कोरोना महामारी ने बढ़ाई डॉक्टरों की चिंता, देश में एक साल में बढ़ सकते हैं टीबी के 10 लाख मामले

0

 कोरोना महामारी ने बढ़ाई डॉक्टरों की चिंता, देश में एक साल में बढ़ सकते हैं टीबी के 10 लाख मामले

                                गूगल से ली गई छायाचित्र


भारत में कोरोना के मामले भी घट रहे हैं और वैक्सीन को भी मंजूरी मिल गई है. हम भले ही कोविड-19 को मात देने की कगार पर हैं, लेकिन इस महामारी ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. देश में कई बीमारियों के खिलाफ जारी लड़ाई पर भी इसका असर हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के वरिष्ठ वैज्ञानिक और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के पूर्व महानिदेशक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि 2025 तक भारत में जीवाणु संक्रमण को खत्म करने के अपने लक्ष्य को खोने के साथ दुनिया भर में तपेदिक (टीबी) के दस लाख मामलों की वृद्धि हो सकती है.
टीबी दुनिया भर में हर साल लगभग एक करोड़ लोगों को प्रभावित करता है. करीब 14 लाख लोगों की तो इससे मौत हो जती है. डॉ. स्वामीनाथन ने हाल ही में संपन्न भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के दौरान कहा, इस महामारी ने टीबी प्रोगाम को वैश्विक स्तर पर प्रभावित किया है. जेनेक्स पर्ट मशीन (जिसे आरटी पीसीआर परीक्षण करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है) और मेडिकल स्टाफ को कोरोना प्रबंधन में लगाया जा रहा है. लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंधों से जीडीपी में गिरावट आई, जिसका असर पोषण पर भी पड़ सकता है. इस कारण एक साल में टीबी के के करीब मरीजों की संख्या में दस लाख का इजाफा हो सकता है. उन्होंने कहा, टीबी अधिसूचना में महामारी के दौरान 50 से 60 प्रतिशत तक गिरावट देखी गई है, जिसके परिणामस्वरूप भविष्य में मामला बढ़ सकते हैं.
आपको बता दें कि भारत में 2019 में टीबी के 26 लाख 90 हजार मामले साएने आए थे. यह वैश्विक आंकड़े का करीब 26 प्रतिशत  है. भारत ने 2025 तक प्रति 1,00,000 लोगों पर एक से कम टीबी मामलों का लक्ष्य रखा था. उन्होंने कहा, महामारी ने निश्चित रूप से 2025 तक टीबी को समाप्त करने के लिए भारत के लक्ष्य को प्रभावित किया है. हालांकि, महामारी ने कई सबक दी है. उन्होंने कहा, कोरोना की चुनौतियों का सामना करने के लिए बहुत सारे खोज किए गए. इनमें से कुछ का उपयोग टीबी के लिए किया जा सकता है. टेस्टिंग को बढ़ाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और टीका परीक्षण के लिए केंद्रों का निर्माण. प्राइवेट सेक्टर भी इस क्षेत्र में आगे आकर टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को पटरी पर लाने में भारत की मदद कर सकते है.@Nayak 1


Corona epidemic increases doctors' concern, TB in country may increase to 1 million cases in a year

          

                                    Photograph taken from Google

 

Corona cases are also decreasing in India and the vaccine has also been approved. Even though we are on the verge of defeating Kovid-19, this epidemic has greatly affected the life of the people. This has also impacted the ongoing fight against many diseases in the country. Dr. Soumya Swaminathan, senior scientist at the World Health Organization and former director general of the Indian Council of Medical Research (ICMR), has stated that ten of the world's tuberculosis (TB) worldwide is losing its goal of eradicating bacterial infections in India by 2025. Lakh cases may increase.

TB affects about 10 million people worldwide every year. About 14 lakh people die due to this. Dr. Swaminathan said during the recently concluded India International Science Festival, this epidemic has affected the TB program globally. Genex pert machines (which can be used to perform RT PCR tests) and medical staff are being employed in corona management. Lockdown and other restrictions have led to a decline in GDP, which may also have an impact on nutrition. Due to this, the number of patients with TB can increase by one million in a year. He said, the TB notification has seen a drop of 50 to 60 percent during the epidemic, as a result of which cases may increase in future.

Let us tell you that in 2019, 26 lakh 90 thousand cases of TB were reported in India. This is about 26 percent of the global figure. India had targeted less than one TB case per 100,000 people by 2025. He said, the epidemic has definitely affected India's goal to end TB by 2025. However, the epidemic has provided many lessons. He said, a lot of discoveries were made to meet the challenges of Corona. Some of these can be used for TB. Along with enhancing testing, construction of centers for social distancing adherence and vaccine testing. The private sector can also help India in coming forward in this field by bringing the TB eradication program back on track. @ Nayak 1

Thank you Google

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top