3.5 % अल्पसंख्यक ब्राह्मणों की जनाधार खोती हुई राष्ट्रीय पार्टियों को EVM ने मदद की-

0

2) 3.5 % अल्पसंख्यक ब्राह्मणों की जनाधार खोती हुई राष्ट्रीय पार्टियों को EVM ने मदद की-

2004 से 2019 तक के लोकसभा चुनाव में 3.5% अल्पसंख्यक ब्राह्मणों की पार्टियों को ही फायदा हुआ और उसके विरुद्ध में एससी, एसटी, ओबीसी, तथा माइनॉरिटी की जो पार्टिया है, जो क्षत्रिय दल है उनको नुकसान हुआ। एससी, एसटी, ओबीसी, तथा माइनॉरिटी की जो पार्टियों है उनको इस संदर्भ में कुछ मालूम नहीं है। यह लोग बेअकल है, बददिमाग लोग हैं उनको कुछ पता ही नहीं है, की ईवीएम मशीन के द्वारा सबसे ज्यादा पिटाई क्षेत्रीय पार्टियों की हो रही है, मगर क्षेत्रीय पार्टी के लोगों को इसका पता नहीं है, उनके नेताओं को पता नहीं है। उनके पास तो दिमाग ही नहीं है, वह यह फालतू तर्क करते रहते हैं, कि कांग्रेस को इतनी कम सीटें क्यों आई ? सवाल यह नहीं है, सवाल तो यह बनता है, कि आपकी सरकार क्यों नहीं आई? आपकी पार्टी क्यों हार गई? बीजेपी की सरकार क्यों आई? कम संख्या में क्यों ना हो बीजेपी क्यों आई? EVM मशीन से पार्टी का Target किया जा सकता है। ईवीएम मशीन से particular लीडर को टारगेट किया जा सकता है। ईवीएम मशीन से particular व्यक्ति को Target किया जा सकता है। चाहे वह पुरुष हो या औरत हो, EVM मशीन से उसको Target करके चुनाव हरवाया या जितवाया जा सकता है। ईवीएम के माध्यम से किसी व्यक्ति को जितवाया या हरवाया, यह टारगेट करके किया जा सकता है।
"EVM हटाना हर व्यक्ति का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए"
26 नवम्बर 2023.चलो दिल्ली
आज चौथे राज्य हरियाणा के सोनीपत - लहराडा में लोगो को तैयार करने पहुंची
अनीता बौद्ध कार्यक्रता
Adv प्रीति संघमित्रा कार्यक्रता
अहिंसक चौरे मीडिया पूर्णकालीन कार्यक्रता
विशाल बाबू पूर्णकालीन कार्यक्रता
अध्यक्षता निशा मेश्राम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी
#WamanMeshram 
बहुजन मुक्ति पार्टी के द्वारा EVM के विरोध में केंद्रीय चुनाव आयोग पर दि.26 नवम्बर 2023 को महामोर्चा.
#26thNovChaloDelhi
@CeodelhiOffice @ECISVEEP @rajivkumarec
@WamanCMeshram @nayak1news
#ProtestMarchOnECI #Delhi

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top