सामाजिक परिवर्तन का आगाज
वर्चुअल
राष्ट्रीय अधिवेशन : 25 दिसंबर से बामसेफ एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ का संयुक्त 37वां राष्ट्रीय अधिवेशन
♦ पहला सत्र
: दोपहर 03 बजे से
शाम 06 बजे तक
♦ दूसरा
सत्र : शाम 06ः30 बजे से रात्रि 09 बजे तक
गूगल से ली गई छायाचित्र
बामसेफ एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ का
संयुक्त प्रथम वर्चुअल राष्ट्रीय अधिवेशन 25 दिसंबर 2020 से शुरू होगा और 27 दिसंबर 2020 को समाप्त होगा. इस वर्चुअल राष्ट्रीय
अधिवेशन को लेकर एक महीने पहले से देशभर में तैयारी चल रही थी. इसका असर देशभर में
देखने को मिला. कहीं वालपेंटिंग के माध्यम से, कहीं बैनर-पोस्टर के माध्यम से तो कहीं
मूलनिवासी बहुजन समाज में मीटिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार चल रहा था. हालांकि, यह प्रथम वर्चुअल राष्ट्रीय अधिवेशन
है.
मालूम हो कि हर साल बामसेफ एवं
राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ का संयुक्त राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन देशभर में किया
जाता रहा है, जिसमें हर
साल लाखों लोग शामिल होते हैं. यह राष्ट्रीय अधिवेशन लगातार पांच दिन चलता है. इस
पांच दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देश-विदेश से लोग शामिल होते हैं. पांच दिन तक
देश-विदेश से आए डेलिगेस्ट संगठन के अनुशासन एवं संगठन के दिशार्निदेशन में रह कर
सभी वक्ताओं को सुनते हैं और अपने-अपने क्षेत्रों, राज्यों में जाकर मूलनिवासी बहुजन समाज
को जागृत करने का काम करते हैं. लेकिन, इस साल का जो राष्ट्रीय अधिवेशन का
आयोजन किया जा रहा है वह वर्चुअल किया जा रहा है. क्योंकि, कोरोना महामारी को देखते हुए फिजिकल
राष्ट्रीय अधिवेशन संभव नहीं है. इसलिए वर्चुअल राष्ट्रीय का आयोजन किया जा रहा
है. यह प्रथम वर्चुअल राष्ट्रीय अधिवेशन है. इस वर्चुअल राष्ट्रीय अधिवेशन
का सीधा प्रसारण वामन
मेश्राम फेसबुक पेज पर किया
जायेगा.
गौरतलब है कि बामसेफ 85 प्रतिशत मूलनिवासी बहुजन समाज का एक
राष्ट्रव्यापी संगठन है. बामसेफ का उद्देश्य व्यवस्था परिवर्तन करना है. देश में
ब्राह्मणवादी व्यवस्था में एससी, एसटी, ओबीसी एवं मायनॉरिटी के लोग गुलाम हैं, इस गुलामी से मूलनिवासी बहुजनों को
मुक्त करने के लिए बामसेफ विगत 41-42 सालों से
काम कर रहा है.
बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व
न्यायाधीश पी.बी सावंत इस राष्ट्रीय अधिवेशन का उदघाटन करेंगे. वहीं मुख्य अथिति
के रूप में सरबजीत सिंह (अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि, अमेरिका), इंजी. शाम सिंह कंबोज (ट्रस्टी एवं
ट्रेजरर, द
ऑस्ट्रेलियन, सिख
एसोसिएशन, ऑस्ट्रेलिया)
और प्रो. विकास चन्द्र राय (हेड ऑफ बंगाली डिपॉर्टमेंट गर्वनमेंट कॉलेज, बंग्लादेश) उपस्थित रहेंगे. इसके साथ
ही विशेष अतिथि के रूप में मौलाना सज्जाद नोमानी (सदस्य ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल
लॉ बोर्ड, नई
दिल्ली), शहीद
एड.देवजीभाई महेश्वरी की पत्नी मीनाक्षी बेन महेश्वरी (कच्छ, गुजरात) और जस्टिस श्रावण कुमार जड़ा
(पूर्व न्यायाधीश, आंध्र
प्रदेश) भी मौजूद रहेंगे.
यह अधिवेशन दो सत्रों में विषय वार
चलेगा. पहला सत्र दोपहर 03 बजे से
शाम 06 बजे तक और
दूसरा सत्र 6ः30 से रात्रि 09 बजे तक चलेगा. इन विषयों में तमाम गंभीर
मुद्दों को चर्चा के लिए रखा गया है. सभी सत्रों की अध्यक्षता बामसेफ के राष्ट्रीय
अध्यक्ष वामन मेश्राम साहब करेंगे.
28 दिसंबर से
भारत मुक्ति मोर्चा का 10वां राष्ट्रीय अधिवेशन
बामसेफ के ऑफ सूट संगठन भारत मुक्ति
मोर्चा का 10वां
राष्ट्रीय अधिवेशन 28 दिसंबर को
शुरू होने जा रहा है. यह दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 29 दिसंबर 2020 को समाप्त होगा. हालांकि, भारत मुक्ति मोर्चा का यह प्रथम वर्चुल
राष्ट्रीय अधिवेशन है. इसे वामन मेश्राम फेसबुक पेज पर प्रसारण किया जायेगा. इस
राष्ट्रीय अधिवेशन का उदघाटन योगेंद्र यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष, स्वराज इंडिया, नई दिल्ली) करेंगे. वहीं जस्टिस वी.
इश्वरैया (पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय
पिछड़ा वर्ग आयोग, आंध्र
प्रदेश), सहगल साहब
(सामाजिक कार्यकर्ता, पेरिस, फ्रांस) इस राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य
अतिथि के रूप में आमंत्रित किये गए हैं. इसके अलावा विशेष अतिथि के रूप में मौलाना
शोएबल्लाह खान साहब (संस्थापक एवं प्रिंसिपल मसीह उलूम तथा 22 किताबों के लेखक, कर्नाटक) तथा नैटसुफंग थेपकुनकॉर्न
(धम्म उपासिका, थाईलैंड)
आमंत्रित किए गए हैं. इसके साथ ही सभी सत्रों की अध्यक्षता भारत मुक्ति मोर्चा के
राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम साहब करेंगे.@Nayak 1
The beginning of social change
Virtual National Session: Combined 37th National Session of BAMCEF and
Rashtriya Moolnivasi Sangh from 25 December.
♦ First session: 03 PM to 06 PM
♦ Second Session: 06: 30 PM to 09 PM
Photograph taken from Google
The joint first virtual national session of BAMCEF and Rashtriya
Moolnivasi Sangh will start from 25 December 2020 and will end on 27 December
2020. Preparations were going on all over the country for this virtual national
session from a month ago. Its effect was seen across the country. Somewhere
through wallpaintings, somewhere through banner-posters and sometimes through
the meetings in the Moolivasi Bahujan Samaj, publicity was going on. However,
this is the first virtual national session.
It is known that every year a joint national session of BAMCEF and
Rashtriya Moolnivasi Sangh has been organized all over the country, which
involves millions of people every year. This national session runs for five
consecutive days. People from all over the country and abroad attend this
five-day national convention. For five days, the delegates from the country and
abroad listen to all the speakers under the discipline and direction of the
organization and go to their respective regions, states and work to awaken the
indigenous Bahujan society. But, the national convention that is being
organized this year is being virtualized. Because, in view of the corona
epidemic, physical national session is not possible. Therefore a virtual
national is being organized. This is the first virtual national session. This
virtual national session will be broadcast live on Waman Meshram Facebook page.
Significantly, BAMCEF is a nationwide organization of 85 percent indigenous
Bahujan society. The aim of BAMCEF is to change the system. In the Brahminical
system in the country, people of SC, ST, OBC and minorities are slaves, BAMCEF
has been working for the last 41-42 years to free the Bahujans from this
slavery.
Please tell that former Supreme Court Judge PB Sawant will inaugurate
this national session. At the same time, Sarabjit Singh (International
Representative, US), Eng. Sham Singh Kamboj (Trustee and Treasurer, The
Australian, Sikh Association, Australia) and Prof. Vikas Chandra Rai (Head of
Bengali Department Government College, Bangladesh) will be present. Also as
special guests are Maulana Sajjad Nomani (Member All India Muslim Personal Law
Board, New Delhi), Meenakshi Ben Maheshwari (Kutch, Gujarat), wife of Shaheed
Ed.Dejibhai Maheshwari, and Justice Shravan Kumar Jada (Former Judge, Andhra
Pradesh ) Will also be present.
This session will run subject-wise in two sessions. The first session
will run from 03 pm to 06 pm and the second session from 6:30 to 09 pm. All
serious issues have been kept for discussion in these subjects. All sessions
will be chaired by Bamsef national president Waman Meshram Saheb.
10th National Session of Bharat Mukti Morcha from 28th December
The 10th National Session of Bamsef's off suit organization Bharat Mukti
Morcha is going to start on 28th December. This two-day national session will
end on 29 December 2020. However, this is the first major national session of
the Bharat Mukti Morcha. It will be broadcast on the Waman Meshram Facebook page.
This national session will be inaugurated by Yogendra Yadav (National
President, Swaraj India, New Delhi). On the other hand, Justice V. Iswaraiah
(Former Chairman, National Commission for Backward Classes, Andhra Pradesh),
Sehgal Saheb (Social Worker, Paris, France) have been invited as the chief
guests of this national session. Apart from this, Maulana Shoaibullah Khan
Sahab (Founder and Principal Christ Uloom and author of 22 books, Karnataka)
and Natsufung Thepkunkorn (Dhamma Upasika, Thailand) have been invited as
special guests. Along with this, all the sessions will be chaired by Bharatan
Mukti Morcha National President Waman Meshram Sahab. @ Nayak 1
Thank you Google