कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अन्य राज्य से प्रदेश में 7 लाख 30 हजार प्रवासी कामगारों को इनके नियोजको से ग्रेज्युटी एवं बकाया राशी का भुगतान ना कराकर उन्हें रोजगार "सेतु एप "से पंजीकृत कराने के नाम पर रोजगार देने के नाम पर मुर्ख बना रही है.

0

 12th BAMCEF & Rashtriya Mulnivasi Sangh State Convention of Madhya Pradesh

Session-1,Date 30 August 2020,Presided By : Mr. Waman Meshram,National President of BAMCEF, New Delhi

विषय :- ओबीसी की जाती आधारित गिनती केन्द्र सरकार द्वारा ना कराकर मण्डल कमीशन के माध्यम से ओबीसी को मिलने वाले लाभ से वंचित कर दिया है ओबीसी को संख्या के अनुपात में शासन और प्रशासन में प्रतिनिधित्व देने पर ही न्याय किया जा सकता है। एवं वर्ष 2021 की जनगणना में ओबीसी की जाती आधारित गिनती होना चाहिए। अथवा

कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अन्य राज्य से प्रदेश में 7  लाख 30 हजार प्रवासी कामगारों को इनके नियोजको से ग्रेज्युटी एवं बकाया राशी का भुगतान ना कराकर उन्हें रोजगार "सेतु एप "से पंजीकृत कराने के नाम पर रोजगार देने के नाम पर मुर्ख बना रही है.



Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top