महिलाओं ने गायों को अपनी मां बनाया

0
मेरे नंगेपन में कई औरतें चुपचाप नंगी हो गई जिन महिलाओं ने गायों को अपनी मां बनाया 😥
उन पुरुषों के पुरुषार्थ पर भी धिक्कार जो गौ पूजा करते हुए,गायों को बचाने हाईवे पर उतर जाते हैं और गाय को बचा कर खुद को हिंदू शेर बताते है 😡
मेरी नग्नता ने शायद उन्हें चोट नहीं पहुंचाई इसलिए उन्होंने अभी तक मेरे ऊपर हो रहे शर्मनाक घटना का विरोध या मेरा पक्ष ही नहीं लिया 😓
इन्हें गायों में भगवान दिखाई देता है और इन्हीं में अपनी मां भी दिखाई देती है !
लेकिन मुझ में उन्हें न तो इन्हें अपनी मां मिली और ना ही अपनी बहन और ना ही कोई भगवान
😭😭😭

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top