#दुनियां_का_विशाल_विचार_मंच
41 वां बामसेफ राष्ट्रीय अधिवेशन
उद्घाटन सत्र
स्थान: मगध विश्वविद्यालय मैदान, हेल्थ सेंटर के सामने, बोधगया, बिहार
तारीख: 18 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2024
उद्घाटक: मा. वीरपाल गंगवार (पूर्व आईएएस, उत्तर प्रदेश)
मुख्य अतिथि:
विशेष अतिथि:
- मा. कुलदीप सिंह राठौड़ (अंतरराष्ट्रीय संरक्षक, क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ, नॉर्वे, USA)
अतिथि:
- मा. एम. जी. देवसहायम (इंडियन आर्मी और Rtd. IAS)
अध्यक्षता: वामन मेश्राम साहब (राष्ट्रीय अध्यक्ष, बामसेफ)
पांच दिन का अधिवेशन,अधिवेशन नहीं है ट्रेनिंग है विचारधारा का अधिवेशन में ट्रेनिंग है. यह अधिवेशन में देश भर से कार्यकर्ताओं को हर साल बुलाया जाता है और हर साल बुलाकर अपडेट किया जाता है उनको जानकारी के लेवल पर अपडेट किया जाता है तैयार किया जाता है और तैयार क्यों किया जाता है ?तैयार इसलिए किया जाता है उनको जानकारी के लेवल पर अपडेट किया जाता है तैयार किया जाता है और तैयार क्यों किया जाता है तैयार इसलिए किया जाता है वह फिल्ड में जाकर अपडेट इनफार्मेशन लेकर जाए.प्रवचन देने के लिए नहीं है केडर पैदा किया जा सके.आंदोलन को निरंतर आगे बढ़ाना है तो नए कार्यकर्त्ता और को तैयार करना होता है केवल केडर केम्प में ही कार्यकर्त्ता तैयार नहीं किया जाता है.आंदोलन को बढ़ाना है तो आंदोलन का प्रभाव क्षेत्र बढ़ाना है तो लोगो को हमारे आंदोलन के समर्थक बनाना है वो समर्थक भविष्य में कार्यकर्त्ता बन कर बुद्धि ,पैसा ,समय ,श्रम और हुन्नर आपने लगाएंगे।जन आंदोलन के लिए जन समर्थन जरुरी है.वामन मेश्राम साहब (राष्ट्रिय अध्यक्ष -बामसेफ)।