पुतले बनवाए और शादी उसी आदिवासी परंपरा के मुताबिक करवाई गई.

1 minute read
0

गुजरात के तापी में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. यहां अपने शादी के लिए घरवालों की रजामंदी न मिलने पर एक प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी कर ली थी, तो परिजनों ने उनके पुतले बनवाकर बारात निकाली और फिर सात फेरे भी करवाए. इसके अलावा पुतलों को पकड़कर विवाह में होने वाली दूसरी रस्में भी पूरी करवाईं. दरअसल परिवारवालों को लगा कि दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. लेकिन जब दोनों जिंदा थे तो उन्हें शादी नहीं करने दी गई. हालांकि, परिजनों ने इस प्रेमी जोड़े की आत्मा की शांति के लिए प्रतीकात्मक तौर पर दोनों की शादी करवाई. इसके लिए दोनों के पुतले बनवाए और शादी उसी आदिवासी परंपरा के मुताबिक करवाई गई.   
जिंदा थे तो एक होने नही दिया और अब नौटंकी

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top