आज रील बना रही है तो कल रियल भी कर सकती है....!!

0
आपकी बेटी वेश्या नही है... इस बात को समझिये...!!
अगर आज से 50 साल पहले आपको हीरा मंडी जैसी वेशभूषा धारण करके और उनकी जैसी अदाओं के साथ वीडियो बनाने के लिए बोला जाता तो शायद आप सोचती कि यह गलत है।

आज से 10 साल पहले कोई आपकी बेटी को इस तरह के कपड़े लेकर देता तो आप उससे जीवन भर के लिए रिश्ता खत्म कर लेते।

लेकिन बॉलीवुड ने धीरे धीरे करके इस मीठे जहर को आपकी रगों में डाला है की आज छोटी छोटी बच्चियों के मां-बाप खुद उन्हें इस तरह की वेशभूषा पहन कर रील बना रहे हैं। 

आपकी अपनी सोचने की क्षमता लगभग खत्म हो चुके हैं और आप ना चाहते हुए भी उसे तरह की वेशभूषा और डायलॉग और अदाएं दिखाते हुए रील बना रही है।

किसके लिए मर्दों के मनोरंजन के लिए यहां खुद के लिए या फिर आप इसे खुद का टैलेंट समझ रहे हो? सोचने वाली बात है ना कि, इससे सबसे ज्यादा फायदा कैसे मिलेगा। 

कंपनी का काम होता है अपना प्रोडक्ट सेल करना और सेल करने के लिए वह किसी की हद तक गिर सकते हैं लेकिन यह आपकी अपनी सोचने समझने की क्षमता होनी चाहिए की गोबर को मफिन कह देने से वह मीठी नहीं हो जाती।

इसलिए अपनी बेटियों को समझायें... उन्हें सही मार्गदर्शन करें... सही गलत का पहचान करायें... वरना आज रील बना रही है तो कल रियल भी कर सकती है....!!
🙏🙏🙏🙏🙏

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top