देश पर पूंजीपतियों का कब्जा, "सभी सरकारी कंपनिया मिलकर भी मुकेश अंबानी के साम्राज्य के बराबर नहीं"

0

 

देश पर पूंजीपतियों का कब्जा

"सभी सरकारी कंपनिया मिलकर भी मुकेश अंबानी के साम्राज्य के बराबर नहीं"

         

यह बात पूरे दावे के साथ कहा जा सकता है कि देश पर ब्राह्मणों और पूंजीपतियों का पूरी तरह से कब्जा हो चुका है.

 संकट के समय भी पूंजीपतियों की कमाई में बेतहासा हो रही बढ़ोत्तरी इस बात की गवाही दे रही है. क्योंकि, एक तरफ देश

 बर्बादी की कगार पर खड़ा हो गया है और दूसरी तरफ पूंजीपतियों की कमाई बढ़ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के

 मुट्ठीभर लोगों के पास देश की आधी से ज्यादा संपत्ति है. इससे भी ज्यादा हैरान की बात यह है कि ‘सबका साथ, सबका

 विकास’ का दावा करने वाली सरकार गरीबों, किसानों के नाम पर पूंजीपतियों की कमाई के लिए न केवल कानून बना रही

 है, बल्कि उनके काम को बढ़ावा देते हुए हर टैक्स से मुक्त भी कर रही है. इसका एक और जीता जागता सबूत सामने है कि लॉकडाउन के दौर में मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी की कमाई में रिकार्डतोड़ बढ़ोत्तरी हुईहै और सरकारी कंपनियों की हालत खराब हो चुकी है.

अभी एक दिन पहले ही गौतम अडाणी की कमाई में महज एक ही साल में 12 गुना ज्यादा की बढ़ोत्तरी की बात सामने आई थी. इस खबर को अभी एक दिन भी नहीं हुआ कि अब मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड हर दिन नए मुकाम छूने लगी है. लॉकडाउन में जहां करोड़ों गरीब, मजदूर बेरोजगार हो गए, करोड़ों गरीब, मजदूर भुखमरी की चपेट में आ गए तो हजारों लोगों की भुखमरी के कारण  मौत हो गई. यही नहीं देश की इकानॉमी चौपट होने से जीडीपी नीचे चली गई तो वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है.

इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देश की सभी सरकारी कंपनियों की संपत्ति रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

 से बहुत कम है. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट वैल्यूएशन देश की सभी सरकारी कंपनियों की 

कुल पूंजी से भी ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2020 से अब तक देश की सबसे वैल्यूबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज 

लिमिटेड के शेयर 54.6 फीसदी बढ़ गए हैं. गूगल, फेसबुक और सिल्वरलेक जैसी बड़ी कंपनियों को मुकेश अंबानी द्वारा 

जियो प्लेटफार्म और रिलायंस रिटेल के शेयर बेचने को इस बढोतरी का अहम कारण माना जा रहा है

 .बता दें कि देश की 83 पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू) की सारी मार्केट केपीटलाइजेशन 15.16 लाख करोड़ रूपए है.

जबकि, मुकेश अंबानी की केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की मार्केट केपिटलाइजेशन 15.30 लाख करोड़ रूपए है. इसमें 

अंबानी की बाकी कंपनिये के आंकड़ें नहीं है. इस साल की शुरुआत में देश की सभी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की मार्केट

 कैपिटलाइजेशन रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से दो गुना थी. साल की शुरुआत में देश की सभी पब्लिक सेक्टर कंपनियों

 का मार्केट कैपिटलाइजेशन 19.3 लाख करोड़ रूपए था, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की मार्केट कैपिटलाइजेशन 9.6 लाख

 करोड़ रूपए था.

सूत्रों ने बताया कि पिछले 6 महीनों में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इक्विटी कैपिटल से 33 बिलियन डॉलर की धन

 राशि जुटाई है. इसके अलावा पिछले छह महीनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने निवेशकों की धनराशि को भी

 दोगुने से भी अधिक कर दिया है. ब्लूमबर्ग डाटा के अनुसार मंगलवार तक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की मार्केट 

कैपिटलाइजेशन 207.88 बिलियन डॉलर है जो भारत में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का 10 फ़ीसदी है. भारत

 दुनिया का 10वां सबसे बड़ी इक्विटी मार्केट है, जिसका मार्केट वैल्यूएशन लगभग 2.11 ट्रिलियन डॉलर है.

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार रिलायंस को कई चीजों के फायदा मिल रहा है, जिसमें कई सेक्टर में प्रभावी

 और बढ़ती उपस्थिति, सभी बेंचमार्क सूचकांकों में शानदार प्रदर्शन भी अहम कारण हैं. चौंकाने वाले ये हैं कि सरकार की

 सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.79 लाख करोड़ रूपए है, जो

 रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैपिटलाइजेशन 15.30 लाख करोड़ रूपए से बेहद कम है. जबकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटे

पूंजीकरण 9.35 लाख करोड़ रुपये है.

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर प्राइस में लगातार होती बढ़ोतरी ने मुकेश अंबानी को दुनिया का छठा सबसे

 अमीर इंसान बना दिया है. मुकेश अंबानी के पास 88.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. जून 2020 के अंत तक प्रमोटर ग्रुप

 के पास कंपनी के 50.37 फ़ीसदी शेयर थे. इससे पहले 2007 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की मार्केट कैपिटलाइजेशन

महीनों में 50 बिलियन डॉलर से बढ़कर 100 बिलियन डॉलर हो गई थी. इसका मतलब है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने 

मिलकर पूंजीपतियों की कमाई बढ़ाने में मदद की है.@Nayak1

The capitalists occupy the country

"All government companies together do not equal Mukesh Ambani's empire"

                     

It can be said with full claim that the Brahmins and capitalists have been completely captured in the country. Even in the time of crisis, the increase in the earnings of the capitalists is a testimony to this fact. Because, on the one hand, the country has been on the verge of ruin and on the other hand the capitalists' earnings are increasing. According to a report, a handful of people in the country have more than half of the country's wealth. Even more surprising is that the government, claiming 'sabka saath, sabka vikas', is not only enacting laws for the earnings of the poor, the capitalists in the name of farmers, but also exempt from every tax by promoting their work. Is also doing Another winning evidence of this is that during the lockdown, Mukesh Ambani and Gautam Adani have seen a record increase in earnings and the condition of government companies has deteriorated.

Just a day before, the matter of increase in Gautam Adani's earnings by 12 times in just one year was revealed. It was not even a day to this news that now Mukesh Ambani's Reliance Industries Limited has started touching new positions every day. In the lockdown, where crores of poor, laborers became unemployed, crores of poor, laborers were hit by starvation, thousands of people died due to starvation. Not only this, when the economy went down due to the collapse of the economy, Reliance Industries Limited has set another new record. 

This can be gauged from the fact that the assets of all the government companies of the country are much less than Reliance Industries Limited. The market valuation of Mukesh Ambani's Reliance Industries Ltd. is more than the total capital of all the government companies of the country. According to the report, since January 2020, shares of Reliance Industries Ltd., the most valuable company in the country, have gone up by 54.6 percent. Mukesh Ambani's sale of shares of Jio Platform and Reliance Retail to big companies like Google, Facebook and Silverlake is being considered as the main reason for this increase.

Explain that the entire market capitalization of 83 Public Sector Undertaking (PSU) of the country is Rs 15.16 lakh crore. However, the market capitalization of Mukesh Ambani's only Reliance Industries Ltd. is Rs 15.30 lakh crore. There is no data of the rest of Ambani's companies in this. Earlier this year, the market capitalization of all public sector undertakings in the country was twice that of Reliance Industries Limited. At the beginning of the year, the market capitalization of all public sector companies in the country was Rs 19.3 lakh crore, while the market capitalization of Reliance Industries Limited was Rs 9.6 lakh crore.

Sources said that in the last 6 months itself, Reliance Industries Limited has raised $ 33 billion from Equity Capital. Apart from this, in the last six months, Reliance Industries Limited has more than doubled the amount of its investors. According to Bloomberg data, as of Tuesday, the market capitalization of Reliance Industries Ltd. is $ 207.88 billion, which is 10% of the companies listed on the stock exchange in India. India is the 10th largest equity market in the world, with a market valuation of about $ 2.11 trillion.

According to Kotak Institutional Equities, Reliance is benefiting from many things, including an effective and growing presence in many sectors, and the outstanding performance across all benchmark indices. Shockingly, the market capitalization of the state's largest public sector undertaking State Bank of India is Rs 1.79 lakh crore, which is much lower than the market capitalization of Reliance Industries at Rs 15.30 lakh crore. Whereas, Tata group's IT company TCS is second only to Reliance Industries Ltd. in terms of market capitalization. The market capitalization of the company is Rs 9.35 lakh crore.

Let us know that the continuous increase in the share price of Reliance Industries Ltd. has made Mukesh Ambani the sixth richest person in the world. Mukesh Ambani has assets of $ 88.4 billion. By the end of June 2020, the promoter group had 50.37% shares of the company. Earlier in 2007, the market capitalization of Reliance Industries Limited increased from $ 50 billion to $ 100 billion in 6 months. This means that both the Congress and the BJP together have helped increase the earnings of the capitalists. @ Nayak1

Thank you Google

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top