“तथागत बुद्धा को ज्ञान प्राप्त होने के बाद उन्होंने सर्वप्रथम इन दो व्यापारियों को ज्ञान दिया

0
“तथागत बुद्धा को ज्ञान प्राप्त होने के बाद उन्होंने सर्वप्रथम इन दो व्यापारियों को ज्ञान दिया| तपस्सु और भल्लिक उनके नाम थें| 
बाद में उन्होंने पांच और नागवंशी लोगों को ज्ञान दिया| इस तरहां से तथागत बुद्ध के कुलमिलाकर सात शिष्य हुए| इन सात शिष्यों ने अखंड जम्बूद्वीप में धम्म के प्रचार-प्रसार का कार्य बड़ी निष्ठापूर्वक किया| किन्तु वर्तमान में व्यापारी वर्ग अपनी मूल पहचान भूल चुका हैं , इसलिए उन्हें सही इतिहास से परिचित करना प्रत्येक बौद्ध अनुयायियों का कर्तव्य हैं| आज की समय में जितने भी वैश्य तथा बनिए लोग हैं , वे सभी पूर्व के बुद्धिस्ट लोग हैं”.
नमो बुद्धाय..

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top