उसका मक्का में जन्म हुआ था, काला ग़ुलाम था, नाम बिलाल था उसका

0
उसका मक्का में जन्म हुआ था, काला ग़ुलाम था, नाम बिलाल था उसका.

पैगंबर मोहम्मद ने ग़ुलामी से आज़ाद कराकर उसे इस्लाम का पहला मुइज़्ज़िन (अज़ान देने वाला) नियुक्त किया.

बिलाल की खूबसूरत आवाज़ से निकली अज़ान से गूंज उठा पूरा अरब.

जिसकी आहट पूरी दुनिया में सुनाई पड़ी.

पैगंबर मोहम्मद के इस निर्णय से इस्लाम सहारा रेगिस्तान के निचले इलाकों यानी मध्य और दक्षिण अफ्रीका में बड़ी तेजी से फैला. जिस धर्म की बुनियाद भाईचारे पर पड़ी थी उसे पूरी दुनिया ने अपनाया, ईसाई के बाद सबसे ज्यादा आबादी मुसलमानों की है.

जय मूलनिवासी 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top