शरीर में खून की कमी से जूझ रहे बच्चे, 22 में से 17 राज्यों के बच्चों में बढ़े एनीमिया के मामले

0

 नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की 5वीं सर्वे रिपोर्ट का खुलासा

शरीर में खून की कमी से जूझ रहे बच्चे, 22 में से 17 राज्यों के बच्चों में बढ़े एनीमिया के मामले




                            गूगल से ली गई छायाचित्र 
देश में पांच साल से कम उम्र के ज्यादातर बच्चे एनीमिया यानी शरीर में खून की कमी होने की बीमारी से जूझ रहे हैं. यह तस्वीर केंद्र सरकार की हाल में आई नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (एनएफएचएस) की पाँचवीं रिपोर्ट में सामने आई है. एनएफएचएस की इस रिपोर्ट में सामने आया कि देश के 22 राज्यों में से 17 राज्यों के बच्चों में एनीमिया के मामले तेजी से बढ़े हैं. इनमें सबसे ख़राब स्थिति असम की है जहाँ पिछले सिर्फ तीन सालों के दौरान बच्चों में एनीमिया के 32 फीसदी मामले बढ़े हैं. ऐसे में सरकार की पोषण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बावजूद देश के बच्चों में बढ़े एनीमिया के मामले खुद सरकार के उठाए गए कदमों पर सवाल खड़ा करते हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हषवर्धन ने 12 दिसंबर को नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की इस पाँचवीं रिपोर्ट का पहला हिस्सा जारी किया. रिपोर्ट के इस हिस्से में देश के 17 राज्यों समेत पांच केंद्र शासित प्रदेशों को शामिल किया गया है. इसमें ज्यादातर राज्यों में पांच साल से कम उम्र के बच्चों में बढ़ते एनीमिया के मामले चिंताजनक स्थिति बयां करते हैं.

असम के बाद मिज़ोरम और मणिपुर में सबसे ख़राब हालात
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की 2015-16 की रिपोर्ट से तुलना करें तो असम में उस दौरान कुल 35.7 फीसदी पांच साल तक के बच्चे एनीमिया के शिकार थे, अब यह आंकड़ा 68.4 फीसदी तक पहुँच गया है यानी करीब 32 फीसदी एनीमिया के मामले बढ़े हैं. असम के बाद सबसे ख़राब स्थिति मिज़ोरम, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर की रही है जहाँ बीते तीन सालों में क्रमशः 27 और 19-19 फीसदी के साथ बच्चों में एनीमिया के मामले बढ़े हैं. इसके बाद गुजरात, नागालैंड, त्रिपुरा, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल राज्य हैं जहाँ 10 फीसदी से ज्यादा बच्चों में खून की कमी के मामले बढ़े हैं. इस बारे में असम की राजधानी गुवाहाटी में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. सुरेश जैन ने बताया कि एनीमिया आज देश के लिए चिंताजनक स्थिति है. क्योंकि, लगभग देश का हर दूसरा व्यक्ति एनीमिया का शिकार है, मगर बच्चों में ऐसे मामलों का बढ़ते जाना और भी गंभीर स्थिति है.
एनएफएचएस की वर्ष 2015-16 की रिपोर्ट से तुलना करें तो बिहार में पांच साल तक की उम्र के बच्चों में एनीमिया के कुल मामले 63.5 फीसदी थे, तो अब यह छह फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 69.4 फीसदी है. इसी तरह गोवा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में क्रमशः पांच और चार-चार फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, केरल, सिक्किम में भी बच्चों में एनीमिया के बढ़े मामले रिकॉर्ड किये गए हैं.

ग्रामीण इलाकों के बच्चे एनीमिया से ज्यादा प्रभावित
एनएफएचएस की रिपोर्ट के अनुसार शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में पांच साल तक की उम्र के बच्चे एनीमिया के ज्यादा शिकार पाए गए हैं. असम में जहाँ शहरों में यह आंकड़ा 66.4 फीसदी था, वहीं ग्रामीण इलाकों में 68.6 फीसदी बच्चे एनीमिया के शिकार हैं. गुजरात के शहरों में जहाँ 77.6 फीसदी तो ग्रामीण इलाकों में यही आंकड़ा 81.2 फीसदी था. इसी तरह जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय, तेलंगाना, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में भी ग्रामीण बच्चे एनीमिया से ग्रस्त रिकॉंर्ड किये गए हैं.

एनीमिया से लड़ती आ रही आधी आबादी
भारत में एनीमिया से एक लंबी लड़ाई चली आ रही है. सरकार ने एनीमिया से निपटने के लिए सबसे पहले वर्ष 1970 में राष्ट्रीय एनीमिया प्रोफिलैक्सिस कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इसके बाद कई कार्यक्रमों और अभियानों के जरिये एनीमिया मुक्त भारत बनाने का सिलसिला शुरू किया गया. इसके बावजूद पोषण युक्त आहार के अभाव में आज भी आधी आबादी एनीमिया से मुक्त नहीं हो सकी है. इससे पहले एनीमिया को सिर्फ महिलाओं और बच्चों से जोड़ा जाता रहा, मगर एनीमिया से सभी उम्र के लोग प्रभावित रहे हैं. एनीमिया के बारे में जानकारी के अभाव में आज भी ग्रामीण भारत में एनीमिया से ज्यादा लोग ग्रसित पाए गए हैं. ऐसा इसलिए भी सामने आया है क्योंकि पोषण युक्त आहार के बारे में लोगों को कम जानकारी रही है.


अगर एनीमिया से ग्रसित पांच साल से कम उम्र के बच्चों की बात करें तो एनएचएफएस की 2005-06 की रिपोर्ट के अनुसार तब भारत में 69.4 फीसदी बच्चे एनीमिया के शिकार थे, जो 2015-16 में दस सालों बाद 58.6 फीसदी दर्ज किया गया. इसके बावजूद आज भी ज्यादातर राज्यों में पांच साल तक के उम्र के बाचों में एनीमिया के मामले बढ़े हुए हैं. वहीं दूसरी ओर 2005-06 में 15 से 49 वर्ष की 55.3 फीसदी महिलाएं एनीमिया से ग्रसित थीं, जबकि, दस सालों बाद यह आंकड़ा सिर्फ दो फीसदी घटकर 53.1 फीसदी तक पहुंच सका. यानी महिलाओं और बच्चों की आधी से ज्यादा एनीमिया से पीड़ित रही. इसके अलावा 2005-06 में 15 से 49 वर्ष के पुरुषों में 24.2 फीसदी एनीमिया के शिकार थे, जो 2015-16 में सिर्फ दो फीसदी घटकर 22.7 फीसदी रिकॉर्ड किया गया.@Nayak 1

 

National Family Health Survey 5th Survey Report Revealed

Children suffering from anemia, increased cases of anemia in 17 out of 22 states

                

                

                                            Photograph taken from Google

Most of the children below the age of five in the country are suffering from anemia i.e. anemia due to lack of blood in the body. This picture has appeared in the fifth report of the recent National Family Health Survey (NFHS) of the Central Government. This report of NFHS revealed that out of 22 states of the country, cases of anemia in children of 17 states have increased rapidly. Among them, the worst situation is in Assam where 32% cases of anemia among children have increased during the last three years alone. In such a situation, despite many important schemes related to nutrition of the government, the cases of increased anemia in the children of the country themselves raise questions on the steps taken by the government.

Union Health Minister Dr. Hashvardhan released the first part of this fifth report of the National Family Health Survey on 12 December. In this part of the report, five Union Territories including 17 states of the country have been included. In most of the states, cases of increasing anemia in children below five years of age indicate a worrying situation.

 

Worst situation in Mizoram and Manipur after Assam

When compared to the National Family Health Survey's 2015-16 report, 35.7 percent of the total children of five years of age were suffering from anemia during that period, now this figure has reached 68.4 percent i.e. around 32 percent cases of anemia have increased. After Assam, the worst situation has been in Mizoram, Manipur and Jammu and Kashmir where cases of anemia have increased in children in the last three years with 27 and 19–19 per cent respectively. After this, there are states of Gujarat, Nagaland, Tripura, Maharashtra and West Bengal, where more than 10 percent of children have anemia. In this regard, Dr. Suresh Jain, child specialist in Assam's capital Guwahati, said that anemia is a worrying situation for the country today. Because, almost every other person in the country is suffering from anemia, but the increasing incidence of such cases among children is even more serious.

Comparing the NFHS report of 2015-16, the total cases of anemia among children up to the age of five in Bihar was 63.5 percent, now it is 69.4 percent with an increase of six percent. Similarly, Goa and Andhra Pradesh and Karnataka recorded growth of five and four per cent respectively. Apart from this, in Himachal Pradesh, Kerala, Sikkim also, there have been increased cases of anemia in children.

 

Children from rural areas are more affected by anemia

According to NFHS report, children up to five years of age have been found to be more victims of anemia compared to cities. In Assam, where the figure was 66.4 percent in cities, 68.6 percent of children in rural areas are anemic. In cities of Gujarat where 77.6 per cent, in rural areas the same figure was 81.2 per cent. Similarly, in Jammu and Kashmir, Maharashtra, Meghalaya, Telangana, Tripura, West Bengal and other states, rural children suffering from anemia have been recorded.

 

Half the population fighting anemia

There is a long battle against anemia in India. The government first started the National Anemia Prophylaxis Program in the year 1970 to combat anemia. After this, the process of creating anemia-free India was started through many programs and campaigns. Despite this, half the population has not been able to get rid of anemia even today due to lack of nutritious diet. Earlier, anemia was only linked to women and children, but people of all ages have been affected by anemia. In the absence of information about anemia, even today, more people are found suffering from anemia in rural India. This has also come to light because people have less knowledge about nutritious diet.

 

If we talk about children under five years of age with anemia, then according to the 2005-06 report of NHFS, 69.4% children in India were anemic, which was 58.6% after ten years in 2015-16. Despite this, in most states, cases of anemia are increasing in children up to the age of five years. On the other hand, 55.3 percent of women aged 15 to 49 were suffering from anemia in 2005-06, whereas, after ten years, this figure was reduced to only two percent to 53.1 percent. That is, more than half of the women and children suffered from anemia. Apart from this, 24.2 per cent of men aged 15 to 49 were anemia victims in 2005-06, which was reduced by just two per cent to 22.7 per cent in 2015-16. @ Nayak 1

 Thank you Google

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top