140 करोड लोगों के लोकतेत्र को आरएसएस-बीजेपी ने घोखा देकर लोकतंत्र की हत्या की, इसलिए चुनावआयोग के विरोध में यह मोर्चा निकाला जा रहा है।

0
यह महामोर्चा क्यों ? .....
2004 के लोकसभा चुनाव में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर EVM को लाया गया । काँग्रेस ने 2004 और 2009 को EVM का इस्तेमाल करके चुनाव जीता। सुब्रमण्यम स्वामी ने इस घोटाले के सबूत इकट्ठा कर सुप्रीम कोर्ट को दिए। सुप्रीम कोर्ट ने यह सबूतों को स्वीकार कर केवल EVM मशीन के द्वारा फ्री, फे यर एंड ट्रांसपेरेंट (free, fair & transparent) चुनाव नहीं हो सकता इसलिए चुनाव में EVM मशीन के साथ VVPAT मशीन लगाने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट ने दिया। कॉंगेस ने EVM मशीन में घोटाला किया, इस वजह से कॉंगेस ने आरएसएस-बीजेपी से समझौता करके आरएसएस- बीजेपी ने 2014 और 2019 को EVM घोटाला करने के लिए कॉंग्रेस को रजामंद किया। मगर 24 अप्रैल 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने मा. वामन मेश्राम (राष्ट्रीय अध्यक्ष, बामसेफ, नई दिल्ली) की केस में 100% VVPAT लगाने का आर्डर दिया और 2019 को आरएसएस-बीजेपी को घोटाला करके असंभव हो गया, इसलिए आरएसएस-बीजेपी ने समझौते के चुनाव अनुसार जीतना काँग्रेस 2019 के लोकसभा चुनाव में मदद करने के लिए कॉंग्रेस ने अभिषेक मनू सिंघवी के द्वारा मा. वामन मेश्राम के केस के विरोध में केस दायर किया और VVPAT के रिकाउंटिंग (Re-counting) के बजाये EVM मशीन के साथ 50% मिलान करने की मांग की। 8 अप्रैल 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने मिलान करने की बात को स्वीकार किया और 1% वोटो का मिलान करने का आदेश दिया और 100% Re-counting के आर्डर को साईड कर दिया। मिलान 1% करने का आर्डर देते ही बीजेपी और कॉंग्रेस के बीच में Understanding होती है। बीजेपी चुनाव जीत रही है तो काँग्रेस मिलान करने का आग्रह ही नहीं करती, इसलिए मामला आगे ही चला जाता है, रिजल्ट आता है। सो देश के अखबारों में छप कर आता है और लोग accept कर लेते है। इस वजह से बीजेपी को चुनाव जीतना संभव होता है। 140 करोड लोगों के लोकतेत्र को आरएसएस-बीजेपी ने घोखा देकर लोकतंत्र की हत्या की, इसलिए चुनाव आयोग के विरोध में यह मोर्चा निकाला जा रहा है।
"EVM हटाना हर व्यक्ति का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए"
26 नवम्बर 2023.चलो दिल्ली
आज चौथे राज्य हरियाणा के करनाल में लोगो को तैयार करने पहुंची
अनीता बौद्ध कार्यक्रता
Adv प्रीति संघमित्रा कार्यक्रता 
अहिंसक चौरे मीडिया पूर्णकालीन कार्यक्रता
विशाल बाबू पूर्णकालीन कार्यक्रता 
अध्यक्षता निशा मेश्राम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी 
#WamanMeshram  
बहुजन मुक्ति पार्टी के द्वारा EVM के विरोध में केंद्रीय चुनाव आयोग पर दि.26 नवम्बर 2023 को महामोर्चा. 
#26thNovChaloDelhi
@CeodelhiOffice @ECISVEEP @rajivkumarec
@WamanCMeshram @nayak1news
#ProtestMarchOnECI #Delhi
जय मूलनिवासी 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top