नज़र माता

0
यह मूर्ति किस देव या देवी कि हो सकती है...???
कल दिनांक 16 जुलाई 2023, रविवार के दिन हम लोग जांबुघोडा वन्यजीवन अभयारण्य, पंचमहाल, गुजरात में स्थित नज़र माता के फिजिकल ट्रेकिंग केंप पर गएं थे, इस स्थान पर पहुंचने के लिए, पावागढ़ के आगे, शिवराजपुर की बाएं ओर से जाया जा सकता हैं, यहां जंगल के अंदर एक झरनें के नीचे स्थित गुफ़ा जैसी जगह है, इसमें यह मूर्ति रखी गई है, यह कितनी पुरानी है यह नहीं पता चल पाया है, परंतु इस मूर्ति कि बगल में एक मार्बल से बनीं कोई देवि कि मूर्ति दिखाई देती है, इस स्थान को नज़र माता के नाम से जाना जाता है...
क्या यह कोई पुराना बौद्ध विहार हो सकता है...???
जिसके उपर ब्राह्मणवादी व्यवस्था द्वारा कब्ज़ा करके अपनी दुकान खोल ली हो...???
कृपया मूर्ति देखकर उचित राय दें तथा मार्गदर्शन करें...

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top