तीन दिन के fair में हम दो दिन रहे.आप सैनिक है तो हथियार कौन सा है?और कैसे चलते है?वो आना चाहिए ।वैसे ही आप अगर सोसियल मीडिया से जुड़े है.तो आपको हर प्रकार के संसाधनों से ऐक्टिव होना जरूरी है.कौनसा केमेरा है?कितना लेंस की जरूरत है?आपका कौनसा एंगल है??केपचर कैसे करते है?AI के जमाने में आप कितना एक्टिव हो एक साथ youtub, facebook, tweeter, Instragram..... पर कैसे लाइव कर सकते है? शुटिंग करते वक्त जब वीडियो में कमिया रहती हैं उस विडियो को सही एडिटिंग करना उसमे क्या कर सकते हो यह भी देखा। anurag one touch software में भी काफी सारा नया सॉफ्टवेयर AI में आया. jio की बिल्डिंग में सारा fair था इसलिए क़ीमत ज्यादा थी.जिसके पास जानकारी है उसके पास ज्ञान का हथियार है.हजारों यूटुबर्स,कैमरा मैन,फिल्ममेकर लोग यहां नजर आए.ऐसे एग्जीबिशन में जरूर जाना चाहिए.खरीदना है तो ठीक है लेकिन जानकारी प्राप्त कर सकते है. में,मेरी मम्मी,शरद मोर्या,सुनील गवोली और विकास बाबू को जाने का मोका मिला.महिलाओ को हर क्षेत्र में आगे आकर अपनी प्रतिभा निखारनी चाहिए. सोशियल मीडिया महिलाओ के लिए एक सेफ और कमाने का अच्छा माध्यम है.
जय मूलनिवासी