली गई छायाचित्र
भारत समेत लगभग पूरी दुनिया पिछले 10 महीनों से ज्यादा कोरोना महामारी की चपेट में है.
वहीं सरकार की ओर से दावा
किया किया जा रहा है कि भारत में नए साल में वैक्सीन लगनी शुरु हो जाएगी. लेकिन वैक्सीन को लेकर लोगों के मन
में कई संशय और सवाल भी हैं. पहले वैक्सीन किसे मिले? देसी वैक्सीन अच्छी है या विदेशी? वैक्सीन कितने रुपए की
होनी चाहिए? इस पर गांव कनेक्शन ने ग्रामीण भारत में सर्वे कर ऐसे तमाम सवालों को जानने की कोशिश की है.
सर्वे के मुताबिक, ग्रामीण भारत के आधे से अधिक लोगों (51 फीसदी) के मुताबिक कोरोना चीन की साजिश है, तो 18
फीसदी लोग इसे सरकार की नाकामी बताते हैं. करीब 63 फीसदी लोगों के मुताबिक कोरोना बीमारी अभी आसपास है, 11
फीसदी लोगों के मुताबिक कोरोना को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया तो 9 फीसदी लोग इसे शहरों और 8 फीसदी लोग अमीरों की
बीमारी मानते हैं. ये आंकड़े कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्रामीण भारत में कराए गए सर्वे में निकल कर सामने आए हैं.
देश के 16 राज्यों और एक
केंद्र शासित प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 6000 से ज्यादा लोगों के बीच कराए गए सर्वे में सवाल
किया गया कि कोरोना को लेकर वे क्या सोचते हैं? इसके जवाब में 51 फीसदी ने चीन की साजिश, 20 फीसदी ने एक्ट
ऑफ गॉड, 18 फीसदी ने इसे सरकार की नाकामी तो 22 फीसदी ने कहा कि ये आम नागरिकों की लापरवाही का नतीजा है,
वहीं 16 फीसदी लोगों ने कहा कि वह कुछ कह नहीं सकते हैं.
गांव कनेक्शन इनसाइट्स के द्वारा 16 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 60 जिलों के 6040 लोगों के बीच फेस टू फेस
किया गया. एक दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच हुए इस सर्वे में क्षेत्रों का चुनाव केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
मंत्रालय के द्वारा कोविड-19 के असर के आधार पर किया गया. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर की संभावना 5 फीसदी है. सर्वे
में शामिल 41 फीसदी लोगों की मासिक आय 5 हजार से कम थी तो 37 फीसदी लोग 5000 से 10,000 के बीच कमाई करने
वाले लोग थे.
सर्वे में लोगों से कोरोना वैक्सीन की जररुत, उस पर भरोसा, कोरोना की गंभीरता, उनके आसपास के कोविड मरीज निकलने,
उनके इलाज, खान पान, कोरोना से बचने के लिए आज़माए गए उनके उपायों पर सवाल किए है. इस सर्वे के सभी नतीजों
को आप द रुरल रिपोर्ट-3 नाम से जारी किया है. 21 दिसंबर, 2020 तक दुनियाभर में कोरोना के चलते कम से कम 1.7
मिलियन लोगों की मौत हुई है. वहीं भारत में इस दौरान एक लाख 46 हजार लोगों की मौत हुई है तो 9.98 मिलियन केस
सामने आए हैं. कोरोना के चलते बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ है, पलायन हुआ है, लोगों की नौकरियाँ गई हैं, कई
ऐसे सेक्टर हैं जो लॉकडाउन खुलने के कई महीने बाद अब तक उबर नहीं पाए हैं. बावजूद इसके कोरोना को लेकर लोगों के
मन में कई सवाल और भ्रातियां देखने को मिली हैं.सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि उन्हें क्या लगती है कोरोना वास्तविक बीमारी है या फिर अफ़वाह? तो 64 फीसदी ने इसे बीमारी बताया, 9 फीसदी ने अफ़वाह, 11 फीसदी के मुताबिक
समस्या को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया, 8 फीसदी मानते हैं कि अमीर लोगों की बीमारी है जबकि 9 फीसदी के मुताबिक
कोरोना शहर की बीमारी है. 19 फीसदी के मुताबिक यह एक घातक बीमारी है, जबकि 8.5 फीसदी लोग आज भी इसे मामूली
सर्दी जुखाम मानते है. वहीं सर्वे के दौरान 4 फीसदी ऐसे लोग भी मिले, जिन्होंने कहा कि उन्हें को इस बारे में कोई
जानकारी नहीं है. @Nayak 1
18% told the government's failure regarding Corona: Survey
Photograph taken from Google
Almost the whole world, including India, is in the grip of
corona epidemic for more than 10 months. At the same time, it is being claimed
by the government that vaccine will start in India in the new year. But there
are also many doubts and questions in the minds of people regarding the
vaccine. Who got the first vaccine? Is the desi vaccine good or foreign? How
much should the vaccine cost? On this, the village connection has tried to know
all such questions by conducting a survey in rural India.
According to the survey, according to more than half of the
people in rural India (51 percent), Corona is a conspiracy of China, then 18
percent people call it the government's failure. According to about 63 percent
of people, corona disease is still around, according to 11 percent people,
corona is said to be exaggerated, then 9 percent people consider it a disease
of cities and 8 percent of people rich. These figures have come out in a survey
conducted in rural India regarding the corona vaccine.
In a survey conducted in the rural areas of 16 states and one
union territory of the country among more than 6000 people, what did they think
about Corona? In response to this, 51 percent of China conspired, 20 percent of
the Act of God, 18 percent said it was the failure of the government and 22
percent said that this is the result of the negligence of ordinary citizens,
while 16 percent said that they did not say anything. Can.
Through Village Connection Insights, 6040 people from 60
districts of 16 states and one union territory were face to face. In this
survey conducted from December 1 to December 10, the areas were selected by the
Union Ministry of Health and Family Welfare based on the impact of Kovid-19.
The probability of margin of error in the survey is 5 percent. The monthly
income of 41 percent of the people involved in the survey was less than 5
thousand, while 37 percent of the people were earning between 5000 and 10,000.
In the survey, people have questioned the need for corona
vaccine, trust in it, severity of corona, treatment of kovid patients around
them, their treatment, food, their measures to avoid corona. All the results of
this survey have been released under the name AAP The Rural Report-3. By
December 21, 2020, at least 1.7 million people have died due to corona
worldwide. At the same time, one lakh 46 thousand people have died in India
during this period, then 9.98 million cases have been reported. Corona has
caused massive economic losses, migration, people's jobs, many sectors that
have not been able to recover until several months after the lockdown opened.
Despite this, many questions and fraternities have been seen in people's minds
regarding the corona.
In the survey, when people were asked whether they thought
corona was a real disease or a rumor? So 64 percent described it as a disease,
9 percent rumored, 11 percent said the problem was exaggerated, 8 percent
believed that rich people have the disease while 9 percent said corona is a
disease. According to 19 percent, it is a deadly disease, while 8.5 percent
people still consider it a mild cold. At the same time, 4 percent such people
were also found during the survey, who said that they have no information about
this. @Nayak 1
Thank you Google