हिन्दू, ब्राह्मण धर्म का मौलिक शब्द नहीं है, यह पारसी शब्द है.

0


 

हिन्दू, ब्राह्मण धर्म का मौलिक शब्द नहीं है, यह पारसी शब्द है.

पहली बात मैं आप लोगों को बताना चाहता हूँ कि जिसे ‘हिन्दू’ कहा जाता है, वो वेद, श्रुति, स्मृति, पुराण, रामायण, महाभारत, गीता और उपनिषद में ‘हिन्दू’ शब्द नहीं है और ‘हिन्दू’ संस्कृत भाषा का भी शब्द नहीं है। आप हैरान हो जायेगे कि हिन्दू, हिन्दी भाषा का भी शब्द नहीं है। हिन्दू पारसी भाषा से आया हुआ और हिन्दी भाषा में स्थान ग्रहण किया हुआ शब्द है। यह ओरिजनल हिन्दी भाषा का शब्द नहीं है, यह पारसी भाषा से आया हुआ शब्द है। हिन्दी भाषा में ‘ईमानदारी’ जो शब्द है, यह शब्द भी संस्कृत और हिन्दी का शब्द नहीं है। यह अरबी भाषा का शब्द है। अरबी भाषा में ईमान शब्द आता है।

मोहम्मद साहब ने मुसलमानों को ईमान सिखाया। ईमान का मतलब है कि, ‘कुछ मौलिक सिद्धान्तों पर ठोस विश्वास होना चाहिए और जिसके अन्दर मौलिक सिद्धान्तों पर ठोस विश्वास होता है, उसी के अन्दर ईमान होता है।’ जिसके अन्दर भी ईमान होता है और वो मुसल्लम होता है, उसको मुसलमान कहा जा सकता है। ऐसे चरित्र निर्माण करने के लिए ही तो इस्लाम में और अरबी भाषा में ईमान शब्द रखा गया है।

हिन्दू शब्द ब्राह्मण धर्म का मौलिक शब्द नहीं है, यह पारसी शब्द है। हिन्दू शब्द संस्कृत का भी शब्द नहीं है और ना ही हिन्दी का शब्द है। यह बाहर से आया हुआ शब्द है।’ इसलिए मैं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को यह कह रहा हूँ कि ये बातें आप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगो में फैलाओ।

धोखाधड़ी, विश्वासघात और बेईमानी ब्राह्मणों की बुनियाद है.

संस्कृत और हिन्दी में ईमान शब्द नहीं है। संस्कृत और हिन्दी में ईमान शब्द क्यों नहीं है क्योंकि ब्राह्मणों का ईमान और ईमानदारी से कोई संबंध ही नहीं है, क्योंकि ब्राह्मणों का सारा का सारा ढाँचा धोखाधड़ी और बेईमानी पर खड़ा है। आप महाभारत का उदाहरण ले लो। महाभारत में जब सुर्यास्त होता है तो उस दिन का युद्ध स्थगित होता है। यह महाभारत में युद्ध शास्त्र का नियम है। महाभारत की कथा में सुर्यास्त होने के बाद कर्ण अपने रथ से उतरता है। कर्ण के रथ का चक्का जमीन में धंसा हुआ है और वह अपने धसे हुए चक्के को बाहर निकालने के लिए अपने दोनों हाथो से कोशिश करता है। उसके पीठ के पीछे अर्जुन खड़ा है। कृष्ण, जो अर्जुन का सारथी है, वह अर्जुन को कह रहा है कि, ‘अर्जुन अभी मौका है, कर्ण को मार दो।’ मगर क्या यही धर्म है? क्या इसको हम धर्म कहेंगे? उल्टा अर्जुन कृष्ण को याद दिलाता है कि, ‘नहीं-नहीं, यह योद्धा का धर्म नहीं है, यह धर्म के विरोध में है।’ तब कृष्ण अर्जुन को कहता है कि तुम मेरे को धर्म सिखा रहा है, मैं देवों का देव हूँ, तुम मेरे को मेरा धर्म सिखा रहे हो, तेरे को तेरा धर्म पता नहीं है और मेरे को धर्म सिखा रहा है? तुम क्षत्रिय हो, मारना ही तेरा धर्म है और तुम्हे मारने के लिए बोल ही रहा हूँ और तुम मार नहीं रहे हो। मैं यह उदाहरण इसलिए आपको दे रहा हूँ कि ‘धोखाधड़ी, विश्वासघात और बेईमानी ब्राह्मणों की बुनियाद है। इसलिए ब्राह्मण धर्म के साहित्य में ईमान और ईमानदारी शब्द नहीं है।’

मगर ब्राह्मणों के साहित्य में सारा का सारा धोखाधड़ी, बिश्वासघात और बेईमानी से भरा पड़ा है। इसलिए ब्राह्मण धर्मशास्त्र की सारी कथाये भी इसी तरह से हैं। आप महाभारत की कथा पढ़ो और एकलव्य की कथा पढ़ो। रामायण में राम छुपकर बालि की हत्या करता है, जबकि कहा जाता है कि वह बहुत बड़ा योद्धा था। ये सारी की सारी बातें धोखधड़ी, विश्वासघात और बेईमानी पर खड़ी हैं। ये बातें उदाहरण के लिए आपको बताया।@Nayak 1(द्रष्टिकोण-7)

Hindu is not a fundamental word of Brahmin religion, it is a Parsi word.

The first thing I want to tell you is that what is called 'Hindu' is not the word 'Hindu' in the Vedas, Shruti, Smriti, Purana, Ramayana, Mahabharata, Gita and Upanishads and 'Hindu' is also the word of Sanskrit language. Is not. You will be surprised that Hindu is not even a word in Hindi language. Hindu is from the Parsi language and is a Hindi word. It is not an original Hindi language word, it is a word from the Parsi language. The word 'honesty' in Hindi language is also not a word in Sanskrit and Hindi. It is an Arabic language word. The word Iman comes in the Arabic language.

Mohammad taught faith to Muslims. Faith means, 'There must be solid faith in some fundamental principles and inside which there is solid faith in fundamental principles, only there is faith in it' Can. In order to build such a character, the word Iman has been kept in Islam and in Arabic language.

The word 'Hindu' is not a fundamental word of Brahmin religion, it is a Parsi word. The Hindu word is also not a word in Sanskrit nor is it a Hindi word. It is a word from outside. ”Therefore, I am telling the people of the Scheduled Castes, Scheduled Tribes and Backward Classes that you should spread these things among the people of the Scheduled Castes, Scheduled Tribes and Backward Classes.

Cheating, betrayal and dishonesty are the foundation of Brahmins

In Sanskrit and Hindi there is no word of faith. Why Sanskrit and Hindi do not have the word faith because Brahmins have no connection with faith and honesty, because the whole structure of Brahmins stands on fraud and dishonesty. Take the example of Mahabharata. In the Mahabharata, when the sun sets, the war of that day is postponed. This is the rule of martial arts in Mahabharata. Karna descends from his chariot after being sunny in the legend of Mahabharata. The wheel of Karna's chariot is stuck in the ground and he tries with both his hands to take out his worn wheel. Arjun is standing behind his back. Krishna, who is the charioteer of Arjuna, is telling Arjuna that, "Arjuna is still a chance, kill Karna." But is this religion? Will we call it religion? On the contrary, Arjuna reminds Krishna that, 'No, no, this is not the religion of the warrior, it is against religion.' Then Krishna tells Arjuna that you are teaching me religion, I am the god of gods, You are teaching me my religion, you do not know your religion and you are teaching me religion? You are a Kshatriya, to kill is your religion and to speak you are speaking and you are not killing. I am giving you this example because 'fraud, betrayal and dishonesty are the foundation of Brahmins. Therefore, there is no word of faith and honesty in the literature of Brahmin religion. '

But in the literature of Brahmins, all of Sara is full of fraud, betrayal and dishonesty. Therefore, all the stories of Brahmin theology are also in this way. You read the story of Mahabharata and the story of Eklavya. In the Ramayana, Rama hides Bali, while he is said to have been a great warrior. All these things stand on fraud, betrayal and dishonesty. Told you these things for example.@Nayak 1(Viewpoint-7)

 

 Thank you for Google

 

 

 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top