Pay Back to Society

0
जय भीम साथियों,
जैसा कि सभी बामसेफ तथा इसके सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ताओं और शुभ चिंतकों को पता चल ही गया होगा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुजरात राज्य का 37वाँ राज्य अधिवेशन 6 अगस्त,2023 को राजकोट में होने जा रहा है। 
इस अधिवेशन में जन आंदोलन निर्माण निधि के साथ साथ मानव संसाधन की बड़ोत्तरी पर भी योजना बनाकर ध्यान देना है। देश के सभी बहुजन मूलनिवासियों को हम सूचित करते है कि ब्राम्हणवादी सरकारी तंत्र से केवल हमारा ही संघठन ( BAMCEF )राष्ट्रीय स्तर पर लोहा ले रहा है। हमारा संघठन भारत के सभी बहुजन मूलनिवासियों (SC ST OBC Minority)के संवैधानिक हक अधिकार वापस पाने के लिए कटिबद्ध है।
इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए जन जागृति अभियान के तहत राज्य अधिवेशन को सफल बनाने के लिए बाबा साहेब आंबेडकर जी के द्वारा दिए सूत्र ( pay back to society) के तहत संघठन शक्ति को मजबूती प्रदान करने के लिए अपना अति मूल्यवान योगदान तन मन धन से सहयोग करके दीजिए।
जन आंदोलन निर्माण निधि के लिए कैश, चेक तथा on line Transfer नीचे लिखे बैंक में जमा करे या हमारे कार्यकर्ता को भी दे सकते है उसकी उससे रिसिप्ट लेकर।
बैंक डिटेल्स
*BHARAT MUKTI MORCHA*
Bank of Baroda
Wadia College Campus Branch, Pune
Account No.:- 98100200000030
IFSC: BARB0WADCAM
Type: Current Account
note: IFSC Code का पांचवा digit ( B और W के बीच वाला) जीरो (0) है।

बहुत बहुत धन्यवाद।
जय मूलनिवासी।
💐🙏💐

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top