There is constant fraud with OBCs: Waman Meshram Sahab

0

 मध्य प्रदेश का 29वाँ बामसेफ एवं राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ का 

राज्य अधिवेशन

ओबीसी के साथ लगातार धोखेबाजी होते आ रही है : वामन मेश्राम साहब


ओबीसी के साथ केवल जाति आधारित गिनती को लेकर ही नहीं, कई मामलों को लेकर उनके साथ शुरू से धोखेबाजी होते आ रही है. डॉ. बाबासाहब अंबेडकर जब संविधान लिख रहे थे तो उनके द्वारा ओबीसी के लोगों को हक और अधिकार दिलाने के लिए अपने लेवल पर प्रयास किया. लेकिन कांग्रेस के द्वारा उनको यह कहा गया कि आप अनुसूचित जाति और जनजाति की बात करें, आप ओबीसी  की बात ना करें क्योंकि आप ओबीसी के नेता नहीं है, ओबीसी के नेता गांधीजी है. इसलिए ओबीसी के विषय पर गांधीजी को बोलने और ओबीसी के बारे में फैसला करने का अधिकार है. इस तरह से कांग्रेस बाबासाहब अंबेडकर को ओबीसी के मुद्दे पर रोकने का प्रयास किया. यह बात बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम साहब ने मध्य प्रदेश वर्चुल राज्य अधिवेशन को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने आगे कहा कि 13 दिसंबर 1946 को जवाहरलाल नेहरू ने संविधान सभा में ऑब्जेक्टिव रेजोल्यूशन रखा. इस ऑब्जेक्टिव रिजर्वेशन में जवाहरलाल नेहरू के द्वारा ओबीसी के लोगों को एससी, एसटी की तरह रिजर्वेशन देने का वादा किया. मगर जब वास्तव में रिजर्वेशन देने का मामला आया उसके पहले एक बहुत बड़ी घटना भारत के इतिहास में घटित हुई. 14 अगस्त 1947 को भारत में पाकिस्तान बना और पाकिस्तान बनाने का प्रस्ताव जवाहरलाल नेहरू और गांधीजी ने स्वीकार किया. कांग्रेस महासमिति में प्रस्तावना को पास किया गया. इस तरह से भारत के दो टुकड़े किए गये. यह बात बहुत सारे लोगों को जानकारी नहीं है कि गांधी जी के द्वारा देश के दो टुकड़े किए गये. क्योंकि उनको केवल यही जानकारी है कि गांधीजी ने भारत विभाजन का विरोध किया था. जबकि, बात सही नहीं है.

27-28 अगस्त को माइनॉरिटी राइट्स कमिटी की मीटिंग थी, जिसमें रिजर्वेशन का मुद्दा था. उस रिजर्वेशन के मुद्दे में ओबीसी को रिजर्वेशन की बात को इंकार कर दिया गया. इस आधार पर इंकार कर दिया गया कि ओबासी कौन है? ओबीसी आईडेंटिफाइड नहीं हैं इसलिए पहले उनको आईडेंटिफाई करना होगा. आईडेंटिफाइ करने के लिए आर्टिकल 340 देकर इस बात को रद्द कर दिया गया. भविष्य में ओबीसी को रिजर्वेशन दिया जाएगा या नहीं दिया जाएगा यह डिसाइड करने का काम कमीशन के रिकमेंडेशन के ऊपर सौंप दिया है. यह आश्चर्यजनक बात थी 13 दिसंबर 1947 जवाहरलाल नेहरू ने ऑब्जेक्टिव रिजुलेशन संविधान सभा में रखा था जिसमें ओबीसी को आरक्षण देने का वादा किया गया था वादा करने के बाद फिर नेहरू ने और गांधी जी दोनों ने मिलकर ओबीसी के साथ धोखाधड़ी किया.केवल आर्टिकल 340 को सहमति दी और रिजर्वेशन देने से इंकार कर दिया.

 वामन मेश्राम साहब ने सवाल खड़ा किया कि ऐसा उन्होंने क्यों किया? मुस्लिम लीग और संगठित मुसलमान उस समय डायरेट एक्शन का कार्यक्रम घोषित किया था. उस समय गांधी और नेहरू ने सोचा कि ब्राह्मण और वैश्य इस आंदोलन के नेता हैं. ब्राह्मण और वैश्य मिलकर मुस्लिम और संगठित मुसलमानों का विरोध नहीं कर सकते हैं. इसलिए इसका विरोध करने के लिए कांग्रेस के साथ ओबीसी का होना जरूरी है. जब तक ओबीसी कांग्रेस के साथ नहीं रहेगा तब तक मुस्लिम लीग और संगठित मुसलमानों से मुकाबला नहीं किया जा सकता है. इसलिए गांधीजी और नेहरू ने ओबीसी को ऑब्जेक्टिव रेजोल्यूशन में कुछ देने का वादा किया ताकि ओबीसी को कांग्रेस के साथ रखा जा सके. इसके लिए गांधी-नेहरू ने 13 दिसंबर 1947 में ऑब्जेक्टिव रेजुलेशन में नेहरू ने संविधान सभा के सामने प्रस्ताव रखा और उसमें ओबीसी को आरक्षण देने का देने का वादा किया. वादा के बाद 27-28 अगस्त 1947 को यह वादा गांधी और नेहरू ने अमल करने से इंकार कर दिया केवल 340वें आर्टिकल को सहमति दी जो बाबासाहेब अंबेडकर ने बनाया था.

आगे कहा कि कांग्रेस के द्वारा जो प्रस्ताव रखा गया था ऑब्जेक्टिव रिजर्वेशन में उसके साथ धोखाधड़ी थी. यह धोखाधड़ी गांधी और नेहरू के द्वारा की गई. इसका मतलब है कि ओबीसी को मुस्लिम लीग और संगठित मुसलमानों के विरोध में लड़ाने भिड़ाने के लिए कांग्रेस को जरूरत थी. इसलिए ओबीसी को रिजर्वेशन देने का प्रस्ताव दिया था. जब गांधी और नेहरू ने पाकिस्तान बनने के बाद इसकी समीक्षा की तो उन लोगों को पता चला कि अब मुस्लिम लीग और संगठित मुसलमान पाकिस्तान चले गए हैं ऐसी स्थिति में मुसलमानों से लड़ाने और भिड़ाने के लिए ओबीसी की जरूरत नहीं है. इसलिए नेहरू और गांधी ने ओबीसी को रिजर्वेशन देने से इनकार कर दिया. इस तरह से गंधी और नेहरू के द्वारा ओबीसी के साथ की थी.

जब संविधान सभा का चुनाव हुआ था तो गांधी और नेहरू जी के द्वारा ओबीसी के लोगों को संविधान सभा में जो टिकट बहाल करनी चाहिए थी वे टिकट देने से यह सोच कर इनकार कर दिया कि ओबीसी के लोग संविधान सभा में ज्यादा संख्या में रहेंगे तो लोग संविधान में ओबीसी के हक और अधिकार की बात कर सकते हैं. इसलिए हक और अधिकार की बात ना कर सके, इसलिए उन लोगों को संविधान सभा में प्रतिनिधि ही देने से इनकार कर दिया. मैं यह इसलिए बता रहा हूँ ताकि ओबीसी को पता चले कि ओबीसी के साथ शुरू से ही धोखेबाजी हो रही है. हैरानी की बात है कि जिस गांधी ने ओबीसी के साथ शुरू से धोखेबाजी की उसी गांधी से ओबीसी के लोग आज चिपके हुए हैं. यह जानकारी के नेताओं को नहीं है, उनके कार्यकर्ताओं को नहीं है. जब इसकी जानकारी ओबीसी के नेताओं को नहीं है तो ओबीसी समाज को कैसे होगी?

 वामन मेश्राम साहब ने कहा 1947 के बाद एक और बड़ी घटना घटित होती है कि जो जनगणना कमिश्नर था उसने 1948 में जवाहरलाल नेहरु के पास प्रस्ताव भेजा कि अंग्रेजों ने जाति आधारित गिनती का कानून बनाया है. जब यह कानून रहेगा तब तक जाति आधारित गिनती करनी होगी. आप डिसाइड करके हमें बताइएं. तब नेहरू को मालूम हुआ कि ओबीसी की जाति आधारित गिनती होती है और अंग्रेजों ने इसलिए एक कानून भी बनाया है. इस कानून को बदलने के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू ने दूसरा कानून बनाया और जाति आधारित गिनती का कानून रद्द कर दिया. इस तरह से 1951 में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ओबीसी की जाति आधारित गिनती करने से इंकार कर दिया. इसी तरह से 1961 में भी जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री थे फिर उन्होंने इंकार कर दिया. इसके बाद इंदिरा गांधी, मोरारजी देसाई, नरसिंह राव, पंडित अटल बिहारी वाजपेई, प्रणव मुखर्जी ने भी ओबीसी के साथ जाति आधारित गिनती के संबंध में धोखाधड़ी करने का काम किया. 2011 तक यह लगातार धोखाधड़ी करने का काम होता रहा.  

 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ. बाबासाहब अंबेडकर कैबिनेट मंत्री बने इसके बाद उन्होंने ओबीसी को आईडेंटिफाई करने के मुद्दा उठाया कि जो आर्टिकल 340 में प्रावधान किया गया है उसको आईडेंटिफाई करने के लिए कमीशन बनाया जाए. लेकिन जब जवाहरलाल नेहरू ने नहीं माना तो बाबासाहब अंबेडकर अपने लॉ मिनिस्ट्री से इस्तीफा दे दिया. भारत के इतिहास में ओबीसी के लोगों को आईडेंटिफाई करने के लिए कमीशन नियुक्त नहीं हुआ इसके लिए बाबासाहब अंबेडकर ने इस्तीफा दे दिया. आजाद भारत में ऐसा एक भी उदाहरण उपलब्ध नहीं है किसी ओबीसी के मिनिस्टर ने इस मुद्दे पर इस्तीफा दिया हो. मगर यह जानकारी ओबीसी के लोगों को नहीं है कि ओबीसी को हक अधिकार ना मिले इसके लिए गांधी ने प्रयास किया और बाबासाहब अम्बेडकर ओबीसी को हक अधिकार मिले इसके लिए प्रयास किया. यह बात ओबीसी को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए. @Nayak1 

29th BAMCEF of Madhya Pradesh and State Session of Rashtriy Mulnivasi Sangh

 There is constant fraud with OBCs: Waman Meshram Sahab

With OBC, cheating has been happening from the very beginning with many cases, not only on caste-based counting. When Dr. Babasaheb Ambedkar was writing the Constitution, he tried his level to get the rights and rights of the OBC people. But they were told by the Congress that you should talk about Scheduled Castes and Tribes, you should not talk about OBCs because you are not OBC leaders, OBC leaders are Gandhiji. Therefore, Gandhiji has the right to speak on the subject of OBC and decide about OBC. In this way, the Congress tried to stop Babasaheb Ambedkar on the OBC issue. This was stated by Bamcef national president Waman Meshram Sahab while addressing the Madhya Pradesh Virtuous State session.

 He further said that on 13 December 1946, Jawaharlal Nehru introduced an objective resolution in the Constituent Assembly. In this objective reservation, Jawaharlal Nehru promised to give reservation to the OBC people like SC, ST. But when the matter of giving reservation actually came, before that a very big incident happened in the history of India. On August 14, 1947, Jawaharlal Nehru and Gandhiji accepted the proposal to form Pakistan in India. The preamble was passed in the Congress General Committee. In this way two pieces of India were made. It is not known to many people that two pieces of the country were made by Gandhiji. Because they only know that Gandhiji opposed the partition of India. Whereas, the matter is not correct.

 On August 27-28, there was a meeting of the Minority Rights Committee, in which there was the issue of reservation. In the issue of that reservation, the OBC was denied reservation. It was denied on the basis of who is Obasi? OBCs are not identified, so they have to be identified first. This article was canceled by giving article 340 to identify. In future, the task of disbursing whether or not reservation will be given to OBC has been handed over to the commission's recommissioning. It was surprising that on 13 December 1947 Jawaharlal Nehru had put in the Objective Resolutions Constituent Assembly which promised to give reservation to OBC. After promising, both Nehru and Gandhi ji together cheated the OBC. Only Article 340 Consented and refused to make a reservation.

 Waman Meshram Sahib raised the question why did he do this? The Muslim League and organized Muslims had declared a program of diret action at that time. At that time Gandhi and Nehru thought that Brahmins and Vaishyas are the leaders of this movement. Brahmins and Vaishyas together cannot resist Muslims and organized Muslims. Therefore, it is necessary to have an OBC with the Congress to oppose it. Until the OBC is no longer with the Congress, the Muslim League and organized Muslims cannot be fought. Therefore, Gandhiji and Nehru promised to give something to the OBC in objective resolution so that the OBC can be kept with the Congress. For this, Gandhi-Nehru proposed an objective resolution in front of the Constituent Assembly on 13 December 1947 and promised to give reservation to the OBCs. After the promise, on 27–28 August 1947, Gandhi and Nehru refused to implement this promise, only agreeing to the 340th article which was made by Babasaheb Ambedkar.

It further said that the proposal made by the Congress was fraudulent in its objective reservation. This fraud was done by Gandhi and Nehru. This means that the Congress was needed to fight the OBC against the Muslim League and organized Muslims. Therefore, it was proposed to give reservation to OBCs. When Gandhi and Nehru reviewed it after the formation of Pakistan, they came to know that now the Muslim League and organized Muslims have gone to Pakistan, in such a situation there is no need for OBC to fight and confront Muslims. Therefore, Nehru and Gandhi refused to give reservations to the OBCs. This was done by Gandhi and Nehru with OBC.

When the Constituent Assembly was elected, Gandhi and Nehru ji refused to give tickets to the OBC people in the Constituent Assembly, thinking that the OBC people would remain in the Constituent Assembly in large numbers. You can talk about the rights and rights of OBCs in the Constitution. Therefore, they could not talk of rights and rights, so they refused to give representatives to the Constituent Assembly. I am saying this so that the OBC knows that fraud has been happening with the OBC from the very beginning. Surprisingly, OBC people are clinging to the same Gandhi who cheated from the beginning with OBC. This information is not for the leaders, not their workers. When OBC leaders are not aware of this, how will the OBC society know?

Waman Meshram Saheb said that after 1947 another big incident occurs that the census commissioner who sent a proposal to Jawaharlal Nehru in 1948 said that the British had made a law of caste-based counting. When this law remains, caste-based counting will have to be done. You tell us by deciding. Then Nehru came to know that OBC has a caste-based count and therefore the British have also made a law. To change this law, Pandit Jawaharlal Nehru made another law and repealed the law of caste-based counting. In this way, in 1951, Pandit Jawaharlal Nehru refused to do the caste-based counting of OBCs. Similarly, Jawaharlal Nehru was the Prime Minister in 1961, then he refused. After this, Indira Gandhi, Morarji Desai, Narasimha Rao, Pandit Atal Bihari Vajpayee, Pranab Mukherjee also committed fraud with OBCs in relation to caste-based counting. Till 2011, it continued to be an act of fraud.

The Constitution came into force on 26 January 1950. Babasaheb Ambedkar became a cabinet minister, after this, he raised the issue of identifying the OBCs, that the provision made in article 340 should be commissioned to identify them. But when Jawaharlal Nehru refused, Babasaheb Ambedkar resigned from his law ministry. Babasaheb Ambedkar resigned for the commission to identify the people of OBC in India's history. No such example is available in independent India, any OBC minister has resigned on this issue. But this information is not available to the OBC people that Gandhi tried to get the rights to the OBCs and Babasaheb Ambedkar tried to get the rights to the OBCs. The OBC should understand this very well. @ Nayak1

Thank you Google

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top