अनुसूचित जाति अर्थात अछूत क्या हिन्दू है?
दूसरी बात मैं अनुसूचित
जाति, अनुसूचित
जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगो को कह रहा
हूँ कि मुसलमानों में यह बहुत बड़ी गलतफहमी
है कि हिन्दूू अक्सरियत में (बहुसंख्यक)
हेैं और मुसलमान अक्लियत में (अल्पसंख्यक) हैं। ये गलत बात है। आपको जाकर उनके
बस्तियों में उनको समझाना होगा। एक आदमी, दो आदमी, पाँच आदमी, पचास आदमी और इससे अधिक लोगों की
मीटिंग लेकर आपको ये बात समझाना होगा। मुस्लिम लोग बड़ी संख्या में सारे देशभर से इस अधिवेशन में आये हुए हैं। वे जानना चाहते हैं, इसलिए उन लोगो को बता रहा हूँ कि
संविधान में जिसे अनुसूचित जाति कहा जाता है तथा ब्राह्मणों के धर्म में जिन्हें
अछूत कहा जाता है और ऐसा सामाजिक लोगो का समूह, जिनकी संख्या 21 करोड़ है, इन लोगो को ब्राह्मण छूने लायक नहीं
मानते हैं। ब्राह्मण जानवरों को छूने लायक मानते हैं, मगर इनको छूने लायक नहीं मानते हैं।
मैं मुसलमानो के सामने सवाल खड़ा करता हूँ
कि जो लोग ब्राह्मणों के लिए छूने लायक भी नहीं हैं, वो भी हिन्दू हैं और ब्राह्मण जो अपने
को पवित्र घोषित करता है,
वो भी हिन्दू है अर्थात दोनों के दोनो हिन्दू हैं। ये कैसे हो सकता है? अछूत हिन्दू नहीं है। मुसलमानों को इस
बात पर तवज्जो देकर विचार एवं गंभीर मंथन करने के लिए कहूँगा।@Nayak 1
What is a Scheduled Caste, an untouchable, a Hindu?
Secondly, I am telling the people belonging to the Scheduled
Castes, Scheduled Tribes and Backward Classes that there is a great misconception
among the Muslims that Hindus are often (majority) and Muslims are in the
minority (minority). this is wrong. You have to go and explain them in their
settlements. You have to explain this by taking a meeting of one man, two men,
five men, fifty men and more. A large number of Muslim people have come to this
convention from all over the country. They want to know, therefore, I am
telling those people that in the constitution which is called Scheduled Castes
and in the religion of Brahmins who are called untouchables and such a group of
social people, whose number is 21 crores, these people are
worth touching. Do not agree. Brahmins consider animals worthy to be touched,
but do not consider them worthy of touching. I raise the question in front of
the Muslims that those who are not even touchable to the Brahmins are also
Hindus and the Brahmin who proclaims himself to be holy is also a Hindu i.e.
both of them are Hindus. how is it possible? The untouchables are not Hindus.
Asking the Muslims to give thought and serious brainstorming on this matter. @
Nayak 1
Thank you for Google