किसान महा-आंदोलन : आर-पार की जंग,31 राज्यों के 550 जिलों में किसान संगठन को भारत बंद करने के लिए मदद करेंगे : वामन मेश्राम साहब

0

 

किसान महा-आंदोलन : आर-पार की जंग

8 दिसम्बर भारत बंद को भारत मुक्ति मोर्चा सहित सभी ऑफसूट  संगठन का समर्थन

31 राज्यों के 550 जिलों में किसान संगठन को भारत बंद करने के लिए मदद करेंगे : वामन मेश्राम साहब

किसान संगठनोने किया 8 Dec भारत बंद का आह्वान,भारत बंद को वामन मेश्रामजी का पूरी शक्ति के साथ समर्थन

 


                            गूगल से ली गई छायाचित्र 

 किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद करने का ऐलान कर दिया है, बहुत अच्छी बात है. क्योंकि, ऐसा करना जरूरी था. किसानों ने ऐसा फैसला लिया है यह बहुत अच्छी बात हुई. हम लोग 31 राज्यों के 550 जिलों में किसान संगठन को भारत बंद करने के लिए मदद करेंगे. यह बात भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम साहब ने किसान संगठनों द्वारा 8 दिसम्बर को भारत बंद के समर्थन का ऐलान करते हुए कही.

वामन मेश्राम साहब ने कहा, किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार की किसान नेताओं के साथ बार-बार बातचीत हो रही है, मगर बातचीत में किसी भी समस्या का कोई समाधान होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. इसलिए आंदोलन को और उग्र करने की जरूरत है. यह जरूरत किसान संगठन भी महसूस कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है. इसलिए किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद करने का ऐलान कर दिया है, बहुत अच्छी बात है. क्योंकि, किसानों को ऐसा करना जरूरी था और किसानों ने ऐसा फैसला लिया.

उन्होंने कहा हम लोग देशभर में 31 राज्यों के 550 जिलों में किसान संगठन को भारत बंद करने के लिए मदद करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि किसानों के पास 31 राज्यों के 550 जिलों में संगठन का जाल नहीं है. किसान हर जिले में हर जगह उपलब्ध हैं, मगर उनका संगठन नहीं है. इस वास्तविकता को हम लोग जानते हैं. इसलिए भारत भर में बामसेफ, भारत मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा चलाए जाने वाले 78 सहयोगी संगठन हैं. सभी 78 सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ताओं को आदेश दिया जाता है कि आज से भारत बंद करने की पूरी तैयारी करें. हम संगठन शक्ति के साथ भारत बंद का समर्थन करते हैं.

वामन मेश्राम साहब ने कहा इस आंदोलन में किसान संगठन जिन समस्याओं को लेकर तीन कृषि कानून को पीछे लेने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डाल रहे हैं, हम उसका पूरी शक्ति के साथ समर्थन करते हैं. उन्होंने एक फिर से बामसेफ के सभी ऑॅफसूट संगठनों के कार्यकर्ताओं को  आदेश देते हुए कहा, 8 तारीख को भारत बंद करने के लिए पूरी शक्ति के साथ समर्थन और भारत बंद करने का आदेश देता हूँ कि वह पूरी शक्ति से भारत बंद करने के काम में जुड़ जाएं.

@Nayak  1

Kisan Maha-agitation: war across

8 December Bharat Bandh supports all offsuit organization including Bharat Mukti Morcha

Will help farmers organization in 550 districts of 31 states to shut down India: Waman Meshram Saheb

              

                        Photograph taken from Google

 The farmers have announced the closure of India on 8 December, which is a very good thing. Because, it was necessary to do so. The farmers have taken such a decision, it is a very good thing. We will help farmers organization in 550 districts of 31 states to shut down India. This was stated by the National President of Bharat Mukti Morcha and the National Convenor of Bahujan Kranti Morcha, Waman Meshram Sahab while announcing the support of Bharat Bandh by the farmers organizations on 8 December.

Waman Meshram Saheb said that the farmers' movement is being held repeatedly with the farmers leaders of the central government, but there is no solution to any problem in the talks. Therefore, there is a need to intensify the movement. Farmers' organizations are also feeling this need, it seems. That is why farmers have announced to close India on December 8, which is a very good thing. Because, the farmers needed to do this and the farmers took such a decision.

He said that we will help farmers organization in 550 districts of 31 states across the country to shut down India. He further said that farmers do not have organization network in 550 districts of 31 states. Farmers are available everywhere in every district, but their organization is not there. We know this reality. Therefore, there are 78 cooperative organizations run by BAMCEF, Bharat Morcha, Bahujan Kranti Morcha across India. Workers of all 78 allied organizations are ordered to make full preparations to shut down India from today. We support the Bharat Bandh with organization power.

Waman Meshram Saheb said that in this movement, the farmers organizations are pressurizing the central government to take back the three agricultural laws, which we are strongly supporting. He once again gave orders to the workers of all the Bafsafe official organizations and said, "I support with full power to close India on the 8th, and order to shut down India to join the work of shutting India with full power." Go. 

@Nayak 1

Thank you Google

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top