मेरी तो गुरु माता सावित्री है,जो शिक्षा के मायने सिखाये।

0
मेरे तो गुरु गौतम हैं,
जो विश्वगुरु कहलाऐ ।

मेरे तो गुरु कबीर हैं,
जो जग से पाखंड भगाऐ।

मेरे तो गुरु रैदास हैं,
जो समता दीप जलाऐ।

मेरे तो गुरु फुले हैं,
जो क्रांतिज्योति फैलाऐ।

मेरी तो गुरु माता सावित्री है,
जो शिक्षा के मायने सिखाये।

मेरी तो गुरु माता जिजाऊ है,
जो हमको वीर बनना सिखाये।

मेरे तो गुरू संत गाडगे बाबा है,
जो अंधविश्वास व पाखंड मिटाये।

मेरे तो गुरु पेरियार है,
जो धर्म की गुलामी समझाये।

मेरे तो गुरु भीमराव हैं,
जो शिक्षा की रोशनी फैलाये।

मेरे तो गुरु मान्यवर कांशीराम है,
जो हमको राजनीति करना सिखाये।

💐ऐसे महान गुरुओं को मैं वंदन करती हूँ ।💐

🙏जय मूलनिवासी 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top