दफना गया इतिहास अपनी दास्तां बयान कर रहा है!
तुम कभीभी मिटा नही पाओगे बुद्ध को , ये देशही बुद्ध का है!!
दुनिया मे जहाँ जहाँ खोदोगे , वहाँ वहाँ बुद्ध ही पाओगे!
#बुद्ध_ऐतिहासिक_है ,#कोई_काल्पनिक_पाखंड_नही_है!!
मध्य प्रदेश में मुरैना के मजरा नौरावली से कुएँ की खुदाई के दौरान बुद्ध की मूर्ति मिली है!नए साल 2023 में नई-नई खोजों में मिले स्तूपों और बुद्ध मूर्तियों से भारत भर जाएगा!!