चुनाव आयोग के द्वारा पुरानी मशीनों का इस्तेमाल -26 नवम्बर 2023.चलो दिल्ली

0
आज चौथे राज्य हरियाणा के भिवानी में लोगो को तैयार करने पहुंची

*चुनाव आयोग के द्वारा पुरानी मशीनों का इस्तेमाल-

चुनाव आयोग ने 2009 लोकसभा चुनाव में 9.3 लाख पुरानी ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया यह पुरानी मशीने सिक्योरिटी स्टैंडर्ड (Security Standard) के लिए योग्य नहीं, ऐसा चुनाव आयोग के टेक्निकल एक्सपर्ट कमेटी (Technical Expert Committee) का कहना था। जो मशीने पुरानी थी अपग्रेड नहीं थी उन्हीं मशीनों के द्वारा 2009 से लेकर 2014 तक के विधानसभा तथा लोकसभा का चुनाव किया गया।

*2014 में वीवीपीएटी मशीन नहीं लगाया-

2014 लोकसभा के चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद केवल 0.33% वीवीपीएटी मशीन लगाया अर्थात 99.67% जगह पर चुनाव आयोग ने वीवीपीएटी मशीन नहीं लगाया इसका मतलब यह है कि लगभग 100% जगह पर वीवीपीएटी मशीन लगाए बगैर ही ईवीएम में घोटाला करने की अनुमति दी गई। यह हैरान करने वाली बात है।
"EVM हटाना हर व्यक्ति का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए"
26 नवम्बर 2023.चलो दिल्ली
अनीता बौद्ध कार्यक्रता
Adv प्रीति संघमित्रा कार्यक्रता 
अहिंसक चौरे मीडिया पूर्णकालीन कार्यक्रता
विशाल बाबू पूर्णकालीन कार्यक्रता 
अध्यक्षता निशा मेश्राम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी 
#WamanMeshram  
बहुजन मुक्ति पार्टी के द्वारा EVM के विरोध में केंद्रीय चुनाव आयोग पर दि.26 नवम्बर 2023 को महामोर्चा. 
#26thNovChaloDelhi
@CeodelhiOffice @ECISVEEP @rajivkumarec
@WamanCMeshram @nayak1news
#ProtestMarchOnECI #Delhi
जय मूलनिवासी 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top